दोस्तो, क्या आपको video download karne wala apps चाहिए. अगर हां तो आज के आर्टिकल में हम आपको Bollywood Video ke gaane aur film download करने वाला Best Apps बताने जा रहा हूं. जिसकी Help से आप भी मनपसंद वीडियो डाउनलोड कर सकते है. लेकिन ध्यान दे! App इस्तेमाल करने से पहले आपको ये बात जरूर जान लेनी चाहिए. कि कौन सा Video, Song Ya Film Download Karne ka Apps आपका काम आसान बनाएगा. क्योंकि आज के दौर में Play Store पर बहुत सी वीडियो डाउनलोड करने वाले एप्स मौजूद है.
Video Download Karne Wala Apps [वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्स]
Snaptube
YouTube Go
YouTube Go इस समय Top पर है. क्योंकि Play Store पर इसे अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. ये App सिर्फ 8.2 MB का है जिसे 4.3 की रेटिंग मिली है. एप्प की मदद से Bollywood latest Songs, Movies, TV shows, Web Series के अलावा सभी प्रकार के Video को सीधे SD card में डाउनलोड किया जा सकता है. और जब चाहे तब देखा जा सकता है भले ही आपके पास Internet Connection हो या ना हो, इसे इस्तेमाल करने की खास बात ये है कि इससे आपका फोन हैंग भी नहीं होगा और डाउनलोड किए गए वीडियो को दोस्तों के साथ Instantly Share भी कर सकते है. वो भी Super Fast Speed के साथ, डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
VMate – Your Best Video Download Apps
VidMate
VidMate भी SnapTube की तरह ही Third Party App है ये भी Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसके सर्विस की बात करे तो ये भी No.1 Video Downloader App की लिस्ट में आता है. इसमें Online Video Streaming के अलावा Film, Movies Songs, पुराने जमाने के गाने यहां तक की YouTube पर मौजूद सभी तरह की वीडियो को Download कर सकते है. बस यहां पर सर्च बॉक्स में विडियो लिंक Paste कर देना है. उसके बाद बाद जिस रूप में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है. कर ले. अधिक जानने के लिए नीचे दी गई स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखिए. यहां पर मै जीरो फिल्म का ट्रेलर डाउनलोड कर रहा हूं.
All Video Downloader
यदि आपको Fast Downloading App की तलाश है. तो ये एप्प आपके लिए ही है. क्योंकि इसकी Help से MP3, M4A, MP4, M4V, MOV, AVI, WMV, DOC, XLS, PDF, TXT यानी की सभी प्रकार के Formats की वीडियो डाउनलोड कर सकते है. वो भी Fast Speed के साथ इसके अलावा एप्प में Download किए गए Files को Pasword से Protect भी कर सकते है.
यहां HD Quality की वीडियो ऑनलाइन देखने के अलावा किसी भी Video Clip को डाउनलोड किया जा सकता है. जिसके लिए एप्प के अंदर वीडियो या site की लिंक पेस्ट करनी है उसके बाद जिस क्वालिटी में Video Download करना चाहते है कर सकते है यदि आपके Android Mobile में 2G, 3G या 4G Network Speed है तो भी ये एप्प इन नेटवर्क पर भी अच्छा काम करता है All Video Downloader App को Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है.
Tips
दोस्तों, ये रहा Video Download karne Wala Apps अगर आपको gana, Movie या किसी भी प्रकार की वीडियो Download का करने में परेशानी आती है तो आप हमसे पूछ सकते है साथ ही ये Video Download karne Wala Apps अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले! अगली बार हम फिर मिलेंगे एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए Thanks For Reading !
- Video Banane Wala Apps Free Download |
- Video Making AppAndroid App Kaise Banaye | क्या मै भी Android App बना सकता हूं?
- Top 5 Photo Banane Wala App Download Kare Mobile Ke Liye
- अपना WhatsApp Sticker कैसे बनाए मिनटों में Full Guide in hindi
snaptube aur youtube go best video downloader hai.
very nice post….thanks
Sab details me bataya Tank you sir… Kya aap Instagram or Facebook ka bi bata sakte o …Advance me tanks Waiting for reply sir