Photo Banane Wala Apps Download करना चाहते है? यदि हां तो आप सही जगह आए है। आज मै आपको ऐसे टॉप 5 Photo Banane Wala Apps बताऊंगा कि आप भी खुश हो जाओगे और कहोगे की काश ये पहले मिल गए होते तो क्या बात थी।
बता दें कि Photo Banane Wala Apps की मदद से Phone से खिंचे गए Photo को भी शानदार लुक दिया जा सकता है। हालाँकि इसके लिए आपको Editing आना जरूरी नहीं है। क्योकि आज मै आपको 5 Photo Editing Apps के बारे में बताने जा रहा हूं। जो आपके फोटो को नया लुक देने के लिए काफी है.
Top 5 Photo Banane Wala Apps Download
PosterLabs
हो सकता है आप PosterLabs का नाम पहली बार सुन रहे हो। लेकिन बता दे कि इस एप्प का इस्तेमाल मै लगभग 4 सालो से कर रहा हूं। और इस Photo Banane Wala App Download करके इसकी मदद से मैंने साधारण फोटो को भी आकर्षक बना दिया है। नीचे दी गई फोटो में आप मुझे देख सकते है।
ये फोटो मैंने सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही बनाया है. आप भी इस तरह की फोटो बना सकते है। क्योंकि यहां सिर्फ एक क्लिक में फोटो को Edit किया जा सकता है। बस आपको फोटो सेलेक्ट करके फ्रेम में फिट करना है। उसके बाद सामने दिखाई दे रहे Text पर क्लिक करके अपने अनुसार जो भी लिखना चाहते है लिख सकते हैं।
PosterLabs एक चाइनीज Photo Banane Wala Apps है। जहां पर बहुत से Filter और Template दिए गए है। इतना ही नहीं यहां एक से लेकर पांच इमेज को एक साथ एक ही टेम्पलेट में सेट कर सकते है तथा बनाए गए फोटो को तत्काल Facebook, Twitter, Instagram जैसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। ये एप्प Google Play Store पर मौजूद है अभी तक इसे लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है तथा 4.4 की रेटिंग भी मिली है।
PicsArt Photo Studio – photo banane wala apps
आज के समय में अगर कोई Photo Banane Wala Apps है जो पूरी फ़ोटो को बदल सकता है तो वो है PicsArt जी हां यदि आपको फोटो या इमेज के Background को पूरी तरह Change करना है तो इसके लिए PicsArt की Help लेनी पड़ेगी. क्योंकि यहां पर ऐसे ऐसे कमाल के Tool दिए गए हैं।
जिसकी help से image को crop करना हो या Frame Add करना या फिर नए डिजाइन का Text Add करना हो ये सभी काम इस प्लेटफॉर्म पर कर सकते है लेकिन इसमें फोटो एडिट करने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होना चाहिए। क्योंकि यहां पर फोटो को Manualy Edit करना पड़ता है जिसमें वक़्त लगता है अगर आपको Photo Editing की Basic Knowledge है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Snapseed
Snapseed Google का ही प्रोडक्ट है जिसे अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउलोड मिल चुके है। ये एक Professional Photo Editing app है यदि आप YouTube Video Creator है तो इसकी मदद से वीडियो के लिए Thumbnail भी बना सकते है अगर आपको अपनी फोटो को नई look देना है तो भी इसका प्रयोग कर सकते है। क्योंकि यहां Frame, Lense Blur, Brush जैसे बहुत से फीचर दिए गए है। जो भले ही फोटो को एडिट करने में समय लगाते हो लेकिन Photo को Professional Look देने के लिए काफी है। लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको सभी Tool के बारे में अच्छी जानकारी रखनी पड़ेगी।
Pixlr – Photo Banane Ka Apps
यदि PicsArt App Use करने में परेशानी आती है तो आप इसका प्रयोग कर सकते है क्योंकि इस एप्प में मौजूद सभी tool साधारण तरीके के दिए गए जिसकी मदद से फोटो को आकर्षक बनाया जा सकता है। क्योंकि ये Easy to Use Photo Banane Wala Apps है जहां पर Colour Splash, Focal Blur जैसे बहुत से फीचर दिए गए है। अभी फिलहाल इस एप्प को 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है। यदि App इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है तो इसका Video Tutorial भी दिया गया है जिसे देख कर Photo को edit किया जा सकता है।
Photo Studio
जिससे Photo पर Nice Looking! Short Message लिख सकते है। लेकिन इस एप्प का Full Version इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी क्योंकि ये Paid Photo Editor App है हालांकि इसका Free Version भी उपलब्ध है जिसे कम फीचर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
Dosto Photo banane wale Android app ki jankari di gayi hai jinki madat se aap ek professional photo bana sakte hai