हर ब्लॉगर चाहता है कि उसका ब्लॉग WordPress जैसे प्लेटफार्म पर हो जहा वो आजादी के साथ सभी फीचर का इस्तेमाल कर सके, अगर आपको भी जानना है WordPress Par Website Kaise Banaye. तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको Website बनाने का पूरा Process बताने जा रहे है।
क्योकि इस Platform की मदद से Website बनाने का काम बहुत ही आसान हो जाता है. यदि आपको E-Commerce Website बनानी है तो यहां बहुत ही आसानी के साथ बना सकते है. इसके लिए कोडिंग आना अनिवार्य नही है कहने का मतलब बिना Coding के भी वेबसाइट बना सकते है।
बता दे कि इस समय इंटरनेट पर सबसे अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस की मदद से कंट्रोल किया जाता है और ये प्लेटफार्म अभी में ज्यादा पॉपुलर भी है. क्योकि जितने भी बड़े ब्लॉगर है वो WordPress इस्तेमाल करते है WordPress, blogger की तुलना में आसान होता है. जो लोगो को पसंद आता है।
यदि आपको ब्लॉगर पर Blog/website Kaise banaye जानना है तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ लें, क्योकि इस आर्टिकल हम वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने का तरीका बताने जा रहे है. जिसके लिए आपके पास पहले से एक Domain और Hosting होना अनिवार्य है. तब जाकर इस पर साइट बना सकते हैं।
यदि आपने अभी तक Domain Name और Hosting Buy नही किया है तो नीचे हम कुछ बेस्ट होस्टिंग कंपनी के नाम बता रहे है जहाँ से डोमेन, होस्टिंग अच्छी कीमत पर खरीद सकते है. अगर हम अपनी बात करे तो हमने Domain, Godaddy से तथा Hosting, Digital Ocean से खरीदा है।
- Digital Ocean
- Bluehost
- Hostgator
- Godaddy
- Resellerclub
WordPress क्या है?
WordPress एक CMS है. जिसका Full Form “Content Management System” होता है. इसकी मदद से आप बिना किसी टेक्निकल जानकारी के वेबसाइट मैनेज कर सकते है. कहने का मतलब इसके इंटरफ़ेस में बदलाव कर सकते है. जैसे Theme बदलना, Text Add करना, Image Add करना, Video एम्बेड करना आदि।
सीएमएस की सहायता से किसी भी वेबसाइट की डिज़ाइन को आसानी से बदल सकते है. क्योकि ये सॉफ्टवेयर ऐसे लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें HTML, JavaScript की बेसिक जानकारी भी नही होती है. शायद इसलिए इसके पॉपुलर होने का कारण भी यही है।
जाहिर सी बात अगर ये software यूजर के लिए सिंपल है तो उन लोगों के लिए भी आसान है जो वेबसाइट पर अटैक करते है. क्योकि इसमे सेक्युरिटी के इतने विकल्प नही मिलते है जिसके लिए कई कंपनियां वेबसाइट की सुरक्षा करने लिए Paid Plugin प्रयोग करने की पेशकश करती है. खैर इन सब बातों को हम आगे जानेंगे।
WordPress Website बनाने की लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
वर्डप्रेस पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए निम्न चीजो की जरूरत पड़ेगी।
- Domain Name (Like – Hindifreetech.In – Domain कैसे ख़रीदे)
- Email Id (E-mail ID कैसे बनाये)
- Web Hosting (Hosting कैसे खरीदे)
- Cpanel Access
WordPress Website कैसे बनाये
दोस्तो WordPress Par Website बनाने के दो तरीके है. पहला है Free में, और दूसरा है Self Hosted यदि आपका रुझान Free की तरफ जाता है तो इसका मतलब ये है कि आप Blogging को लेकर सीरियस नही है. अगर सच मे सीरियस है तो self hosted Blog बनाना बेहतर रहेगा। तो चलिए जानते हैं WordPress पर Website बनाने का तरीका!
Step No.1
सबसे पहले आपको Cpanel में Log in करना है। Cpanel में LogIn करने के लिए अपने Domain name के बाद Cpanel लिखे और सर्च करे।
जैसे – Yourdomain.com/Cpanel
ध्यान रहे! ये Cpanel आपको अपनी Domain पर Hosting लेने के बाद ही मिलता है। जहाँ आपको लॉगिन करने के लिए Username और Password ईमेल करके बताया जाता है।
Step No.2
अब Search Box में WordPress Type करे या नीचे की तरफ जाए और Software App Installer में दिखाई दे रहे WordPress पर Click करे फिर Install पर टैप करे।
Step No.3
अब इस पेज में आपको सभी Details सही सही भरनी है। इसे थोड़ा ध्यान से देखें नही एक गलती मेहनत को बढ़ा सकती है।
Software Setup
Choose Version – किस वर्जन का WordPress इस्तेमाल करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे. वैसे इस समय 5.2.4 लेटेस्ट चल रहा है इसे ही Choose करे।
Choose Installation URL
Choose Protocol – यदि आपके Hosting Plan में Free SSL Certificate दिया गया है तो https:// सेलेक्ट करे अगर नही तो http:// सेलेक्ट करे।
Domain – जिस domain पर WordPress Install करना है उसे यहाँ भरे जैसे – hindifreetech.in
In Directory – इसे खाली छोड़ दे यहां कुछ ना करें।
Site Setting
Site Name – अपने साइट या Blog का नाम लिखे।
Site Description – अपने Site या Blog के बारे में लिखें, आप बाद में बदल भी सकते है।
Enable Multisite – इसे टिक ना करें।
Admin Account
Admin Username – कोई एक Username चुनें जिसे लोग आसानी से Guess ना कर सके।
Admin Password – यहां Default में एक Password Generate कर सकते है या फिर अपने मुताबिक एक Strong Password बना ले।
Admin Email – अपनी Gmail की Id डाले।
Select Language – यहां English ही रहने दे।
Enable Loginizer – Brute Force से site बचाने के लिए इसे टिक करे।
Classic Editor – नए WordPress में Gutenberg Editor दिया गया है जिसे इस्तेमाल करने में आपको परेशानी आ सकती है इसलिए Classic Editor को Enable कर ले।
Advance Option – यहाँ किसी प्रकार की सेटिंग ना करे जो Default है उसे रहने दें।
अब Install Button पर Click करके install कर ले।
कुछ मिनट के बाद आपको नीचे स्क्रीनशॉट की भांति एक मैसेज मिलेगा जहां WordPress Login URL दिया जाता है या फिर आप अपने Domain के बाद wp-admin लिखकर WordPress को Login कर सकते है।
Ex – hindifreetech.in/wp-admin
Tips
दोस्तों हमें उम्मीद है अब आपको WordPress par website kaise banaye या फिर कैसे बनाते है इसकी जानकारी मिल गयी होगी यदि आपको यहाँ किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पुछ सकते है. इसके अलावा यदि आपको कोडिंग नहीं करना है या फिर आप डिजिटल ओशन पर आसानी से वेबसाइट बनाने के इच्छुक है तो नीचे कमेन्ट करिए मै उस पर एक आर्टिकल अलग से लिख दूंगा जहा आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और आपका वेबसाईट सिर्फ 10 मिनट मे लाइव हो जाएगा।
Hlo sir mujhe apse baat karni ha i am waiting for positive responce e mail
Good post, nice, super bro, keep it up,
My name Rakesh kumar up in india photo upload karana hai
aap ise padhiye – Google Par Photo Kaise Upload Kare? Upload Image On Google
I love you like Kay my name Rakesh hai 7267840525
Nice
Nice sir
Muzhe Apni School ki website banwani hai sir
nadeem ji aap website bana sakte hai yaa fir article me ek number diya gya hai us par call karke bhi aap website banawa sakte hai.
kaha par hai article me mhi hai dipumandal9318@gmail.com par send kar kar dijiye apna number mujhe bhi banwani hai pls
agar kisi ko bhi apni websites,logo, banwani hai toh ap log mujhe contact kar sakte hai
I want to create digital otion please send me article to my mail kksjaipur@gmail.com
i dont want coding please give me blog on easy website making