Paytm Account Create – Paytm क्या है. पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है? यदि आपके मन में भी ऐसे सवाल चल रहे है. तो आज हम Paytm Account create Kaise Kare. तो इसकी पूरी जानकारी हिंदी में देने जा रहे है. साथ ही Account खोलने का Simple Process भी बताने जा रहे है. क्योंकि आज इंटरनेट पर पेटीएम से संबंधित बहुत जानकारियां उपलब्ध है. लेकिन उनमें से ज्यादातर कंप्यूटर से Related है. But मै आपको Mobile अकाउंट कैसे बनाए बताने जा रहा हूं.
Paytm क्या है
Paytm एक तरह का E-wallet है. जिसमें बैंक से पैसे Add का करके आप Mobile Sim Recharge, DTH Recharge, Online Movie Ticket, Electricity Bill के अलावा और भी जरूरी काम कर सकते है. But इसके लिए आपको एक Paytm Account बनाना पड़ेगा. वैसे Paytm का चलन आज के समय में बहुत बढ़ गया है. क्योंकि जब 8 नवंबर को भारत में नोटबंदी हुई थी. तब ज्यादा से ज्यादा लोग बैंक में जमा पैसों को Use करने के लिए Paytm का इस्तेमाल करने लगे थे.
हालांकि मै तो इसे पिछले 5 सालो से प्रयोग कर रहा हूं. मैंने जब पहली बार Paytm पर अकाउंट बनाया था. तब मुझे ₹100 रिवॉर्ड के तौर पर मिले थे. उस समय Paytm को ज्यादातर लोग जानते भी नहीं थे. इसलिए जो भी व्यक्ति यहां New Account बनाता था. कंपनी के तरफ से Free में पैसे मिलते थे. हालांकि ये ऑफर अब नहीं मिलते है. But पेटीएम से Recharge करने पर कुछ पैसे जरूर बचते है. चलिए जानते है Paytm पे Account Create कैसे करे?
लेकिन Paytm Account Create करने से पहले आपको Paytm App install करना पड़ेगा. पेटियम Install करने के लिए Google Play Store में चले जाए. फिर यहां Search Box में Paytm लिखकर सर्च कर ले. अब सामने दिख रहे install Button पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले. यदि आपको प्ले स्टोर पर नहीं जाना है. तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी इंस्टॉल कर सकते है. Download Paytm
Paytm Account Create कैसे करे?
Step 1
एक बार एप्प इंस्टाल कर लेने के बाद ओपन कर ले. यहां आपसे भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा. इच्छानुसार एक भाषा का चयन कर ले. जिस भाषा में एप्प को इस्तेमाल करना चाहते है. में यहां English Select कर रहा हूं.
अकाउंट बनाने के लिए आप Google, और Facebook की मदद भी ले सकते है.
मेरा मानना है, आपको खुद के मोबाइल नंबर से ही अकाउंट बनाना चाहिए.
Step 2
नंबर से खाता बनाने के लिए ऊपर दिए गए तीन क्षैतिज रेखाओं पर क्लिक करे. फिर Creat New Account विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3
अब यहां अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड भर दे.
ध्यान रहे! पासवर्ड कम से कम 8 अंक का रखे. हो सके तो इसे और भी ज्यादा मजबूत (Strong) बनाए. उदाहरण के तौर पर – 123@xyz
Step 4
नंबर और पासवर्ड डालने के बाद इसे अच्छी तरह चेक करके Creat a new Account पर टैप करें.
Step 5
अब दिए गए नंबर पे एक OTP (One Time Password) Code आएगा. मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर कोड को कॉपी करके एप्प के बॉक्स में टाइप करके Done पर क्लिक कर दे.
Congratulations! आपको Paytm Account create करने आ गया.
Tips
अब इस खाते कि मदद से आप सभी जरूरी काम कर सकते है. But इसके लिए आपको Paytm में पैसे Add करने पड़ेंगे. उसके बाद ही E-Wallet का प्रयोग रिचार्ज करने के लिए कर सकते है. दोस्तों आज की पोस्ट में आपने जाना Paytm क्या है? Paytm Account Create कैसे करते है? How To Create Paytm Account In Hindi यदि आपको यहाँ Paytm Account Create करने में किसी तरह की परेशानी आती है तो आप कमेंट बॉक्स में भी अपना सवाल लिख सकते हैं.
क्या आपने ये पढ़ा!
- DTH Recharge Kaise Kare
- LPG Gas (Indane, HP, Bharat) Online Subsidy Status | कैसे चेक करें
- PAYTM Full Form – पेटीएम का फुल फॉर्म क्या है इसे किसने बनाया?
- Debit Card Se Mobile Recharge Kaise Kare Ki Jankari Hindi Me
Rupees kase add kare paytm me
Raza ji Paytm Me Paise Add Karne Ke Liye Aapko KYC Updated Karna Hoga. Yani Paytm Account Ko Kisi Govt Id Se Link Karna Hoga. Tabhi AAP Paise Add Kar sakte hai.