Photo Saaf Karne Wala Apps – दोस्तो क्या आप जानना चाहेंगे कि किसी भी फोटो को Photo Saaf Karne Wala App के माध्यम से साफ यानी गोरा कैसे बनाते है? वैसे आपने देखा होगा कि जब आपकी पासपोर्ट साइज फोटो बनाई जाती है तो उसमें स्पेशल टूल के द्वारा चेहरे को साफ कर दिया जाता है यहां तक कि बालो को भी काला कर दिया जाता है लेकिन फोटो में ऐसे स्पेशल इफेक्ट डालने के लिए हमे कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी क्योंकि उसमे Adobe Photoshop के द्वारा ये सब इफेक्ट डाले जाते है।
ये भी पढ़े – फोटो जोड़ने वाला एप्प डाउनलोड करे फ्री
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको Photo Saaf Karne Wala App बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप Chehre को आसानी से साफ कर सकते है इतना ही नहीं बल्कि इनमे से एक Photo Saaf Karne Wala एप्प ऐसा भी है जो आपके होंठो और बालो का कलर बदलने के साथ आंख की पुतली का रंग तक को बदल सकता है हालांकि जिस Photo Saaf Karne Wala App की बात हम कर रहे है वो लड़कियो के लिए है लेकिन लड़के चाहे तो उसमे से कुछ टूल का प्रयोग करके अपने चेहरे को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है तो चलिए एक एक करके सभी Photo/Chehra Saaf Karne Wala App के बारे में जान लेते है।
Photo Saaf Karne Wala App [Photo Cleaner App]
वैसे तो प्ले स्टोर पर अनगिनत Photo Saaf Karne Wale App मौजूद हैं हालांकि इनमें से कौन ज्यादा अच्छा है इसे समझने के लिए सभी को इंस्टॉल करके चेक करना पड़ता है इसलिए हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा Photo Cleaner App की लिस्ट बनाई है जो बहुत ही कारगर साबित हुए हैं इस आर्टिकल में हम Photo Saaf Karne Wala App बताने जा रहे हैं जिनमे से एक चेहरा साफ करने वाले ऐप्स के सभी टूल्स का क्या प्रयोग है तथा इसकी मदद से कैसे Photo Ko Saaf करते हैं ये भी बताने जा रहे है तो चलिए बिना देर किए इन सभी को जान लेते है।
Beauty Makeup – Photo Makeover
इस एप्प को 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है यहाँ तक कि प्रयोग करने वाले यूजर्स ने इसे 4.3 की रेटिंग भी दी है। ये Photo Saaf Karne Wala Apps खासतौर पर लड़कियो को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है इसकी मदद से किसी भी फोटो को गोरा बनाए जा सकता है। इस एप्प में सेल्फी कैमरा और एडिटर का विकल्प दिया गया है।
- किसी भी फोटो को साफ करने के लिए सबसे पहले एडिटर में जाए और एक फोटो सेलेक्ट कर ले।
- अब यहां आपको Makeup, Beautyfy, Accessories जैसे विकल्प मिल जाते है फोटो को क्लीन करने के लिए दूसरे विकल्प को चुने और फोटो को एडिट करना शुरू कर दे।
- इसके अलावा मेकअप सेक्शन में जाकर लिप्स, Eye Shadow, Eyeball जैसे टूल का प्रयोग करके अपने मुताबिक फोटो को साफ करके उसका लुक बदल सकते है।
Beauty Plus Smooth Camera
ये Photo Saaf Karne Wala App भी 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया गया है मगर रेटिंग थोड़ी कम मिली है जो कि 3.9 ही है। लेकिन ये एप्प भी फोटो को साफ करने के लिए सबसे बेहतर है क्योंकि इसमें फोटो को ऑटोमैटिक ही साफ किया जा सकता हालांकि इसमें बाकी एप्प की तरह ज्यादा टूल नहीं दिए गए है मगर जो भी है वो फोटो को साफ करने के लिए काफी है इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
ये भी पढ़े – फोटो बनाने वाला एप्प डाउनलोड करे | Photo Banane Ka Apps
HDR Max – Photo Saaf Karne Ka App
अगर आपको एक सिम्पल इंटरफेस वाला Photo Saaf Karne Wala App चाहिए तो ये बेस्ट है क्योंकि इसमें फोटो को एचडीआर मोड, ब्राइटनेस, और कलर इफेक्ट जैसे फिचर दिए गए हैं जो एक साधारण फोटो को विशेष रुप देने के लिए काफी है। अगर डाउनलोड की बात करे तो इसे अभी तक 5 मिलियन डाउनलोड भी मिल चुके हैं साथ ही 4.3 की रेटिंग भी दी गई है।
AirBrush
ये एक चाइनीज फोटो साफ करने वाला एप्प है जिसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है। अगर आपके चेहरे पर किसी प्रकार का दाग या पिम्पल है तो ये एप्प बहुत आसानी से उसे हटा देगा इसके अलावा इसमें दांतो को चमकदार बनाने तथा स्किन को सॉफ्ट करने के अलावा नेचुरल इफेक्ट वाले फिल्टर्स भी मौजूद है जो किसी भी फोटो को प्रोफेशनली लुक देने के लिए काफी है।
Tips
So Friends ये रहे अब तक के Best Photo Saaf Karne Wala App अगर आपको इन्हें डाउनलोड करने या इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे साथ ही ये Chehra Saaf Karne Wala App आपको कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में बताए तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तो के साथ इसे शेयर करना ना भूले Thanks For Reading !
Join Our Telegram Group For Update
क्या आपने ये पढ़ा !
- विडियो डाउनलोड करेने वाला एप्प फ्री इनस्टॉल करे
- गाना बनाने वाला एप्प डाउनलोड करके बनाये खुद का Song
- बिजली का बिल मोबाइल से कैसे निकाले?
GOOD
thanks for comment sunil ji and keep visit again.
Rigcgv
Apki Jankari acchi he aise hi jankari dete rahe bahut acchi Jankari di he apne
Very useful information sir really good
thanks keep visit again