Tron क्या है ट्रोन कैसे काम करता है – Tron Coin (TRX) In Hindi

Tron coin In Hindi – ट्रोन क्या है इसका इस्तेमाल क्या है ट्रोन को कैसे खरीदे ट्रोन में इन्वेस्टमेंट कैसे करे? अगर आपके मन मे भी कुछ इस तरह के सवाल चल रहे है तो आज के आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है तो चलिए आपको बताते है ट्रोन आखिर है क्या चीज और क्यों लोग इसमें अपने पैसे इन्वेस्ट कर रहे है और इससे उनको क्या फायदा होता है। तो हम आपको बस इतना ही बताना चाहेंगे कि ये एक डिजिटल कॉइन है जो Bitcoin की तरह ही है यदि आप Bitcoin को जानते है तो इसे भी अच्छे से समझ गए होंगे।

हालांकि हो सकता है कुछ लोगो को Bitcoin के बारे में भी जानकारी ना हो इसलिए हम आपको बता दे कि ये भी एक Digital Coin ही है जिसे ना तो छुआ जा सकता नाही छुपाया जा सकता है बल्कि इसे आप डिजिटल वॉलेट में स्टोर करके रख सकते है ठीक उसी प्रकार Tron Coin भी है लेकिन Tron का बिज़नेस मॉडल बिटकॉइन से बहुत ही अलग है इसमें जुड़ने से आपको कई तरह के फायदे मिलते है जिसकी बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे लेकिन इससे पहले आईये जानते है इसकी कीमत कितनी है और आगे चलकर कहा तक जा सकती है।

आज से लगभग 12 साल पहले जब बिटकॉइन को लांच किया गया था तो उस समय इसकी कीमत 0 रुपये थी जी हां 0 रुपये मगर आज के समय मे इसकी कीमत 45 लाख भारतीय रुपये तक पहुंच चुकी यानी 1 बिटकॉइन की किमत आज के समय मे 45 लाख रुपये है शुरू में Bitcoin को खरीदा नही जा सकता था सिर्फ इसकी माइनिंग चलती थी और उस समय बहोत से लोगो ने माइन भी किया था। और हज़ारो Bitcoin भी रखा था यानी के समय मे यदि 1000 बिटकॉइन को 12 लाख रुपये से गुणा करे तो 4 अरब 50 करोड़ रुपये हो जाएंगे हालांकि इसकी कीमत घटती बढ़ती है।

ये हो गयी Bitcoin की बात चलिए अब Tron Coin के बारे में बात करते है।

What Is Tron Coin In Hindi – ट्रोन क्या है कैसे काम करता है।

what is tron coin hindi

ट्रोन भी एक Digital Coin ही है. जब मै आर्टिकल लिख रहा था उस समय इसकी कीमत 2 रुपये थी, आज 9 रुपये है. जिससे लोग यहां कम पैसे लगाकर 400 से 500 ट्रोन खरीद रहे है इसके बाद इसे इन्वेस्ट करते जा रहे है ताकि जब भविष्य में इसकी कीमत बढ़े तो लोग इससे अपने पैसो की जरूरत को पूरी कर सके अगर आप भी इसमें जॉइन होना चाहते है तो आपको किसी एक रेफरल की जरूरत पड़ेगी क्योकि बिना किसी रेफरल के आप इसे जॉइन ही नही कर सकते। चलिए अब आपको Tron खरीदने से क्या फायदा होगा उसके बारे में बताते है।

देखिए यदि आप आज जॉइन होने के लिए 550 ट्रोन खरीदते है तो ये आपको 2750 भारतीय रुपये में पड़ेगा क्योंकि एक Tron की कीमत 5 रुपये है और यही अगर इसकी कीमत 7 रुपये भी पहुंच गई तो 550 x 7 = 3850 रुपये हो जाएंगे इसलिए आप यहां जितनी जल्दी जॉइन करते है उसमें आपका ही फायदा है क्योंकि हो सकता है आने वाले समय मे इसकी कीमत 100 या 200 रुपये भी पहुंच गई तो 550 x 200=1,10,000 रुपये हो जाएंगे। अगर आप यहां जॉइन होना चाहते है तो इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल मे दे रहे है जिसका नाम shine Lpo है इसे पढे।

Tron Join करने में क्या फायदा है।

जाहिर सी बात है अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि ट्रोन को Join करने से क्या फायदा है और यदि हम दूसरों को जॉइन कराते है इसका लाभ आपको कैसे प्राप्त होगा। तो चलिए हम आपको इसका सीधा सा जवाब दे देते है, आपने Network Marketing का नाम तो सुना ही होगा जी हां जिसमे लोग एक दूसरे को जोड़ते चले जाते है। तो उनका कुछ प्रतिशत उन्हें भी मिलता है ठीक उसी प्रकार ट्रोन भी है लेकिन इसका प्लान Network Marketing थोड़ा अलग भी है। क्योंकि यहा आपको कोई भी प्रोडक्ट नहीं बेचना है।

तो चलिए जानते है ये Work कैसे करता है क्योंकि मैंने भी कई तरह के वीडियो देखें मगर समझ मे नही आया इसलिए मैं खुद ही यहां जॉइन हो गया हूं। ताकि इसके प्लान को प्रैक्टिकल करके समझ सकू तो चलिए इसके बारे में जानते है।

ये एक Cyber chain के रूप में काम करता है जिसे आप चैन सिस्टम भी कह सकते है एक के बाद एक कि ओर। यानी जब आप इसमें जॉइन हो जाते हो तो आप जब दूसरे बंदे को जॉइन करोगे तो आपको 150 Tron मिलेंगे और जब आपका बंदा अपने नीचे किसी और को जोड़ेगा तो आपको फिर से 150 ट्रोन मिलेगा। इसके बाद जो अभी अभी जुड़ा है वो किसी और को अपने नीचे जोड़ेगा तो आपको 60 Tron मिलेगा।

यानी ये 3 लोगो तक तो 150 ट्रोन देगा लेकिन उसके बाद वो 3 किसी और को करेंगे तो आपको 60 Tron एक लोगों से मिलेगा लेकिन प्लान में ट्विस्ट तो यही से शुरू होता है। क्योकि एक बंदा अपने नीचे तीन लोगों को जोड़ सकता है और वो तीन जब किसी और को जोड़ेंगे तो आपका फायदा है।

इसके बाद जब आपके नीचे 3 लोग जुड़ेंगे तो आपको 600 ट्रोन मिल जाएंगे जिसे आप चाहे तो बेच के पैसे निकाल सकते है या फिर इसके Speed प्लान मे एंट्री कर सकते है इसके बाद आता है बूस्टर प्लान जिसमे आप 700 trx से id अपग्रेड करते है तो पूरे इंडिया मे जो कोई भी नई id लगेगी वो एक बाइ एक करके जीतने भी लोग बूस्टर मे है उनके नीचे गिरती चली जाएगी यानि यहा से आपका नॉन वर्किंग income आना चालू हो जाता है इसे और अच्छे से समझने के लिए shine Lpo के उपर दिए गए आर्टिकल को पढे और उसमे जो पीडीएफ़ है उसे डाउनलोड करके इसका प्लान देखे।

और यदि आप interested है इस प्लान मे तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरे जल्द ही हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी और आपको प्लान के बारे मे पूरी डिटेल्स मे बताएगी – Join us या तो इस प्लान मे जुडने के लिए इस छोटी सी विडिओ को देखे इसमे id कैसे बनाते है और id को activate कैसे करते है।

Shine LPO Registration यहा क्लिक करके ID बनाए!

How To Buy Tron Coin (TRX) In Hindi

Tron Coin को Buy करने के लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए पहला है Coin switch Kuber तथा दूसरा Wazirx उसके बाद आप यहां आसानी से Coin Buy कर सकते है। इसलिए सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके इसे Download कर लीजिए। यदि आप किसी के लिंक से Coin switch Download करते है तो आपको 50 रुपये फ्री में मिल जाएंगे। चलिए अब स्टेप By स्टेप आपको समझाते है।

Step 1

सबसे पहले WazirX हों जाने के बाद इसे अपने Mobile Number से Register कर लीजिए।

Step 2

अब Profile में जाकर अपने User Verification में जाये और KYC को Complete कर लीजिए।

Step 3

इसके बाद अपना Bank Details जैसे Ac नंबर IFSC Code इत्यादि डाले।

Step 4

अब Home पर आ जाये इसके बाद Deposit INR पर क्लिक करके जितने रुपये डालना चाहे डाले। और Deposit कर ले।

Step 5

Deposit करने के बाद Tron Coin के ऊपर क्लिक करके अपने अनुसार ट्रोन को Buy कर लीजिए।

Tips

I Hope की Tron Coin In Hindi क्या है इसे Buy कैसे करे इन सब की जानकारी आज आपको मिल गयी होगी हमे उम्मीद है आपको Tron In Hindi जानकारी पसंद आई होगी अगर आयी है तो इसे अपने दोस्तों के शेयर करना ना भूले।

Read More

Hello My Name Is Manish And We Are Share Information Related to Technology & Internet Safety Tips. For Latest Update Follow us on Twitter, Facebook And Instagram. Thank You !

8 COMMENTS

  1. Tron me apna I’d banaane ke baad matlab tron me join hone ke baad agar me kisi ko apne niche join nahi kar pata hu to kya mera income hoga ya nahi agar hoga to kaise please details me bataiye.

  2. For more info about tron plzz contact me on 75008 92520
    I’ll help out completely by my experience those who want to increase your income they can contact me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here