Paisa Wala Game – दोस्तों, आज मै आपको पैसा वाला गेम खेलकर रुपए कैसे कमाए इसके बारे में बताने जा रहा हूं. घर बैठे Paise jitne Wale Game से आप भी मोटी कमाई कर सकते है. क्योंकि आजकल के लोग Game खेलना पसंद करते है. लेकिन सोचिए अगर गेम खेलने के भी पैसे मिलने लगे तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. एक तरफ जहां हम गेम से अपना मनोरंजन कर सकते है. तो वही दूसरी ओर खेलने के बदले पैसे भी कमा सकते है.
वैसे आप में से कम लोग ही इस बात को जानते होंगे कि कई Gaming Company अपने Game को खेलने के बदले पैसे देती है. हालांकि कुछ तो अपने गेम को टेस्ट कराने के लिए भी यूजर्स को पैसे देती है. क्योंकि जब कोई नया Car Racing game या अन्य गेम मार्केट में लॉन्च किया जाता है. तो कंपनी सबसे पहले गेम को खेलने वाले Player से टेस्ट करवाना चाहती है. और उसमें आने वाली कमियों के बारे जानकारी लेना चाहती है.
जिससे लॉन्च होने के बाद कोई कसर बाकी ना रहे. हालांकि ये ज्यादातर Computer Game के लिए होता है. लेकिन आज मै आपको मोबाइल से यानी Smartphone से Paisa Jitne Wala Game खेलकर पैसे कैसे कमाए. इसकी जानकारी देने जा रहा हूं. और आपको Top 5 Best Paisa Wala Game के बारे में बता रहा हूं. तो चलिए फिर देर किस बात की शुरू करते है.
ये भी पढ़े ! – आज ही बनाये लाखो रूपये कमाकर देने वाली खुद की वेबसाइट
Content
पैसा कमाने वाला गेम – Paisa Wala Game
अब मै आपको Online Paisa Kamane Wala Game खेलकर रुपए कैसे कमा सकते है. इसके लिए Top Gaming Apps बताने जा रहा हूं. साथ ही यहां पर Payment कैसे मिलेगा, काम कितना करना होगा? क्या काम करना है. इन सब के बारे में Step By Step बताने की कोशिश कर रहा हूं. इसलिए आगे के प्वाइंट को थोड़ा ध्यान से पढे!
MPL [Mobile Premier League]
पहले नंबर पर आता है एमपीएल यानी मोबाइल प्रीमियर लीग ये भारत का सबसे बड़ा E-Sports Gaming App है. जहां आपको विभिन्न प्रकार के गेम खेलने को मिल जाएंगे. जैसे – Fruit Chop, Monster Truck, Space Breaker, Run Out, Ninja Jumper के अलावा और भी गेम शामिल किए गए है.
Join Our Telegram Group For Update
भविष्य में इसमें और ज्यादा Games को Add किया जा सकता है. यहां दिए गए सभी गेम को आसानी से कोई भी खेल सकता है. इसमें टूर्नामेंट खेलने को मिल जाते है. जिसके बदले आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं. और ज्यादा पैसा कमाने के लिए एप्प को अपने दोस्तो के साथ शेयर करके भी पैसे बना सकते है. अभी तक इसे 1 Million से भी ज्यादा लोगो ने Install कर लिया है.
ये भी पढ़े – HiBoss App Review – क्या सेलर बनकर प्रतिमाह ₹20,000 रुपए कमा सकते हैं?
कैसे खेले [How To Play MPL Game]
अब ओपन करके सामने दिख रहे किसी भी एक गेम को चुनकर खेलना शुरू कर दे.
Payment Method – इस गेम से कमाए गए पैसों को आप बैंक अकाउंट के अलावा Paytm, UPI से भी निकाल (Withdraw) सकते है. लेकिन इस बात का ध्यान रखे पैसे लेने से पहले आपको अपना KYC वेरिफिकेशन करना जरूरी है
Bulb Smash Cash – Paisa wala game
ये 2017 का Best Paisa Wala Game है. जिसे कोई भी आसानी से खेल सकता है. इसमें आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे जलते Bulb को तोड़ना है. आप यहां जितना ज्यादा Bulb तोड़ेंगे आपका स्कोर उतना ही ज्यादा होगा और ज्यादा स्कोर इकट्ठा करने का मतलब है. ज्यादा पैसा जी हा सिर्फ बल्ब तोड़कर आप पैसे बना सकते है. लेकिन ध्यान दे बल्ब को तोड़ना जितना आसान दिख रहा है. उतना है नहीं मतलब यहां एक Time Limit है.
जिसके अंदर आपको जलते हुए बल्ब तोड़ने (Smash) होते है. और यदि आप इस एप्प से और भी ज्यादा पैसा कमाना चाहते है. तो इसे फेसबुक , व्हाट्सऐप पर रेफर करके Extra Income Generate कर सकते है.
GPL [Gaming Player League]
गेमिंग प्रीमियर लीग MPL की तरह ही दिखता है. लेकिन ये उससे थोड़ा अलग है. क्योंकि यहां पर आप प्रतिदिन Paytm Cash कमा सकते है. पैसे कमाने वाला यह एप्प बहुत ही दिलचस्प है. क्योंकि यहां प्रतिदिन प्रतियोगिता चलाई जाती है. जिसमें आप हिस्सा लेकर रोजाना ₹2000 से लेकर ₹10,000 Paytm कैश जीत सकते है.
GPL Game को अभी तक 50,000 लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. और अभी तक इसे 3+ की रेटिंग मिली है. ये एप्प अभी पूरी तरह से डेवलप नहीं हुआ है. लेकिन आप इसे प्रयोग कर सकते है.
WinZO
आपने कौन बनेगा करोड़पति का नाम तो सुना ही होगा जी हा वहीं जिसमें अमिताभ बच्चन लोगो से सवाल पूछते है. और उसके बदले प्रतिभागी को पैसे जितने का मौका मिलता है. हालांकि इसके लिए आपको Hot Seat पर जाना होता है. but चिंता मत कीजिए. अब आप इस तरह का गेम अपने मोबाइल में भी खेल सकते है. गेम खेलने के लिए आपको WinZO एप्प को इंस्टाल करना है.
उसके बाद यहां पर आपसे Bollywood, Quize, Sports Quize, Triviya, GK, History से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे यदि आपने इनका सही जवाब दिया तो आपको एक रैंक दी जाएगी. और जैसे जैसे आप Higher Rank हासिल कर लेंगे. तो आप पुरस्कार के रूप यहां से गिफ्ट जीत सकते है. इस एप्प को Hindi, English, Marathi, Gujarati के अलावा तेलुगु में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Top Quiz – Paisa Wala Game
Top Quiz भी WinZO एप्प की तरह ही काम करता यहां भी आपको साधारण सवालों के जवाब देने होते है. सवाल क्रिकेट, इतिहास, गणित, पहेलियों से पूछे जाते है जैसे – ताजमहल कहा है? आदि इन सब के अलावा कंप्यूटर और बॉलीवुड से भी प्रश्न पूछे जाते है. इस एप्प को अभी तक 10,000,000+ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है. और अभी तक इसे 3+ रेटिंग दी गई है.
कैसे खेले [How To Play Top Quiz]
- पहले एप्प को इंस्टाल कर ले उसके बाद ओपन करे.
- अब किसी एक Quiz में भाग ले उसके बाद खेलना शुरू करे.
- Paytm कैश जितने के लिए आपको सिक्को की जरूरत पड़ती है और यहां सही जवाब के बदले एक सिक्का दिया जाता है.
- एप्प में रोजाना 10 -15 प्रतियोगिता आयोजित की जाती है प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सिक्को की जरूरत पड़ती है. आपने जितने भी सिक्के कमाए है।
- उन सभी का प्रयोग करके Paytm Money जीत सकते है. बता दे कि सभी प्रतिभागियों में से लगभग 50 प्रतिशत लोग Real पैसा जीतते है. आप भी कोशिश कर सकते है.
Payment Method – Paytm
Tips
दोस्तों, मै आपसे उम्मीद करता हूं. मेरे द्वारा ऊपर बताए गए Paisa Wala Game खेलकर आप भी घर बैठे अच्छे पैसे कमा लेंगे. लेकिन दोस्तों इस बात का ध्यान रखे. आपको यहां पर पूरी ईमानदारी के साथ गेम को खेलना है.
इसके अलावा अगर आपको Paisa Wala Game आर्टिकल से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी आती है या कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर बेझिझक पूछ सकते है. साथ ही पोस्ट को दोस्तो के साथ शेयर करके हमें Support करना ना भूले हम आपसे मिलते है एक और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए आपका धन्यवाद!
क्या आपने ये पढ़ा!
Good app really
Hi
This Is Saood Khan From Netlink
Wish you a very Happy New Year
Happy New Year Bro.
Hey bro,
Aapne Kafi Accha Post Likha.
Thanks for sharing 🙂
Bahut achche se detail me samajaya hai. Thanks
thank you and keep visit again!
really very nice games
thank you and keep visit again.