Video बनाने वाला Apps Free Download करे यहा से

दोस्तो, क्या आप Android Phone या Mobile के लिए Video Banane Wala apps download करना चाहते हैं? यदि हा तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। क्योंकि आज मै आपको android में Video बनाने के लिए प्रयोग होने वाले बेहतरीन Apps के बारे में बताने जा रहा हूं। मुझे विश्वास है आप Video Banane Wala Apps की मदद से अच्छी और असाधारण वीडियो बनाने में कामयाब होंगे। क्योंकि मै भी अपनी YouTube Video बनाने में इन्हीं वीडियो एडिटर की help लेता हूं.

Video Banane Wala Apps

अगर आप भी YouTuber है या वीडियो बनाने का शौक रखते है। तो सच मानिए ये Video Banane Wala Apps आपके अनुभव को और भी निखार देगा। क्योंकि अब इन एप्लिकेशन को india के अलावा विदेशो भी ज्यादातर लोग इस्तेमाल कर रहे है। और Video Banane Wala Apps की मदद से वीडियो को customize करके नया look दे रहे है। जिससे अब उनकी भी वीडियो Like a Pro यानी Professional दिखती है।

Video Banane Wala Apps Free Download

अगर आप इंटरनेट या play store में जाकर video banane wala apps लिखकर सर्च करते हैं। तो आपके सामने अनगिनत video editor की लिस्ट दिखाई देती है। जिसे देखने के बाद आप दुविधा में फंस जाते हैं कि इनमें से कौन सा Video Banane Wala Apps अच्छी वीडियो बनाने में मदद करेगा। लेकिन आप घबराइए मत, क्योंकि मैं आपको Top 5 ऐसे Video Banane Wala Apps के बारे में बताने जा रहा हूं। जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को कस्टमाइज करके अच्छी वीडियो बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन Video Banane Wala Apps के बारे में।

KineMaster Video Editor

KineMaster को मैंने इस लिस्ट में पहली जगह इसलिए दी है क्योकि ये अभी तक का सबसे अच्छा Video Editor माना जा रहा है। इसके अंदर वीडियो को बहुत ही सरल तरीके से Customize किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और Tool आपको अच्छी वीडियो बनाने में मदद करते है। इसमें आपको क्रोमा-की का विकल्प भी मिल जाता है।

ये भी पढ़े – विडियो को ऑडियो बनाने वाला एप्प [Video To Mp3 Convertor]

जिसकी मदद से आप बैकग्राउंड को बदल सकते है. इसके अलावा यहां पर वीडियो को कट करने और अलग से Sound को add करने तथा Sound में बदलाव भी कर सकते है। यदि आप Short Movie या YouTube के लिए वीडियो बनाने वाला Apps ढूंढ़ रहे है। तो मेरी यही राय है कि आपको KineMaster का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

Download

Action Director – Fast Video Editor

इस video editor की help से आप वीडियो रिकॉर्ड करने के अलावा video में नए नए effect भी डाल सकते है। Action Director में वो सभी फीचर मौजूद है जो Professional Video बनाने के लिए जरूरत पड़ती है। क्योंकि इसकी मदद से आप Ultra HD और 4K वीडियो बना सकते है। अगर आप short movie बनाने की सोच रहे हैं। तो यहां एक वीडियो ट्यूटोरियल भी दिया जाता है। जिसे देखने के बाद आप भी अच्छी वीडियो बना सकते है।

ये भी पढ़े – विडियो को डाउनलोड करने वाला एप्प Free Install करे

Movie clip बनाने के लिए एप्प में Slow Motion और Fast Motion जैसे कंट्रोल भी दिए गए है। जबकि Text Add करने और Video को Rewind और Replay करने के विकल्प भी मौजूद है। ये एप्लिकेशन Android 4.3 Jelly bean से लेकर Android Pie 9.0 Operating System पर कार्य करता है। अगर आपके पास Jelly bean से नीचे का device है। तो ये एप्प आपके Mobile में काम नहीं करेगा.

Download

FilmoraGo [Free Video Editor]

अगर आप Photo से Video banane wala apps ढूंढ़ रहे हैं। तो FilmoraGo आपके लिए सबसे Best रहेगा। क्योंकि इसकी मदद लेकर आप Photo se Video banane के अलावा किसी भी recorded video को भी edit कर सकते हैं क्योंकि यहां आपको अच्छी वीडियो बनाने के लिए कई तरह के नए फीचर और cool effect मिल जाते हैं। जिसकी सहायता से वीडियो बनाना आसान हो जाता है।

FilmoraGo All in One video editor है। जिसकी मदद से revers video के अलावा Fast और slow Motion video भी Creat कर सकते हैं। अगर आपको ज्यादा effects की जरूरत पड़ती है। तो इसके स्टोर से और भी नए तरह के इफेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। ये एप्प English के अलावा 11 भाषाओं में उपलब्ध है। बजाय Hindi के क्योंकि अभी तक इसे हिंदी भाषा में डिजाइन नहीं किया गया है।

Funimate

यदि आपको Funny Video बनाने का शौक है तो आप Funimate Video Editor का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि यहां पर Amazing Sticker की मदद से वीडियो को बहुत आकर्षक और फनी बना सकते हैं। इसके अलावा यहां पर वीडियो बनाने के लिए Cool effect भी दिए गए अगर आप चाहे तो मनचाहा effect भी खुद से बना सकते है।

Play store में इस एप्प को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने Download किया है। और Users के द्वारा 4.5 की रेटिंग भी दी गई है इसके अलावा यहां daily challenge में हिस्सा लेकर अपने फैन भी बना सकते है। और उन्हें video editors के बारे में और भी नहीं जानकारी दे सकते है आपने यहां जो भी वीडियो बनाई है उसे दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।

InShot – Video Banane Wala Apps

Play store में इस एप्प को 4.7 की Rating दी गई है। जबकि इसे 50 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। अगर आप Tik Tok, Facebook, Twitter के लिए short और best video बनाना चाहते है। तो InShot आपके लिए सबसे बेहतर Video Editing App है। क्योंकि यहां पर वीडियो को मर्ज करने के अलावा बहुत ही आसानी से दूसरे वीडियो को जोड़ भी सकते है।

इसके अलावा यहां वीडियो के किनारे रंग-बिरंगे बॉर्डर भी बना सकते है। InShot एक Free Video Editor है। जिसकी मदद से HD Quality के वीडियो को Exporte कर सकते हैं। जबकि यहां पर वीडियो को Rotate करने तथा convert करने का विकल्प भी मौजूद है। इतना ही नहीं इसकी मदद से WhatsApp Status के लिए भी वीडियो बना सकते है।

Tips

दोस्तों ये Video Banane Wala Apps Free और Paid दोनों में उपलब्ध है। लेकिन Free Version में आपको वीडियो बनाने के बाद video editor का WaterMark दिखाई देता है। अगर आप Video Banane Wala Apps का Paid Version इस्तेमाल करते है। तो आपको सभी तरह के फीचर और No Watermark मिलता है।

तो दोस्तो ये रहे आपके लिए बेस्ट Video Banane Wala Apps अब आप भी इन्हें Download करके अच्छी वीडियो वीडियो बना सकते है। अगर आप इनसे भी अच्छे Video Editor के बारे में जानते है। तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Mr. Samir HFT के Co-Author & Founder है इन्हे हमेशा से नयी चीजे सिखना और उसे लोगो के साथ शेयर करना पसंद है. अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here