क्या गूगल प्ले स्टोर पर Free में Match Dekhne Wala Apps Download करने के लिए Available है? क्या इंटरनेट पर कोई ऐसा एप्प उपलब्ध है जो हमें फ्री में मैच दिखा सके? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जी नहीं प्ले स्टोर पर कोई ऐसा एप्प उपलब्ध नही है जो हमे फ्री में मैच दिखा सके.
मगर आज के पोस्ट में हम आपको Free में match dekhane wala App भी बताएंगे और इसका डाउनलोड लिंक भी देंगे जिसमें आप एक भी रुपये का सब्सक्रिप्शन पैक लिए बिना ही सभी तरह के मैच जैसे – IPL, Test, World cup, 20-20 देख सकते है।
ये भी पढ़े – बिजली का बिल मोबाइल से कैसे निकाले?
लेकिन साथ ही इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे भी match dekhne wala apps बता रहे है जहाँ आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जैसे कि HotStar, SonyLiv etc. हालांकि हॉटस्टार में कुछ दिन के लिए फ्री में मैच देखने को मिलता है जिसके बाद क्रिकेट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने को कहा जाता है.
मगर जो व्यक्ति हर 3 महीने या हर महीने रिचार्ज करवाता है वो भला सब्सक्रिप्शन पैक कैसे ले सकता है हालांकि जो व्यक्ति पैसे से मजबूत है वो तो सब्सक्रिप्शन ले लेता है मगर जो नही है उसे तो फिर TV में ही क्रिकेट मैच देखने का विकल्प बचता है।
Match Dekhne Wala App Download Free – Cricket
आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि Free में Match कैसे देखते हैं? तथा Match Dekhne Wala Apps Download कैसे करते है? वैसे मुझे तो क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नही है मगर मैंने अपने आसपास कुछ ऐसे भी दोस्त देखे है जो इसके लिए हमेशा दीवाने रहते है तो मैंने सोचा कि क्यो ना उन दोस्तो की भी हेल्प की जाए जो Free में Match देखने वाला match dekhne wala apps डाउनलोड करना चाहते है।
ये भी पढ़े – Dish TV में अपना चैनल पैक कैसे चुने?
ताकि वे लोग भी बिना पैसे खर्च किये अपने एंड्राइड मोबाइल में मैच का लुत्फ उठा सके हालांकि मैंने तो अपने दोस्तों को match dekhne wala apps एप्प के बारे में बता दिया है मगर इंटरनेट पर मेरे कुछ ऐसे भी दोस्त है जो इस तरह के एप्प की तलाश कर रहे होंगे तो मैंने सोचा कि क्यो ना इसे आप लोगो के भी साथ भी शेयर किया जाय, तो चलिए जानते है वो कौन से Live Cricket App है जो लाइव क्रिकेट मैच फ्री में दिखाते हैं।
HD Streamz – live cricket app
दोस्तो ये एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर नही मिलेगा अगर आप इसे गूगल में ये सर्च करते है तो आपको वहा से इसका डाउनलोड लिंक मिल जाएगा लेकिन सुविधा के लिए मैं इसका लिंक आपको नीचे दे दूंगा जहा से इसे डाउनलोड कर सकते है। HD Streamz की बात करे तो ये एक Free TV App हैं जहाँ आपको इंडिया के सभी चैनल्स जैसे Zee Tv, Star, Sony के अलावा Star Sports जैसे कई मैच वाले चैनल्स भी देखने को मिल जाएंगे.
यहाँ मैच देखने के लिए आपको किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नही लेना पड़ेगा लेकिन हा कुछ Ads जरूर दिखाई देंगे जिन्हें आप कट करके अपने मैच को नॉनस्टॉप लाइव देख सकते है। match dekhne wala apps डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Hotstar – live cricket match dekhne wala apps
इसके बारे में मुझे नही लगता कि आपको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत है क्योंकि इसे आप लोग भली भांति जानते ही होंगे मगर जो नही जानते उनको बात दे कि इसे Star चैनल ने ही डेवेलोप किया है जहाँ आपको आईपीएल और World cup के मैच लाइव दिखाए जाते है मगर सिर्फ कुछ दिनों के लिए उसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।
इस match dekhne wala apps के डाउनलोड की बात करे तो अभी तक इसे 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जिसे अब तक 4.3 की रेटिंग भी मिल चुकी है आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ये एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े – टाटा स्काई में चैनल पैक कैसे चुने?
Jio TV Live Sports Movie Shows
अगर आपके मोबाइल में जिओ का सिम है तो आप Jio TV के जरिये भी लाइव क्रिकेट देखने के साथ movies और Shows को देख सकते है हालांकि मुझे ये क्लियर नही है कि IPL और World cup 2019 जैसे Live Cricket App इसमे फ्री दिखाए जाते है कि नही अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है। लेकिन जहाँ तक मुझे पता है कि इस एप्प में लाइव क्रिकेट स्कोर देखा जा सकता है। अगर इसके डाउनलोड की बात करे तो इसे भी 100 मिलियन+ डाउनलोड मिल चुके है जिसमे से 2 मिलियन लोगो ने 4.4 की रेटिंग दी है।
SonyLiv – Live Sports & Movies
SonyLiv App को Sony Pictures Network India Pvt. Ltd के द्वरा डेवेलोप किया गया है जिसमे फ्री मूवी Tv शो के साथ साथ match dekhne wala apps देखने का विकल्प भी मिल जाता है मगर एप्प के सभी सुविधाओं का प्रयोग करने के लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना पड़ता है इस एप्प को अभी तक 50 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जिसमे से यूज़र्स ने इसे 4.1 की रेटिंग दी है।
Cricbuzz Cricket Score & News
Cricbuzz की वेबसाइट के अलावा एंड्राइड एप्प भी मौजूद है जहाँ Live Text Score दिखाए जाते है अगर आपके पास एक अच्छी स्पीड वाला नेटवर्क कनेक्शन नही है तो आप यहाँ से भी लाइव क्रिकेट स्कोर के बारे में पता लगा सकते है. वो भी कम डेटा खपत के साथ क्रिकबज़्ज़ एप्प की बात करे तो इसे 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है अगर आप इसका हिंदी वर्जन इस्तेमाल करना चाहते है तो इसे भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है जहाँ आपको सभी डिटेल्स हिंदी भाषा मे दिखाई जाती है।
Tips
So Friends मुझे उम्मीद है आपको ऊपर बताये गए Match dekhane wala Apps जरूर पसंद आये होंगे अगर आपको Live Cricket App डाउनलोड करने या इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपकी हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले Thanks For Reading!
Join Our Telegram Group For Update
क्या आपने ये पढ़ा !
- How To Choose Channels In Airtel DTH (Digital TV) Full Guide In Hindi
- Ayushman Bharat Golden Card क्या है? Online कैसे बनवाए!
- Ayushman Bharat Yojana List 2021 में अपना नाम कैसे देंखे | जन आरोग्य योजना