गैस सब्सिडी कैसे चेक करें – दोस्तों, Gas Subsidy Status Online भी देखा जा सकता है. Gas Subsidy Kaise Check Kare Mil Rahi Hai Ya Nahi. इसके लिए अब आपको बार-बार Gas Agency का चक्कर नहीं लगाने पड़ेगा। क्योंकि सभी गैस कंपनियां चाहे वो Indane हो या Bharat, HP इन सभी ने ग्राहकों को Online gas subsidy status करने की सुविधा देती है।
बस आपको गैस सब्सिडी पता करने का सही तरीका मालूम होना चाहिए. आज की पोस्ट मै आपको LPG gas subsidy status करे? इसकी पूरी जानकारी अपनी मातृभाषा हिंदी में देने जा रहा हूं. इसलिए पूरी पोस्ट में बताए गए गैस सब्सिडी के सभी बिंदुओं को ध्यान से पढे!
Content
गैस सब्सिडी कैसे चेक करें मोबाइल से
पहले मै गैस सब्सिडी स्टैटस जानने के लिए गैस एजेंसी का चक्कर लगाता था. लेकिन एक दिन Internet पर मुझे वो साइट मिल ही गई जिस पर एलपीजी gas subsidy status आसानी से पता कर सकता था। इसलिए मैंने सोचा कि मेरी तरह और भी लोग होंगे जो gas subsidy status ऑनलाइन ही देखना चाहते होंगे. इसलिए मैंने Decide किया पोस्ट के माध्यम से मै उन लोगो की मदद करूंगा।
इसे भी पढ़े – राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?
जो Online Gas Subsidy Status चेक करना नहीं जानते है. तो चलिए बिना समय गंवाए Step by Step जानते है. Subsidy हमारे Bank Account में आ रही है या नहीं! ये पता करने में सिर्फ 2 मिनट का समय लगता है। इसे ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले Mobile या Computer में Internet Browser खोल ले. उसके बाद निचे बताए गए Process को Follow करे।
Indan Gas Subsidy Status Check कैसे करे?
Step 1
सबसे पहले किसी ब्राउज़र में mylpg.in टाइप करके सर्च करे. या फिर यही से लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को खोल ले।
Step 2
साइट खुल जाने के बाद सामने तीन गैस कंपनियों का सिलेंडर दिखेगा. उस गैस कंपनी की फोटो पर क्लिक करे. जहां से आप सिलेंडर लेते हो, उदाहरण के तौर पर मै इंडेन का चयन कर रहा हूं।
Step 3
चयन करते ही आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा, Gas Subsidy Check करने के लिए Give Your Feedback Online पर क्लिक करे. अच्छे से समझने के लिए स्क्रीनशॉट को देखे।
Step 4
अब एक पॉप अप विंडो आपके सामने खुल जाएगी. जिसमें एक बॉक्स दिया गया होगा, इसमें आपको Gas Subsidy Status लिखकर Proceed बटन पर क्लिक करना है।
Step 5
उसके बाद आपके सामने फिर से नया पेज ओपन होगा. यहां आपको LPG पर क्लिक करना है।
Step 6
LPG पर क्लिक करने के बाद यहाँ कई तरह का विकल्प दिखाई दे रहा होगा लेकिन आपको Subsidy Related (PAHAL) पर टैप करना है. टैप करते ही तीन सब कैटेगरी दिखाई देगी, यहां Subsidy Not Received पर क्लिक करना है।
Step 7
अब Gas Subsidy Status Check करने के लिए आपको दो विकल्प मिलते है. पहला है, Registered Mobile Number के द्वारा तथा दूसरा है. LPG ID के द्वारा आप एलपीजी आईडी को चुने.
अब अपनी LPG ID को सावधानी से टाइप करके Submit Button पर क्लिक कर दे सबमिट करते ही आपके सामने पूरा ब्योरा खुल जाएगा, खाते में कब, किस समय कितना सब्सिडी आया, साथ ही ऑर्डर नंबर Show करने लगेगा।
Tips
दोस्तों ये हो गया Indane gas subsidy status Check करने का तरीका, अगर आपको Bharat gas Subsidy Status online, HP Gas का Status देखना है तो आपको सबसे पहले इंडेन की जगह भारत या एचपी के सिलेंडर को चुनना है. उसके बाद बाकी का प्रोसेस यही रहेगा. Friends, हमें उम्मीद है आपको इसकी पूरी जानकारी मिल गई है यदि फिर भी आपको गैस सब्सिडी चेक करने में किसी तरह की परेशानी आती है. तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
क्या आपने ये पढ़ा!
abc