My Jio App Se Recharge Kaise Kare: (How Recharge Jio in Hindi) क्या आप जानना चाहते है. Jio Sim को My Jio App की मदद से कैसे रिचार्ज करते है? अगर हा तो आज मै आपको इसकी पूरी जानकारी अपनी मातृभाषा हिंदी में देने जा रहा हूं. दोस्तो, Jio को इंडिया में लॉन्च हुए आज लगभग 3 साल हो गए और इतने समय में रिलायंस ने अपने ढेरो कस्टमर भी बना लिए है.जिसकी वजह से ये इंडिया की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन गई है.
अगर सच में देखा जाए तो Jio के आने के बाद भारत बहुत ज्यादा डिजिटल हो गया है क्योंकि अब सभी तरह के काम घर बैठे Online हो जाते है जैसे – Sim को Recharge करना, Electricity Bill का Payment करना या Online Movie Ticket Book करना यहां तक कि ONLINE Products की खरीद में काफी इजाफा हुआ है.
My Jio App Se Recharge Kaise Kare Ki in Hindi
अब My Jio App को Open कीजिए यहां आपके सामने Dashboard दिखेगा जहा पर आपकी Jio Sim Number दिखाई देगा तथा उसके नीचे Plan की वैलिडिटी दिखाई देगी.
Dashboard में सबसे नीचे आपको Recharge का विकल्प दिखाई दे रहा होगा. इस पर क्लिक करे यदि किसी कारण वश आपको ये विकल्प नहीं दिखता है. तो आप ऊपर की तरफ बने तीन लाइन पर क्लिक करे. यहां पर भी Recharge का विकल्प मौजूद रहता है.
Step 3
रिचार्ज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Plans का विवरण दिखाई देगा. यहां आप 1.5GB/Perday, 2GB/Perday के अलावा अन्य प्लांस भी देख सकते है. इसके बाद आपको यहां जो Plan पसंद है. उस पर Check करके Buy Button पर क्लिक कर दे.
यहां मै आपको कुछ बाते बताना चाहता हूं जैसा कि मैंने ऊपर बताया है. कि My Jio App से Sim रिचार्ज करने पर आपको कैशबैक ऑफर भी मिलता है. इसलिए अगर आपके पास Jio Voucher है तो उसका इस्तेमाल यहां कर सकते है. एक Vo ucher की कीमत ₹50 होती है. जिसकी वजह से रिचार्ज करते समय ऑटोमैटिक ही पचास रुपए कम हो जाएंगे.
Payment Method
Buy पर क्लिक करने के बाद आपको भुगतान यानी पैसे देने के लिए पूछा जाएगा. यहां आपके सामने Jio Money, Paytm, PhonePe के अलावा Credit Card, Debit Card और Net Banking का विकल्प मिल जाता है. लेकिन मै ज्यादातर Payment अपने डेबिट कार्ड की मदद से ही करता हूं. इसलिए आपको ये तरीका बताने जा रहा हूं. तो इसके लिए में Debit Card पर Check करूंगा चेक करते ही Card Number और उसकी Expiry Date तथा CVV Number पूछा जाएगा आप अपने कार्ड का Detail भरके Pay पर क्लिक कर दे.
Step 5
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज आएगा इसको दर्ज करके अपना Payment Process पूरा कर ले.
Congratulations! Aapka Jio Sim सफलतापूर्वक रिचार्ज हो गया है.
Tips
दोस्तों, आज मैंने आपको My Jio App Se Recharge Kaise Kare की जानकारी दी है और मुझे उम्मीद है कि आपको अच्छी तरह समझ में आ गया होगा कि Jio Sim कैसे रिचार्ज करते है. फिर भी आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है मै आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं. साथ ही दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करके हमें Support करे ताकि हम आपको और भी अच्छी जानकारी दे सके तो मिलते है हम एक और नई टॉपिक के साथ तब तक के लिए आपका धन्यवाद!
- Jio Group Talk App क्या है? डाउनलोड और यूज़ करने के टिप्स
- Jio Balance Check करने के लिए All USSD Codes
- Jio Saavn Me Free Caller Tune Kaise Set kare | 3 सरल तरीके!
- DTH Recharge Kaise Kare
- Jio Phone में Video और Song कैसे Download करते हैं
- जियो फ़ोन में विडियो कॉल कैसे करे?
- Jio की Net Speed कैसे बढ़ाएं 20Mbps तक 100% Working
Mera debit 💳 card se Recharge kyo nahi ho raha he
kuldeep ji kya aap sakte hai aapka kaun sa debit card hai. kahne ka matlab – rupay, visa or mastercard??
Nice
Jio phone me my jio app se kaise recharge Kare
kanhaiya ji, aap kisi dusre vyakti ke jio app se apna jio phone recharge karwa sakte hai.
nice article thanks for share this information
ye sob nhi he to kya karna chahiye
harish ji yadi ye sab nahi hai to aap najdiki store se recharge kara sakte hai
Jio pilan
you can check this link – Jio Balance Check Number & USSD Code 2021