Among Us Game क्या है Download कैसे करे

Among Us Game – दोस्तों आप अगर game खेलने के दीवाने है तो अपने among us game के बारे में जरूर सुना होगा। इन दिनों ये game काफी चर्चा में बना हुआ है। लोग इस game को खेलना बहुत पसंद कर रहे है। among us 2018 में बनाया गया जो कि एक social deduction game है। इस game को inner sloth ने बनाया है। इस game को आप ios और android दोनो में खेल सकते है। इस game को 2021 में PlayStation के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। इस game में 4 से 10 players एक साथ खेल सकते है।

लेकिन इस Game को Download करने के लिए आपको कुछ charges देने होते है। पिछले साल की तरह इस साल भी epic games एक mega sale event में कुछ popular paid games को free में प्रदान कर रहे  है। पिछली बार भी epic game store ने एक बहुत ही popular game को free में उपलब्ध कराया था जिसका नाम है NBA2K21। उसी तरह इस साल भी epic game store कुछ popular game free को download करने का मौका देगी। आप epic game store से among us game को free में download कर सकते है।

तो दोस्तो इस post में हम आपको detail में बताएंगे कि आप इस game को epic store से कैसे free में download कर सकते है। साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे कि among us कैसा game है। इसको कैसे खेला जाता है। among us game इतना popular क्यों है। साथ ही साथ epic game store के बारे में भी आपको जानकारी देंगे। तो ये सभी चीज़े जानने के लिए आप इस post को पूरा पढ़े।

Among Us कैसा Game है?

among us game kya hai

Among us game की बात करे, तो यह एक बहुत ही popular game है। pubg के ban होने के बाद यह game बहुत ही चर्चा में आया है और लोग इसे बहुत ही चाह से खेलना पसंद कर रहे है। ये एक multiplayer game है। जिसमे आपको 4 से 10 player को एक साथ खेलना का मौका मिल जाता है। कम से कम इस गेम को खेलने के लिए 3 members का होना बहुत ही जरूरी है। ये एक mission type game है। इस game में आपको कुछ missions दिए जाते है जो आपको complete करने होते है। इसके opposite इस mission को complete होने से रोकने के लिए भी इसमे players होते है, जो आपके mission को complete नही होने देना चाहते।

साफ सी बात है आप अपना mission complete करोगे तो आप winner वरना हार जाओगे। इस game की एक खास बात ये लगी कि इसमे emergency meeting बुलाई जाती है जहाँ पहचान की जाती है कि गद्दार कौन है। इसको हम imposter के नाम से जानते है। और जैसे ही उसका पता चलता है उसे उठा कर space से बाहर फेंक दिया जाता है। यह game एक space craft पे ऊपर based है। जहाँ हमे कुछ crew member मिल जाते है। इस game को आप online या local server पर भी खेल सकते है। इसके लिए आपको internet की जरूरत होती है। इस game में एक imposter होता है, जिसका काम होता है एक एक कर crew member को मारना।

देखा जाए तो यह एक mind game है। इसके graphics भी काफी अच्छे है और इस गेम को खेलने के बाद आपको बहुत ही मज़ा आने वाला है। आप इस game को pc, Xbox PlayStation, mobile, tab सभी पर खेल सकते है। आपको बता दू की among us game का कुछ दिन पहले ही update आया है। इस update में बहुत से नए बदलाव किए गए है। इस game में आपको अब array feature मिल जाता है। नए colors देखने को मिलेंगे और meeting style को भी update किया गया है और भी बहुत से update आपको देखने को मिलेंगे।

Among us Game को Epic Store से Free में कैसे Download करे।

Among us game को epic game store से download करना बहुत ही आसान है। बस आपको कुछ steps को follow करना होगा और आप बहुत ही आसानी से इसे download कर सकते है।

तो दोस्तो सबसे पहले आपको epic play store को open कर लेना है। यहां पर आपको सबसे ऊपर की तरफ आपको among us available for free on the platform का option मिल जाएगा।

आप इस पर click करके इसे free में download कर सकते है। epic game store पर इसका price 119 रुपये है और steam पर 199 रुपये में मिलता है। epic game store ने 20 may से अपनी mega sale चालू कर दी है। यह sale 17 June तक रहेगी। आने वाले समय मे ये और भी popular paid games को यहां free में उपलब्ध करवा सकते है। epic game store पर आपको और भी बहुत से games मिल जायेंगे लेकिन जब ये अपना mega sale offer लाते है तब यहां आपको popular paid games free में download करने का option मिल जाता है। अगर आपने भी अभी तक इस game को download नही किया है तो sale खत्म होने के पहले download कर ले।

अंत मे

आज के समय मे games बहुत ज्यादा popular हो रहे है जिसका सबसे बड़ा कारण है mobile phones जो कि gaming console और computer के मुकाबले काफी सस्ता है और इसमे सभी games आसानी से खेली जा सकती है जो भी play store पर उपलब्ध है।

ऐसा ही एक game among us है जो कि gaming world में काफी popular है और इसको लाखो लोग रोज़ खेलते है। लेकिन यह paid है। और अगर आप इसको खेलना चाहते है तो आपको इसके लिए payment करनी होगी। लेकिन अभी आपको यह game epic store पर offer में free download करने को मिल रहा है।, तो अगर आप इसको खेलना चाहते है तो आप 17 June 2021 तक  free में download कर सकते है। तो जल्दी करे।

दोस्तो अगर आपको यह जानकारी पसन्द आयी हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ share करे ताकि उनको भी ये game खेलना पसंद हो तो free में Download कर सके।

Join Our Telegram Group

Mr. Samir HFT के Co-Author & Founder है इन्हे हमेशा से नयी चीजे सिखना और उसे लोगो के साथ शेयर करना पसंद है. अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here