ITC Full Form In Hindi – आईटीसी क्या है. ITC Full Form, आईटीसी का पूरा नाम एवं इसका अर्थ क्या होता है. आईटीसी कहा की कंपनी है. आईटीसी कौन कौन से प्रोडक्ट का निर्माण करती है. अगर आपको नही मालूम इस कंपनी के बारे में. तो आज हम ITC Ka Full Form Kya Hota Hai. What is the full form of itc. की पूरी जानकारी देने जा रहे है. इसलिए आगे के पोस्ट को अच्छे से समझने के लिए ध्यान से पढ़े!
ITC Company Full Form In Hindi – आईटीसी का फुल फॉर्म
दोस्तों, ITC Company का फुल फॉर्म “India Tobacco Company” है. जिसे हिंदी में “भारत तम्बाकू संगठन” कहते है. जबकि इससे पहले इसका नाम “Imperial Tobacco Company” था. जिसे 1970 में India Tobacco Company Limited नाम दिया गया.
इसके अलावा ITC के कुछ और फुल फॉर्म भी है. जैसे – Independent Telephone Company (स्वतंत्र टेलीफोन कंपनी) एवं International Trade Center (अंतराष्ट्रीय व्यापार केंद्र) लेकिन इससे पहले आइये India Tobacco Company के बारे में थोड़ा जान लेते है. जो इन सब मे सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
ITC (India Tobacco Company) क्या है? – Full Form of itc
दोस्तो, जब भी आप कोई Snacks खाते होंगे या बिस्किट खाते होंगे. तो उसके रैपर के ऊपर आपने ITC का नाम जरूर देखा होगा या पढ़ा होगा. तो ऐसे समय में आपके मन में यही बात चलती होगी कि ये ITC क्या है. तो हम बताना चाहेंगे कि आईटीसी एक Multinational एवं Multi Industry कंपनी है. जो मुख्यतः पांच व्यापारिक क्षेत्रो में काम करता है।
इस कंपनी को कॉरपोरेट समूह द्वारा नियंत्रित किया जाता है. ये दो से अधिक कारपोरेशन का एक संयोजन यानी मिश्रण है. itc कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है. जो पश्चिम बंगाल राज्य में आता है। ITC के द्वारा भारत मे 80 प्रतिशत सिगरेट का निर्माण किया जाता है. साथ ही ये कंपनी Foods, Snacks, Confectionery के अलावा Hair Care, और Personal Care से संबंधित प्रोडक्ट का निर्माण कर भारत मे बिक्री करती है।
Independent Telephone Company
इस कंपनी का भारत से कोई लेना देना नही है. क्योंकि ये अमेरिका तथा कनाडा जैसे देशों में अपनी सर्विस देती है. इस कंपनी का मुख्य कार्य अमेरिका एवं कनाडा के ग्रामीण और दुर्लभ जनसंख्या वाले एरिया में अपनी सर्विस देना है।
अंतराष्ट्रीय व्यापार केंद्र
इसका गठन विश्व व्यापार संगठन ने 1964 में किया था. जिसका मकसद विश्व व्यापार संगठन में तकनीकी सहायता देने के लिए प्रयोग किया जाता है. बता दें कि इसका मुख्यालय जिनेवा में है. जो स्विट्ज़रलैंड में स्थित है।
Tips
So Friends I Hope कि ITC क्या है. ITC Company Full Form क्या होता है. आपको पता चल गया होगा. यदि आपको ये छोटी सी जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले. साथ ही हमारी अपडेट हमेशा मोबाइल पर पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन कर ले. हम आपसे मिलते है एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए Thanks For Reading & Keep Visit Again.
क्या आपने ये पढ़ा!
- CGPA Full Form In Hindi – सीजीपीए क्या है इसका फुल फॉर्म क्या होता है?
- FIR Full Form In Hindi – Police में एफआईआर का फुल फॉर्म क्या होता है?
- IP Full Form In Hindi – आप भी जानिए आईपी का फुल फॉर्म
मै सिगरेट का समस्तीपुर बिहार में एजेंसी लेना चाहता हूं
Sir agar aap cigarette ki agency lena chahte hai to iske liye aapko apne district ke ITC RM se sampark karna padega.
Good info bro ITC ko achhe se explain kiya aapne