घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – पैसा कमाने वाला एप्प

Mobile Se Paise Kaise Kamaye (मोबाइल से पैसे कैसे कमाये):- हेलो दोस्तों कैसे है आप सब? आज हम आपके लिए बहोत ही Interesting आर्टिकल लेके आए है. जिसे जानने के बाद आप भी मोबाइल से घर बैठे पैसे कमा सकते है दोस्तों, आज Internet के ज़माने में हर कोई ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहता है Right?

Online Mobile Paise kaise kamaye इसके काफी सारे way है. But हम सोचते हे की हमे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पैसा Invest करना पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि यदि आपके पास Laptop, Mobile के साथ Internet काफी मात्रा मे है तो आप पैसे कमा सकते है. और Jio आने के बाद तो हर कोई Internet Afford कर सकता ही है.

आज हर व्यक्ति के लिए अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पैसा सबसे ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि आप सभी जानते है कि दुनिया मे सब कुछ पैसे से ही मिलता है। और पैसे कमाने के लिए आज लोग कई तरीकों को अपनाते है। कोई अपना Business करना पसंद करता है तो कोई नौकरी या मजदूरी करके पैसे कमाता है।

लेकिन अब पैसे कमाने के तरीके बिल्कुल बदल गए है। क्योंकि आज mobile, और Internet के जमाना है। तथा सब चीज़े डिजिटल और Online होती जा रही है। इसलिए आज पैसे कमाना आसान हो गया है। क्योंकि मोबाइल से पैसे कमाने के लिए ज्यादा मेहनत भी नही करनी होती हैं। यही कारण है कि आज लोग अपने Business, नौकरी करने के साथ साथ साइड मे Online से पैसे कमाना पसन्द करते हैं।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

आज के लोग Smartphone मे अपना ज्यादा से ज्यादा समय Social Media, YouTube को देखकर बिताते है। तो हमने सोचा कि क्यो ना आपको Mobile से ही पैसे कमाने के कुछ तरीके बताए जाए। जिससे कि आप अपने Mobile के Use के साथ-साथ उससे पैसे भी कमा सके। वैसे भी अगर आप Google पर Mobile se paise kaise kamaye (How To Earn Money In Mobile) Search करके इस Post को Read कर रहे है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है।

क्योंकि आज हम इस आर्टिकल मे पैसे कमाने के कुछ तरीके लेकर आयें है। इन तरीकों को अपनाकर आप आसानी से घर बैठे 10$ से 15$ कमा सकते है। So Friends अगर आप अपने Mobile से पैसे कमाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत Useful होने वाली है। इसलिए Article को Last तक ज़रूर पढ़े। तो चलिये बिना देरी के शुरू करते है –

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये (How To Earn Money From Mobile Hindi)

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Mobile Se Paise Kaise Kamaye जब यह बात आती है। तो लोग अक्सर सोचने लगते है कि क्या मोबाइल से पैसे कमाने के लिए स्पेशल डिग्री, Education, Experience की जरूरत होती है। अगर आप भी कुछ इस तरह से सोचते है तो इसके लिए हम आपको बता दे कि मोबाइल से पैसे कमाने के लिए कोई भी Requirement नही होती है।

बस यहां मोबाइल के साथ-साथ थोड़े से Internet के बारे में Knowledge होना जरूरी होता है। अगर आपको Internet, मोबाइल के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप मोबाइल पैसा कमाना सकते है। जिनके बारे में हमने नीचे डिटेल में बताया है। आप अपनी बेहतर जानकारी के लिए Article को Last तक पढ़े –

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके (Ways To Earn Money In Mobile)

अगर आप Internet के युग मे अपने Mobile, Computer का use कर रहे है तो आपने ज़रूर YouTube, Blogging जैसे Platform का नाम सुना होगा। जहां से काफी लोग अपनी कमाई का एक जरिया बना चुके है। Internet पर इसके अलावा और भी कई Platform है जहां से लाखों लोग घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा रहे है। उन्ही में से नीचे कुछ मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों (Ways To Earn Money Top Tips In Mobile) के बारे में बताया गया है जहां से दिन में 2 से 4 घंटे काम करके 10$ से 15$ कमा सकते है।

लेकिन Friends आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे कि Internet पर Mobile से पैसे कमाने के तरीके आपको मिल जाएगा. लेकिन सभी 100% Payment करते है ये बिल्कुल भी जरूरी नही है। लेकिन हमने जो नीचे तरीके बताए है उनका Use करके आप 100% मोबाइल से पैसे कमा सकते है।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Affiliating Marketing जिसका सीधा मतलब होता है किसी Company के Product को Sell करना या फिर Company के Product को Sell कराने में Company की मदद करना। जैसे कि अभी Amazon, Flipkart जैसी बड़ी E-Commerce Site है जो Affiliating Marketing का काम कराती है। जिसके बदले Company अपने हर Product पर Seller को Commission देती है।

तो यह आपके पास Mobile से पैसे कमाने का काफी आसान तरीका है। इसके लिए Simple आपको E – Commerce Website पर जाकर अपना Account बनाना है। और फिर वहां से Product को sell करना है। सबसे अच्छी बात यह कि आप Company के जितने ज्यादा Product Sell करते है उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते है।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप अपने मोबाइल में Facebook, WhatsApp पर active रहते है और यदि Facebook पर आपका कोई ऐसा पेज है जहां आपके Like, Comments काफी ज्यादा है। तो आप अच्छी Earning कर सकते है। जैसे कि Internet पर कई Website मौजूद है जो अपने product को Promote कराती है।

जिनके बदले इनके Advertiser आपको पैसे देते है। पैसे कमाने के लिए आपको यहां Fiver या Marketplace में जाकर इनके Advertiser से Contact करना है और और अगर इनके Product आप अपने Facebook page या फिर WhatsApp Group में शेयर कर देना है। जिसके बदले आप इनसे पैसे ले सकते है।

Do Online Survey

Online Survey करके Mobile से पैसे कमाने का काफी अच्छा और पुराना तरीका है। बहोत से लोग आज भी Online survey करके पैसा कमा रहे है। तो Friends अगर आपके पास भी Mobile है तो Online Survey करके पैसा कमा सकते है। Online Survey में बस आपको Simple सवालों के जबाब देने होते है।

हर सवाल के अपने price निर्धारित होते है। इसी के अनुसार आपको पैसा दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि Play store पर कई ऐसे App है जिसे मोबाइल में Install करके अपने नंबर से Registration करना होता है। फिर आप वहां से उन सवालों के जबाब देकर आसानी से पैसा कमा सकते है।

Short Video बनाकर Paise Kaise Kamaye

अगर आपके पास ज़रा भी Dance, Dialog, Comedy Talent है तो आपके पास मोबाइल से Short Video बनाकर पैसे कमाने का काफी Best तरीका हो सकता है। जैसे play Store पर Like, Tik Tok जैसे कई Application है जहां आप अपने Talent के हिसाब से 15 से 30 Second की शॉर्ट वीडियो बनाकर Upload कर सकते है। जैसे-जैसे आपके यहाँ Follower बढ़ेंगे और Video पर Views आने लगेंगे वैसे-वैसे आपकी यहां से Earning शुरू हो जाएगी।

Paise Wala Game खेलकर

Friends अगर आपको Game खेलने का शौक है तो आपके पास मोबाइल में गेम खेलने के साथ-साथ मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका काफी अच्छा हो सकता है। जैसे की हाल ही में मोबाइल से पैसे कमाने के लिए MPL (Mobile Premier League) Game को Launch किया गया है। Normally इस Game को अपने मोबाइल में Install कर लेना है। MPL की अच्छी बात यह है कि आपको यहां कई Category के Game खेलने को मिलते है.

साथ मे अन्य Game को खेलने के लिए Token भी दिए जाते है। जिनकी Help से MPL Application में उपलब्ध किसी भी Game को खेल सकते है। और जिस गेम को जीतते है तो यहां आपको आपकी Ranking के हिसाब से पैसे दिए जाते है। मतलब की हम कहे सकते है कि 2 से 3 घंटे MPL गेम खेलकर हम अपने मोबाइल से अच्छी Earning के सकते है। MPL से जीते पैसे को आप अपने Paytm Bank, Google आदि में Withdraw कर सकते है।

जानकारी के लिए बता दे कि MPL Refer करने के भी पैसा देता है। मतलब की आप अपने Mobile में download किये गए MPL App को दोस्तों के साथ Share करके भी पैसा कमा सकते है.

Tips

तो दोस्तों यही था Mobile Se Paise Kaise Kamaye? के कुछ Interesting तरीके. अगर आप Free Time मे मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए Ways को Try कर सकते है. अगर आप कुछ Time देकर इनमे काम करते है तो आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है

दोस्तों I hope आप सबको Mobile Se Paise Kaise Kamaye इस आर्टिकल को पढ़ के अच्छा लगा होगा. अगर Article अच्छा लगा है तो इसे दोस्तों के साथ Share करना ना भूले. Thanks For Reading.

Follow Me On Instagram

Read More

Mr. Samir HFT के Co-Author & Founder है इन्हे हमेशा से नयी चीजे सिखना और उसे लोगो के साथ शेयर करना पसंद है. अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here