PPT Full Form, पी.पी.टी का फुल फॉर्म क्या होता है. पीपीटी किसे कहते है. इसका पूरा नाम क्या है. इसका हिंदी में अर्थ क्या होता है? अगर आप भी पीपीटी से संबंधित इन सभी चीजो की तलाश कर रहे है. या आपको नही पता पीपीटी क्या होता है. तो आज के आर्टिकल में हम इसी पर चर्चा करने वाले है. और आपको पीपीटी का फुल फॉर्म क्या होता है. ये बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।
PPT Full Form In Hindi – पीपीटी क्या होता है?
दोस्तो, PPT का Full Form “PowerPoint Presentation” होता है. जिसे हिंदी भाषा मे “प्रस्तुत करना” या “पेश करना” होता है. ये कंप्यूटर में प्रयोग की जाने वाली एक एक्सटेंशन फाइल है जिसे माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस सॉफ्टवेयर से बनाया जाता है. इसकी Help से किसी भी विषय को या फिर अपने प्लान को दूसरे व्यक्ति तक चित्र के माध्यम से समझाया जा सकता है।
अगर आपको मूवी देखना पसंद है तो आपने उसमे कुछ ऐसे भी सीन देखे होंगे. जहा बड़ी बड़ी कंपनियों के मालिक अपने वर्कर के साथ बिज़नेस मीटिंग करते है. और वहा PPT बनाकर प्रोजेक्टर की मदद से सभी को समझाया जाता है कि कंपनी अपने लक्ष्य तक कैसे पहुंच सकती है. या फिर ऐसी कौन सी कमिया रह गयी जिससे उनको घाटे का सामना करना पड़ रहा है।
PPT का ज्यादार इस्तेमाल कॉर्पोरेट सेक्टर में किया जाता है. जहाँ पर कंपनी का मुनाफा बढ़ाने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है. इन सभी को एक चित्र के रूप में समझाया जाता है. इसमे बहुत से Slide Add होते है. जो एक के बाद एक आते रहते है।
जिसमे Pictures, Text, Shapes आदि की सहायता से एक Presentation यानी पीपीटी फ़ाइल तैयार किया जाता है. ये फ़ाइल Microsoft Office के Power Point Tool की मदद से बनाया जाता है।
खैर ये हो गया ऑफिस से संबंधित PPT का अर्थ. लेकिन इसके अलावा और भी कई क्षेत्र है जहाँ PPT का Meaning बदल जाता है. जैसे – रसायन, टेलीकम्यूनिकेशन, इंडियन रेलवे स्टेशन,जॉब टाइटल के अलावा और भी है. जहाँ PPT के मायने बदल जाते है. नीचे हम आपको इसके कुछ उदाहरण बता रहे है. जिन्हें आप देख सकते है।
OTHER FULL FORM OF PPT
- Power Point Presentation
- Program Performance Test
- Production Prove Out Test
- People Process Technology
- Parts Per Thousand
- Pre Placement Talk
- Project Placement And Training
- Post Production Test Etc.
Tips
So Friends i Hope की PPT का Full Form क्या होता है. इसका प्रयोग कहा करते है. आप समझ गए होंगे. अगर आपको हमारी तरफ से दी गयी ये छोटी सी जानकारी पसंद आई है तो इसे दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले. हम आपसे मिलते है एक और नई जानकारी के साथ. तब तक के लिए Thanks For Reading & Keep Visit Again.
क्या आप इनके फुल फॉर्म जानते है?
- PWD Full Form – पी.डब्लू.डी का फुल फॉर्म और काम क्या है?
- EMI FULL FORM – ईएमआई क्या होता है? (What Is EMI In Hindi)
- PAYTM Full Form – पेटीएम का फुल फॉर्म क्या है इसे किसने बनाया?
- CFL Full Form In Hindi – सीएफएल का फुल फॉर्म जानिए!
very nice post ..thank you for sharing this information
thank you Gaurav patyal ji keep visit again.