Video Download Karne Wala Apps Free Install Kare

दोस्तो, क्या आपको video download karne wala apps चाहिए. अगर हां तो आज के आर्टिकल में हम आपको Bollywood Video ke gaane aur film download करने वाला Best Apps बताने जा रहा हूं. जिसकी Help से आप भी मनपसंद वीडियो डाउनलोड कर सकते है. लेकिन ध्यान दे! App इस्तेमाल करने से पहले आपको ये बात जरूर जान लेनी चाहिए. कि कौन सा Video, Song Ya Film Download Karne ka Apps आपका काम आसान बनाएगा. क्योंकि आज के दौर में Play Store पर बहुत सी वीडियो डाउनलोड करने वाले एप्स मौजूद है.

video download karne wala apps

लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज मै आपकी सभी दुविधाओं को दूर करने जा रहा हूं और कुल मिलाकर 5 बेहतरीन Video Download Karne Wala Apps बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से किसी भी Video Formats वाले File को डाउनलोड किया जा सकता है.
Video Formats से मेरा मतलब है कि आप किसी भी वीडियो के Mp3, Mp4, Avi, सभी को एक ही Platform से डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप Hollywood या Bollywood Movie भी डाउनलोड करना चाहते है या hindi gana video chahiye, hindi gana video bhakti, hindi naya gana video चाहिये तो वो भी कर सकते है साथ ही YouTube पर पसंद वीडियो भी डाउनलोड की जा सकती है. तो चलिए बाते बहुत हो गई.

Video Download Karne Wala Apps [वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स]

Snaptube

SnapTube मेरा पसंदीदा App है क्योंकि यहां वीडियो को डाउनलोड करना काफी आसान है. चाहे वो WhatsApp Status Video, Facebook, Instagram, या Musical.ly का वीडियो हो सभी को Download किया जा सकता है. बस आपको उस वीडियो की Link Copy करनी है. उसके बाद SnapTube Automatic Link को डिटेक्ट कर लेगा यदि आप वीडियो 3gp, MP4, MP3 फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है। तो वो भी कर सकते है Songs को Download करने के अलावा यहां से Film भी डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि ये Third Party App है. इसलिए ये आपको Play Store पर नहीं मिलेगा. यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है. तो नीचे दीए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

YouTube Go

YouTube Go इस समय Top पर है. क्योंकि Play Store पर इसे अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. ये App सिर्फ 8.2 MB का है जिसे 4.3 की रेटिंग मिली है. एप्प की मदद से Bollywood latest Songs, Movies, TV shows, Web Series के अलावा सभी प्रकार के Video को सीधे SD card में डाउनलोड किया जा सकता है. और जब चाहे तब देखा जा सकता है भले ही आपके पास Internet Connection हो या ना हो, इसे इस्तेमाल करने की खास बात ये है कि इससे आपका फोन हैंग भी नहीं होगा और डाउनलोड किए गए वीडियो को दोस्तों के साथ Instantly Share भी कर सकते है. वो भी Super Fast Speed के साथ, डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

VMate – Your Best Video Download Apps

4.2 Rating के अलावा VMate App को अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड मिल चुके है। YouTube Go की लोकप्रियता इस एप्प के आगे कम है. क्योंकि इस एप्प में Video Download करने अलावा Video को एडिट भी किया जा सकता है. यहां एडिटिंग के लिए Filters, Music Library का कलेक्शन भी दिया गया है. बात करे इसमें किस तरह की वीडियो डाउनलोड की जा सकती है. तो यहां सभी Social Media Platforms के वीडियो डाउनलोड किए जा सकते है. अगर आप Gana या Trending Videos Download करना चाहते है तो VMate App आपकी अच्छी खासी सहायता कर सकता है.

VidMate

video download karne wala apps

VidMate भी SnapTube की तरह ही Third Party App है ये भी Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसके सर्विस की बात करे तो ये भी No.1 Video Downloader App की लिस्ट में आता है. इसमें Online Video Streaming के अलावा Film, Movies Songs, पुराने जमाने के गाने यहां तक की YouTube पर मौजूद सभी तरह की वीडियो को Download कर सकते है. बस यहां पर सर्च बॉक्स में विडियो लिंक Paste कर देना है. उसके बाद बाद जिस रूप में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है. कर ले. अधिक जानने के लिए नीचे दी गई स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखिए. यहां पर मै जीरो फिल्म का ट्रेलर डाउनलोड कर रहा हूं.

All Video Downloader

यदि आपको Fast Downloading App की तलाश है. तो ये एप्प आपके लिए ही है. क्योंकि इसकी Help से MP3, M4A, MP4, M4V, MOV, AVI, WMV, DOC, XLS, PDF, TXT यानी की सभी प्रकार के Formats की वीडियो डाउनलोड कर सकते है. वो भी Fast Speed के साथ इसके अलावा एप्प में Download किए गए Files को Pasword से Protect भी कर सकते है.

यहां HD Quality की वीडियो ऑनलाइन देखने के अलावा किसी भी Video Clip को डाउनलोड किया जा सकता है. जिसके लिए एप्प के अंदर वीडियो या site की लिंक पेस्ट करनी है उसके बाद जिस क्वालिटी में Video Download करना चाहते है कर सकते है यदि आपके Android Mobile में 2G, 3G या 4G Network Speed है तो भी ये एप्प इन नेटवर्क पर भी अच्छा काम करता है All Video Downloader App को Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है.

Tips

दोस्तों, ये रहा Video Download karne Wala Apps अगर आपको gana, Movie या किसी भी प्रकार की वीडियो Download का करने में परेशानी आती है तो आप हमसे पूछ सकते है साथ ही ये Video Download karne Wala Apps अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले! अगली बार हम फिर मिलेंगे एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए Thanks For Reading !

क्या आपने ये पढ़ा !

Mr. Samir HFT के Co-Author & Founder है इन्हे हमेशा से नयी चीजे सिखना और उसे लोगो के साथ शेयर करना पसंद है. अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

3 COMMENTS

  1. Sab details me bataya Tank you sir… Kya aap Instagram or Facebook ka bi bata sakte o …Advance me tanks Waiting for reply sir

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here