Hello Friends, कैसे हो आप सब उम्मीद करते है अच्छे ही होंगे दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Jio Phone Me Video Call Kaise Kare? या जियो फ़ोन से वीडियो कॉल कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं। यदि आप जियो का फिचर फोन जिसे keypad भी कहते हैं अगर use करते हैं तो आपको Video Call कैसे किया जाता है पता होना चाहिए। क्योंकि कब किस चीज़ की जरूरत पड़ जाए ये कहा नहीं जा सकता है दोस्तो, एक समय था जब हम TV पर किसी ऐसे शो को देखते थे। जिसमे वो शीशे में एक दूसरे का चेहरा देखकर आपस में बाते किया करते थे और दूसरा व्यक्ति कब क्या कर रहा है इसकी भी जानकारी ले लेते थे।
खैर उस समय तो ये सब चीजे एक कल्पना मात्र थी। लेकिन Face To Face Video Call करने का तरीका आज सच हो गया है। हालांकि पहले वीडियो कॉल करने के लिए हमारे पैसे बहुत खर्च हो जाते थे। लेकिन अब इंटरनेट पर कई ऐसे Apps मौजूद हैं जो Free में Video Call कराते हैं। जैसे – Imo, Whatsapp आदि लेकिन ये सब एंड्रॉयड फोन में ही काम करते हैं। लेकिन आज मैं आपको Jio Phone Me Video Call कैसे करते हैं ये बताने जा रहा हूं तो चलिए जानते है। Jio Phone Se Jio Phone Par Video Call Kaise Kare?
Jio Phone Me Video Call कैसे करें?
दोस्तो पिछली पोस्ट में हमने जियो फोन में एमपी3 सॉन्ग और वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं ये भी बताया आप लिंक पर क्लिक करके इसे भी पढ़ सकते हैं। और रही बात Video Call कि तो जियोफोन में वीडियो कॉल करने का तरीका वही है। जैसा एंड्रॉयड फोन में होता है। लेकिन हां वीडियो कॉल करने से पहले आपको कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना होगा। तभी आप जिओफोन में वीडियो कॉलिंग सिस्टम का प्रयोग कर सकते हैं।
[ध्यान रहे!]
- Jio Phone से वीडियो Calling तभी संभव है। जब दोनो के पास Jio Number होगा।
- Jio Phone से Android Smartphone में Video Call करने के लिए दोनो में Jio Video Call App Install होने चाहिए।
- यदि आपको Jio Video calling App किसी कारणवश नहीं मिलता है। तो Jio Phone को सबसे पहले अपडेट कर ले।
- जियो फ़ोन से वीडियो कॉल करने से पहले नंबर Save करके रखे और इंटरनेट कनेक्शन को ऑन रखे।
Jio Phone Video Call Setting
- वीडियो कॉल करने के लिए सबसे पहले Jio Video Call App को ओपन कर ले।
- यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहला Recent दूसरा Contact, Video Call करने के लिए Contact पर क्लिक करें।
- अब जो नंबर आपके कॉन्टैक्ट में पहले से सेव है किसी एक चुने और Video Call शुरू कर दे।
- इस तरह आप जियो फ़ोन में वीडियो कॉल करने का आनंद उठा सकते हैं।
Tips
Friends, मुझे उम्मीद है Jio Phone Me Video Call Kaise Kare इसके ऊपर दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होंगी यदि आपको फिर भी वीडियो कॉल करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप कमेंट बॉक्स की मदद से पूछ सकते हैं
हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही ये जानकारी अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले आप ऐसे ही अपना स्नेह hindifreetech को देते रहे हैं हम आपको और भी अच्छी अच्छी जानकारी प्रोवाइड कराते रहेंगे आप चाहे तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।
क्या आपने ये पढ़ा !
- जियो सावन में फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करे | 3 सरल तरीके!
- Jio Balance Check करने के लिए All USSD Codes (2020)
- जियो ग्रुप टॉक एप्प क्या है ? डाउनलोड और यूज़ करने के टिप्स
- माय जियो एप्प से रिचार्ज कैसे करे [Complete Guide]
- जियो की इन्टरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं 20Mbps तक 100% Working
Aapka Article Bhaut hi achha hai
Me aapka daily news post padta hu
Read about – Jio Phone Me Video Calling Kaise Kare
Thanks for latest job Digital seva