Hi Friends, एक बार फिर से मै हाजिर हूं. एक नई Topic के साथ आज हम जानेंगे Tik Tok Se Paise Kaise Kamaye जाते है या Musically App Par Video बनाकर पैसे कैसे कमाते है. वैसे मै यहां आपको एक बात साफ कर दू कि Tik Tok, Musical.ly दोनों एक ही है जी हां! India में लोग टिकटॉक को Musical.ly के नाम से ही जानते थे. लेकिन अपडेट हो जाने के बाद अब इसे Tik Tok के Name से जानने लगे है. वैसे आज के समय में Tik Tok बहुत ही Famous Application बन गया है.
इसे भी पढ़े ! – ऑनलाइन सेलर बनकर कमाए प्रतिमाह ₹20,000 रुपए!
जिसकी Popularity दिन रात बढ़ती जा रही है और लगभग हर व्यक्ति tik tok पर अपनी Short Video बनाकर अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर रहा है. लेकिन क्या Tik Tok Se Paise Kamaye जा सकते है? कुछ इस प्रकार का प्रश्न आपके मन में भी उठता होगा तो चलिए हम आपको बताते है. लेकिन उससे पहले जान लेते है Tik Tok क्या है और इसे कैसे चलाते है.
Tik Tok Kya Hai
Tik Tok Musically का अपग्रेडेड वर्जन है. इसे 2014 में चाइना में बनाया गया था हालांकि उस समय ये उतना पॉपुलर नहीं था. लेकिन आज के समय में इसे दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. ये एक Short Video Creating App है. ठीक उसी प्रकार जैसे Vigo Video है. अगर आप नहीं जानते Vigo Video App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं. तो आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है. वैसे हम बात कर रहे थे Tik Tok क्या है तो मैंने बता ही दिया कि ये एक एप्लिकेशन है जिसे Play Store के अलावा Apple Store से भी डाउनलोड किया जा सकता है इस एप्प में आप 15 Sec से लेकर 60 Sec तक की छोटी (Short) वीडियो बना सकते है इतना ही नहीं इन वीडियो को सोशल मीडिया साइट जैसे – Facebook, Twitter, Instagram पर दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.
Tik Tok Se Paise Kaise Kamaye Jaate hai
यदि आप Instagrame Use करते हैं तो ये बात अच्छे से समझते होंगे कि जब Instagrame आया था तो लोग यहां पर अपने Entertainment के लिए Post Share करते थे लेकिन जिन लोगो की यहां पर Fan Following ज्यादा है वो इससे पैसे भी कमा रहे है लेकिन जहां तक Tik Tok और Musically का सवाल है तो यहां पर फिलहाल किसी भी तरह से पैसे कमाने का विकल्प मौजूद नहीं है. अगर इस प्लेटफॉर्म पर आपके अच्छे Followers है.
अच्छे फॉलोअर्स से मेरा मतलब है Million अगर आपके उतने फॉलोवर्स हो जाते है या है तो भविष्य में कोई भी कंपनी आपको Sponser कर सकती है कहने का मतलब है आप किसी भी Product के बारे अपने Followers को बता सकते है ये प्रोडक्ट कैसा है और उन्हें क्यों Use का करना चाहिए और इसके बदले कंपनी आपको Product Promote करने का कुछ पैसा देगी इस तरह Tik Tok और Musical.ly से पैसे कमा सकते है.
Tips
दोस्तों अगर भविष्य में ये कंपनियां Earning से Related कुछ Update करती है तो आपको हम यही पर बता देंगे तब तक के लिए आप इस पेज को Bookmark करके Save कर सकते हो साथ ही आगे हम और भी तरीके आपसे शेयर करते रहेंगे. Tik Tok Se Paise Kaise Kamaye या Musically पर पैसे कमाने के Best तरीके कौन-कौन से है. अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे साथ ही कमेंट बॉक्स में बताए आपको ये जानकारी कैसी लगी? हम आपके कमेंट का इंतज़ार कर रहे है.
क्या आपने ये पढ़ा !
Tik Tok से पैसे कैसे कमाना सीखें click herewith us,it is really helpful artical!
Thanks for information
Very good post & very informative