LLB Full Form In Hindi – बचपन से ही हर बच्चे ने एक सपना देखा होता है कि पढ़ लिखकर, बड़े होकर वह कुछ बनेगा जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील इत्यादि। और हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर बहुत आगे बड़े। और इसी उम्मीद के साथ वे बच्चे को स्कूल भेजते हैं एवं उन्हें अच्छी शिक्षा देने कि कोशिश करते हैं।
लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि बचपन में बच्चे का Interest कुछ और बनने का होता है और समय के साथ वह Change हो जाता है। और कुछ बच्चों का सपना बचपन से बड़े तक ही रहता है। वैसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। तो आज हम ऐसी ही एक Degree के बारे में बात करने जा रहे हैं।
कुछ लोग वकील बनने के बारे में सोचते हैं। तो यहाँ हम वकालत की पढाई के बारे में ही बात करने जा रहे हैं। वकालत के लिए LLB करना अनिवार्य है। तो हम यहाँ देखेंगे कि आखिर LLB क्या है और LLB का Full Form क्या होता है (Full Form Of LLb) इसकी पढाई कैसी होती है।
LLB क्या है? LLB Full Form In Hindi
जैसा कि हम देख सकते हैं आज के समय में LLB बहुत ही अधिक लोकप्रिय Course या Degree है। LLB का पूरा नाम यानि Full Form “Bachelor of Laws” है। यह एक Undergraduate Degree होती है। इस Degree का सम्बन्ध कानून नियमों एवं विनियमों से होता है।
इस डिग्री या कोर्स करने वाले को समाज से लेकर राजनीती तक सब कुछ पढ़ना होता है। वकील बनने के लिए यह पढाई करना बहुत ही अधिक जरुरी होता है और यह भी कह सकते हैं कि वकील बाने के लिए कानून की पढाई के लिए यह डिग्री बहुत आवश्यक है। यह तीन साल का कोर्स होता है एवं इसमें 6 पद शामिल होते हैं।
LLB के Course को 6 Semester में बनाया गया है। इस कोर्स में सेमिनार, मूट कोर्ट, ट्यूटोरियल वर्क और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग सभी कुछ शामिल होता है। भारत में कई ऐसी University और College हैं जो बैचलर ऑफ लॉ डिस्टेंस एजुकेशन भी Provide करवाते हैं।
LLB कोर्स के प्रकार – Types Of LLB Course
भारत और भारत के बाहर कई प्रकार के कोर्स होते हैं यहाँ हम LLB के बारे में बात कर रहे हैं तो LLB कोर्स के दो प्रकार होते हैं।
5 साल का Course
अगर आपको 5 साल वाला Course करना है तो आपको इसके लिए 12 के बाद सीधे Admission मिल जाता है। और आप सीधे Law की पढाई कर सकते हैं।
3 साल का Course
3 साल वाले Course के लिए पहले आपको Graduation करना होती है इसके बाद आप Law की पढाई कर सकते हैं और तीन साल वाले Course में Admission ले सकते हैं।
LLB कोर्स करने के लिए योगयता
- हर Course के लिए कुछ योग्यताएँ होती हैं। तो LLB कोर्स करने के लिए भी कुछ योग्यताएँ होती हैं जो नीचे बताई गयी हैं जैसे:
- आपके पास कम से कम 12th का Certificate होना चाहिए। और अगर आप 12th के बाद LLB की पढाई करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
- इसके साथ ही आप के 12th में कम से कम 50 % होना चाहिए। ये LLB के 5 साल वाले Course के लिए जरुरी है।
- वहीं तीन साल वाले Course के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन करना जरुरी है।
- ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50 % मार्क्स होना चाहिए।
एलएलबी करने के फायदे
पढाई कोई भी उससे कुछ न कुछ सीखने के लिए जरूर मिलता है। तो एलएलबी करने के फायदे भी कई हैं जैसे:
- एलएलबी कोर्स (LLB Course) करने के बाद व्यक्ति इसमें Expert हो जाता है और कानून की अच्छी समझ आ जाती है।
- यह भी एक Graduation Degree ही है।
- LLB के बाद व्यक्ति को वकालत का Knowledge हो जाता है जिससे कि वह वकील की प्रैक्टिस करके इस Sector में अपना Career बना सकता है।
- Practice के बाद आप कोई भी Case को लड़ने के लिए परिपक्व हो जाते हो।
एलएलबी के Subject
LLB में कई Subjects होते हैं इसमें भी Branch होती हैं और Branch के अनुसार ही आपके Subject होते हैं। ब्रांच Choose करना आपके हाथ में होता है। जिस ब्रांच में आपका Interest हो आप वही choose करें।
- लीगल मेथड्स (Legal Methods)
- कॉन्ट्रैक्ट्स (Contracts)
- जुरीसप्रूडेंस (Jurisprudence)
- कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर (Code of Civil Procedure)
- लिटिगेशन एडवोकेसी (Litigation Advocacy)
- पोलिटिकल साइंस (Political Science)
ये सभी LLB की ब्रांच हैं आप इनमें से किसी भी एक ब्रांच को Choose कर सकते हैं।
Bachelor of Laws
- कारपोरेशन लॉ (Corporation Law)
- सिविल लॉ (Civil Law)
- क्रिमिनल लॉ (Criminal Law)
- इंटरनेशनल लॉ (International Law)
- लेबर लॉ (Labour Law)
- पेटेंट लॉ (Patent Law)
- टैक्स लॉ (Tax Law)
LLB Course Details
जैसा कि हमने देखा LLB में कई ब्रांच होती है जो आप चुन सकते हैं तो अब हम उसी के बारे में बात काने जा रहे हैं:
Corporate Law
Corporate Law भी LLB कि ही एक ब्रांच है। इसमें Corporate में होने वाले सभी अपराधों के लिए नियम और कानून के बारे में अध्ययन किया जाता है। Corporate Sector में भी कई ऐसे अपराध होते हैं जिन्हें रोकना जरुरी है और इसके लिए ही Corporate Law जरुरी है। इस अध्धयन में यह भी सिखाया जाता है कि वित्त परियोजना, टैक्स लाइसेंस और संयुक्त स्टॉक के लिए कैसे कार्य करें।
Criminal Law
Criminal Law LLB का एक अहम् हिस्सा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं आज कल देश में कई प्रकार के अपराध हो रहे हैं। इसकी पढाई सभी छात्रों को करना अनिवार्य है। इसके द्वारा ही कई अपराधों पर रोक लगाना और मुजरिम को सजा दिलवाना संभव होता है। हालाँकि job में Criminal Department अलग भी होता है एवं इसे सबसे खतरनाक Department भी कहा जा सकता है।
Patent Attorney
Patent अटॉर्नी यह भी LLB का एक बहुत महत्वपूर्ण Subject है। इसमें यह बताया जाता है कि अगर किसी व्यक्ति का किसी चीज़ के ऊपर कानूनन अधिकार है तो कोई अन्य व्यक्ति उस वस्तु पर अपना अधिकार नहीं रख सकता अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो वह सजा का पात्र होता है। उदहारण के लिए किसी Company का नाम इत्यादि जिन्हें Patent कराया जाता है।
Cyber Law
आज कल का समय Digital समय है तो आप सभी को Cyber Law के बारे में एवं Cyber क्राइम के बारे में पता ही होगा जैसे अगर किसी ने किसी का Email Id Hack कर लिया या किसी भी Online चीज़ की Hacking की या करने की कोशिश की तो वह व्यक्ति सजा का हकदार होता है।
यह भी LLB का बहुत अहम् भाग है जहाँ Cyber Crime को Handle करने कि Technique बताई जाती हैं। Cyber Crime से जुड़े मुद्दों को Cyber Low में दिए गए कानून में बताया गया और उनसे निपटने के कई तरीके भी बताये गए हैं।
Family Law
यह भी कानून का एक अहम् विषय है Family Law में तलाक, गोद लेने, शादी, पर्सनल लॉ एवं कई तरह के पारिवारिक मामले आते हैं। और इन्ही मुद्दों को सुलझाने के लिए जिलों में परिवार न्यायालय (Family Court) स्थापित कि गयी हैं। और यह बहुत ही जरुरी मुद्दा है जिसे LLB के course में पढ़ाया जाता है।
Tax Law
Tax Law में सभी ऐसे कानूनों और नियमों को पढ़ाया जाता है जो Tax से जुड़े होते हैं जैसे बिक्री कर (Sale Tax), सेवा कर (Service Tax) इत्यादि। यह भी पढ़ना बहुत जरुरी है।
Banking Law
Banking Law भी LLB की पढाई में एक विषय होता है जिसमें बैंकिंग Law में लोन, लोन रिकवरी, बैंकिंग विशेषज्ञ इन सभी से सम्बंधित जानकारी होती है और इनके ऊपर अध्यन करना होता है। इनसे जुड़े हुए समाधान सभी कुछ यहाँ पढ़ाया जाता है।
LLB के बाद Job
अगर हम किसी चीज़ की पढाई करते हैं उसके पीछे हमारा Purpose एक ही होता है कि पढाई ख़त्म होने के बाद हम एक अच्छी जॉब करें। जिस जॉब से हम अच्छी Income कर सकें और हमारी Growth होती रहे। तो LLB के बाद JOB का Scope बहुत ही अच्छा है। Private और Government दोनों में ही JOB अच्छी और आसानी से मिल जाती है।
आप न्यायाधीश के लिए भी तैयारी कर सकते हैं और इसमें भी अपना Career Set कर सकते हैं। इससे आपको जॉब में पैसा भी अच्छा मिलेगा और आपकी रेस्पेक्ट भी बहुत होगी। LLB के बाद इस प्रकार की जॉब आपको मिल सकती है न्यायाधीशों के रूप में, लोक अभियोजक के रूप में, अटॉर्नी एवं सॉलिसिटर जनरल के रूप में, रक्षा, कर और श्रम विभागों में इत्यादि। LLB के बाद आपके पास कई प्रकार के Job के विकल्प होते हैं जैसे:
- अटॉर्नी जनरल (Attorney General)
- डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज (District and Sessions Judge)
- लॉ रिपोर्टर्स (Law Reporters)
- लीगल एडवाइजर (Legal Advisor’s)
- मजिस्ट्रेट (Magistrate)
- मुंसिफस (सुब – मजिस्ट्रेट) (Munsifs (Sub-Magistrate))
- नोटरी (Notary)
- Oath कमिश्नर (Oath Commissioner)
- पब्लिक प्रासीक्यूटर (Public Prosecutor)
- सॉलिसिटर्स (Solicitors)
- टीचर्स (Teachers)
- ट्रस्टीज (Trustees)
अगर आप इससे हटकर कुछ जॉब देख रहे हैं तो आप नीचे दी गई जगह भी Apply कर सकते हैं।
- बैंक्स (Banks )
- बिज़नेस हाउसेस (Business Houses)
- एजुकेशनल इंस्टीटूट्स (Educational Institutes)
- लीगल कॉन्स्टांइस (Legal Constancies )
- न्यूज़ चैनल्स (News Channels)
- नेव्स्पपेर्स (Newspapers)
- जुडिशरी (Judiciary)
- प्राइवेट प्रैक्टिस (Private Practice)
- सेल्स टैक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट्स (Sales Tax and Excise Departments)
LLB करने के तरीके
सबसे पहले 12बी की पढाई पूरी करें
जैसा कि हमने अपने ऊपर वाले आर्टिकल में देखा कि LLB करने के लिए 12बी की परीक्षा पास करना जरुरी है। तो अब बात आती है कि 12बी की पढाई कैसे पूरी करें। तो 12बी की पढाई के लिए भी आपको Subjects Choose करना होते हैं जैसे साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स आदि।
आप इन Subjects से बारहवीं कि पढाई पूरी करने के बाद भी LLB कर सकते हैं। लेकिन अगर आप आर्ट्स से पढाई करते हैं तो आपको LLB करना आसान होता है। इसलिए हमारे अनुसार आप बरह्बी में आर्ट्स को ही चुनें। इसके साथ ही आप कम से कम 50 % 12th में लेकर ही आएं इससे कम प्रतिशत पर आप LLB में एडमिशन नहीं ले पाएंगे।
LLB के लिए Entrance एग्जाम
LLB के लिए Entrance Exam होते हैं जैसे CLAT (Common Law Admission Test) अगर आप यह टेस्ट पास कर लेते हैं तो आपको राष्ट्रीय स्तर के अच्छे College मिल सकता है। इसके बाद आपको 5 साल के लिए होने वाले Course में एडमिशन मिलना आसान हो जाता है। वैसे तो इस एग्जाम में एक Cut Off मार्क्स की प्रक्रिया होती है उसके अनुसार ही College और University Allot किये जाते हैं।
अगर आप अच्छे College और University से LLB करना चाहते हैं तो आप यह Entrance एग्जाम जरूर दें।
LLB की तैयारी कैसे करें
जैसा कि हमने बताया कि LLB के लाइट CLAT एक Entrance एग्जाम होता है। तो इसके लिए भी पढाई की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप घर पर बैठकर या फिर किसी Coaching Institute में जाकर भी पढाई कर सकते हैं। यह पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे इसकी पढाई करना चाहते हैं। LLB की तैयारी के लिए आपको विशेष बातों पर ध्यान देना होता है जैसे कि
एग्जाम पैटर्न
जब आप LLB के एग्जाम के लिए सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले इसके एग्जाम पैटर्न को फॉलो करें और उसके बारे में जानकारी लें। अगर आप एग्जाम पैटर्न को समझ लेते हैं तो इसका एग्जाम पास करना आपके लिए बहुत ही आसान हो जायेगा। इसके साथ ही आप पुराने प्रश्नों को हल करते रहिये।
प्रैक्टिस
आज कल बाज़ार में एवं Online Test paper और Practice Set आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं तो आप इनको Solve करिये अआप जितना ज्यादा टेस्ट पेपर Solve करेंगे आपको उतनी ही अधिक सहूलियत होगी। इससे आप आसानी से में एग्जाम को पास कर सकते हैं।
Time Management
जब आप LLB के एग्जाम के लिए पढाई करें हमेशा अपने टाइम को मैनेज करके चलें यह बहुत ही जरुरी है। इससे आप फोकस रहकर पढाई कर सकते हैं। Time Management LLB के एग्जाम के लिए ही नहीं बल्कि कई एग्जाम के लिए जरुरी है। इसलिए आप इस बात पर विशेष ध्यान दें।
Tips
दोस्तों हमे उम्मीद है आपको LLB क्या है इसका Full Form क्या होता है (LLB Full Form In Hindi) ये सब जानकारी आज के पोस्ट मे मिल गई होगी अगर आपके आस पास कोई ऐसा है जो एलएलबी के बारे मे जानकारी चाहता है तो उसके साथ इस पोस्ट को अवश्य शेयर करे। साथ ही ऊपर दिए गए इन सभी टिप्स को फॉलो करें और अपने एग्जाम की तैयारी करें।
Read More
- PhD क्या है? PhD का Full Form क्या होता है?
- MBA Full Form In Hindi – एमबीए क्या है कैसे करे?
- BBA Full Form In Hindi – बीबीए (BBA) क्या है कैसे करें?