Jio Balance Check USSD Code 2022
ज्यादातर यूज़र्स सोचते हैं अन्य कंपनियों की तरह jio में भी बैलेंस चेक करने के लिए USSD Codes या Number दिया जाता है. जो उन्हें मालूम नही होता है. इसलिए ऐसे लोग सर्च करते रहते है. Jio Phone का balance कैसे check किया जाता है.
लेकिन आज के पोस्ट में हम आपको जियो का बैलेंस चेक करने वाले सभी USSD Codes के बारे में बताने वाले है. जिससे आप बड़े ही आसानी के साथ अपना Jio Balance Check करके मोबाइल पर देख सकते है।
Read More – My Jio App Se Recharge Kaise Kare in Hindi [Complete Guide]
जानकारी के बता दे. Jio में बैलेंस दो प्रकार से चेक किया जा सकता है. पहला है My Jio App से. दूसरा SMS करके. हालांकि Caller Tune Activate/Deactivate करने के लिए इसका USSD Code तो आता है. लेकिन मुख्य बैलेंस पता करने के लिए company की तरफ से किसी प्रकार का USSD Code नही जारी किया गया है।
तो आइए उन दो तरीको को जानते है. जिनसे Jio Prepaid बैलेंस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
How To Check Jio Main Balance
Jio Prepaid बैलेंस चेक करने के लिए “BAL” लिखकर 199 पर SMS कर दे। कुछ देर के बाद sim में कितना बैलेंस है. इसकी जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगी।
पोस्टपेड बिल की जानकारी पाने के लिए “BILL” लिखकर 199 पर Send कर दीजिए।
टैरिफ प्लान के लिए “MYPLAN” लिखकर 199 पर मैसेज कर दीजिए।
इस समय आपके Jio Sim पर Activate Data Plan की जानकारी पाने के लिए “START” लिखकर 1925 पर मैसेज कर दे. या फिर फ़ोन पर जानकारी पाने के लिए 1925 पर Call कर लीजिये।
अगर आप एक एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर है. तो आप JioSaavn App से भी Jio Caller Tune को Activate करा सकते है. इसके अलावा कोड से एक्टिवेट कराना चाहते हैं. तो Dial में जाये और नीचे दिए गए निम्न नंबर डायल करे।
- Jio Caller Tune Activate – *333*3*1*1#
- Jio Caller Tune Deactivate – *333*3*1*2#
My Jio App से बैलेंस चेक करे
तो दोस्तो कोड की हेल्प से आप अपने जियो बैलेंस चेक कर सकते है. अगर आप इतना लंबा प्रोसेस नही करना चाहते है. तो अपने Android फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से MY Jio App को इनस्टॉल कर ले.
और अपने नम्बर से Login हो जाये. इसके बाद सामने की स्क्रीन में आपको Current Pack की Validity, Balance, सब कुछ दिख जाएगा।
Tips
So Friends I Hope की Jio Balance Check करने के जो भी Number & USSD Code थे. वो हमने आपको बता दिया है. यदि भविष्य में इन Code को अपडेट किया जाता है या फिर नए कोड लाये जाते है. तो हम आपको इसकी सूचना पोस्ट को अपडेट करके दे देंगे।
तब तक के लिए आप हमारे ब्लॉग के नोटिफिकेशन को ऑन कर ले. जिससे समय-समय पर नए आर्टिकल की जानकारी आपको मिल सके. ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट box में बताना ना भूले।
साथ ही इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। Thanks For Reading & Keep Visit Again.
क्या आपने ये पढ़ा !
- आईडिया बैलेंस चेक करने के All USSD Codes
- वोडाफ़ोन बैलेंस चेक करने के All USSD Codes और Number
- एयरटेल बैलेंस चेक करने के All USSD Codes और Number
- Jio Internet Speed कैसे बढ़ाएं? [100% Working New Method]
aapne jio sim ke andr balance check karne ki bahut badhiya jankari di hai sameer ji