IRCTC क्या है? Login कैसे करे – आज के समय में कहीं भी यात्रा करना बहुत आसान हो गया है और सबसे बड़ी बात है कि Ticket Book करवाने के लिए किसी Travel Agent के पास नहीं जाना पड़ता। न ही Ticket Window की लम्बी लाइन में लगना होता है। आज के समय में सभी के पास Smartphone और Android Phone होने लगे हैं शायद ही कुछ लोग ऐसे होंगे जिनके पास Smartphone न हो।
यही Smartphone इस प्रकार की चीज़ों में हमारी सहायता करता है। जैसे कि मान लीजिये हमें कहीं जाना है और हमें Ticket Book करना है तो यह अब 2 मिनिट का काम है अगर आपके पास Smartphone है तो। सभी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए और सुगमता से Ticket Book करने के लिए एक बहुत ही उम्दा Application है IRCTC।
यह एक वेबसाइट भी है। आप अपनी Comfortability के अनुसार Website या Application दोनों में से कुछ भी प्रयोग कर सकते हैं। IRCTC के कई फायदे हैं जो हम यहाँ आज जानेंगे।
IRCTC क्या है? New Account बनाकर Login कैसे किया जाता है!
IRCTC का पूरा नाम है “Indian Railway Catering Tourism Corporation” (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम)। रेलवे आज के दौर मे सफर के लिए सबसे बड़ा नेटवर्क बन चुका है रेलवे ने अपने कामों को सुचारु रूप से चलाने के लिए कई Application व कई उपविभाग बनाये है जिनके द्वारा रेलवे की खान पान, व्यवस्था पर्यटन व्यवस्था व ऑनलाइन टिकिट बुकिंग व्यवस्था जैसी गतिविधियों को सम्हाला जाता है।
रेलवे द्वारा बनाये गए हर Application पर आप को एक Login Account बनाना पड़ता है ताकि आप रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उपयोग कर सके जैसे ऑनलाइन टिकिट बुक करना, फ़ूड आर्डर करना, टिकिट कैंसिल करना, होटल बुक करना, हॉलिडे पैकेज बुक करना इत्यादि।
वैसे अब यह सिर्फ रेलवे टिकट बुक करने तक के लिए ही सिमित नहीं रह गया है अब IRCTC के द्वारा रेल टिकट के साथ ही साथ बस टिकट बुकिंग, Air Ticket बुकिंग भी कर सकते हैं। इसका मतलब है आपको अब टिकट बुक करने के लिए ज्यादा नहीं सोचना होगा। आप आराम से अपने घर बैठ कर ही टिकट बुक करा सकते हैं।
वैसे तो IRCTC कई अन्य Website और Application को भी सपोर्ट करता है जिससे कि आपको टिकट बुक करने कई ऑफर्स मिलते हैं जैसे Cashback या फिर कुछ % Off । इस तरह से आप इन सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते हैं।
IRCTC Account Login
IRCTC क्या है यह जानने के बाद आप सभी में यह उत्सुकता बनी होगी कि इसे प्रयोग कैसे किया जाये। शायद बहुत से लोगों ने इसे उसे किया भी होगा। यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि IRCTC को कैसे उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है IRCTC Account Login । चूँकि यह एक Website है और Application है तो इसे उपयोग करने के लिए आपके पास User ID होना और Password होना जरुरी है जिससे कि इसे आप आसानी से और Security के साथ उपयोग कर पाएं।
इसलिए ही IRCTC मे Login जरुरी है। IRCTC मे Login करने के लिए आपको इसकी Website और इसकी Application से Signup करना होगा तब ही आप IRCTC पर लॉगिन कर सकते हैं।लेकिन इसे इसे Use करने के लिए Login Id होना जरुरी है Account होना जरुरी है। तो आप IRCTC मे Login के लिए पहले इसपर अकाउंट बनाये।
IRCTC Account बनाने का तरीका
IRCTC Account बनाने का तरीका बहुत आसान है एवं इसे उसे करना भी बहुत आसान है।
Step 1
सबसे पहले आप IRCTC Account पर जाइये, आपको वहीं ऊपर की तरह Signup या Registration का Option दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दीजिये।
Step 2
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज Open हो जायेगा। आप उस पेज में पूछी गयी Information को भरिये जैसे – Username, Mail Id और Password Etc। इसमें आपसे इस प्रकार के Question पूछे जायेंगे जैसे:
- Username
- Security Question and Answer
- First Name
- Second Name
- Date of Birth
- Occupation
- Email ID
- Mobile Number
- Nationality
- Address
- Country
- Pin
- State
- City or District
Step 3
अब यहाँ पर इस फॉर्म को भरने के बाद आपI Agree वाले Dialog Box पर क्लिक करिये और Submit कर दीजिये। इस प्रकार आपका IRCTC Account बन जायेगा। बस आपको इस प्रयोग करने के लिए आपका Account Id और Password ध्यान रखना होगा।
अब जब आपको IRCTC Account login करना हो तो आप IRCTC कि वेबसाइट या फिर Application पर जाएं और जो आपका User id और Password है उससे लॉगिन करें। Application Use करने पर आपको एक PIN Set करना होता है। इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को Use कर सकते हैं।
IRCTC का मालिक कौन है?
IRCTC पर मालिकाना हक़ सिर्फ Indian Government को है। और इसे Indian Government द्वारा ही Maintain किया जाता है। IRCTC Indian Government का एक Subsidiary है।
IRCTC New Website
IRCTC ने अपनी Website में Update किये हैं और New Website को Launch किया है इसे IRCTC Next -Generation वेबसाइट कहा गया है। इसे भी Use करना बहुत ही आसान है। इसको थोड़ा सा Modernized किया गया है जिससे इसमें और भी Features Add किये गए हैं और Users को इसे Use करने में आसानी हो। IRCTC कि Next Generation वेबसाइट को उसे करना भी आसान है।
Train Coach के प्रकार
Train Coach के कई प्रकार होते हैं। जैसे General, Sleeper एवं AC । इन सभी में अंतर होता है। वो हम यहाँ पर देखेंगे।
Sleeper Class (SL)
भारत में मध्य श्रेणी के लोग ज्यादा रहते हैं। और वे अधिकतर Sleeper Class में ही Reservation करवाते हैं। इसके Ticket की Price भी कम होती है। Sleeper कोच इसी वजह से अधिक लगाए जाते हैं। तो इसमें आसानीपूर्वक Reservation मिल जाता है। अगर किसी वजह से Waiting आपको ज्यादा दिखाई दे रही है तो आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं यह भी ऑनलाइन ही बुक हो जाता है।
First Tier AC
वैसे तो इसे अमीर लोगों का Coach कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि अधिकतर VIP लोग ही इसमें Reservation करवाते हैं। AC First Tier Five Star होटल ही माना जा सकता है। जिसमें Reservation के Charges बहुत अधिक होते हैं। और इसमें प्रदान की जाने वाली सुविधाएं बहुत अच्छी होती हैं।
Second Tier AC
इसके Charges First Tier AC से थोड़े कम होते हैं। और इसे Three Star Hotel का दर्जा दे सकते हैं इसमें उसी तरह से फैसिलिटी होती हैं। अब इनका Price अब पहले की तुलना में थोड़ा कम हो गया है।
Third Tier AC
इसे Indian Average AC भी कह सकते हैं। इसकी बनाबट Sleeper Class coach जैसी ही होती है लेकिन इसमें AC Provide किया जाता है। और इसका Price Sleeper Class से थोड़ा ज्यादा होता है। लेकिन Affordable होता है मध्यम वर्गीय परिवार के लोग इसमें अपना Reservation करा सकते हैं।
Chair Car
इसकी बनाबट बस की तरह होती है इसमें बैठने के लिए सीट उपलब्ध होती है। इसमें भी दो प्रकार के Chair Car होते हैं AC और Non AC। इनके Charges में थोड़ा Difference होता है। लेकिन हर Train में यह Facility नहीं होती कम दूरी वाली Train में यह Facility होती है।
Second Sitting
इसके लिए लोगों को पहले से ही सीट आरक्षित करना होती है। कम दूरी वाली ट्रैन में इस प्रकार की Facility Provide की जाती है। लम्बी दूरी वाली train बहुत कम इस प्रकार की Facility दी जाती है।
General
इसे General Bogie कहा जाता है। इसमें सभी लोग यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ Ticket लेना होता है इसमें Reservation करवाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। और इसका टिकट भी बहुत कम मूल्य का होता है।
IRCTC Train Status Check करने का तरीका
वैसे तो Train स्टेटस चेक करने के कई तरीके होते हैं लेकिन यहाँ हम IRCTC Train Status को कैसे Check करते हैं वह जानेंगे। इसे Online Check किया जा सकता है इसके लिए हमें Internet की जरुरत होती है। आप Indianrail, Railyatri, Erail इन सभी से Train Status Check कर सकते हैं। और यहीं से आप PNR नंबर से PNR स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
IRCTC के फायदे
IRCTC के कई फायदे हैं।
- पहला फायदा तो यह है कि आपको Reservation करवाने के लिए Ticket की लम्बी लाइन में नहीं लगना होगा।
- आप ऑनलाइन बहुत ही कम समय में Ticket बुक कर सकते हैं।
- इसमें कई प्रकार से Coupon लगाने पर Cashback और कई Offers भी मिलते हैं।
- इससे आप तत्काल में Ticket बुक करा सकते हैं।
- टिकट के साथ ही साथ आप खाना भी यही से बुक करा सकते हैं और कई सुविधाएं ले सकते हैं।
- समय की बचत करके यात्रा टिकट बुक कराने का यह एक अच्छा Option है।
IRCTC के नुकसान
जैसे कि IRCTC के फायदे हैं वैसे ही IRCTC के नुकसान भी हैं जैसे:
- Internet न होने पर IRCTC Work नहीं करता। इसलिए अगर आपको IRCTC Use करना है तो उसके लिए आपके पास Smart Device जैसे Computer , Laptop , Smartphone ।
- कभी-कभी Network न होने पर भी यह Website Work नहीं करती।
- इसको समझने और चलने के लिए Computer या फिर Smart Device Operate करना आना चाहिए।
IRCTC की सेवाएं
जैसा कि हमने देखा कि IRCTC के कई फायदे होते हैं तो वो फायदे IRCTC के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में ही Include हैं। IRCTC के द्वारा Users को कई प्रकार कि सेवाएं दी जाती हैं। जैसे:
Online Ticket सुविधा
यह IRCTC के द्वारा जी जाने वाली सबसे बड़ी सेवा है जिसमें आपको घंटों तक Ticket Window की लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ता। और साथ ही साथ बहुत ही कम समय में आप टिकट बुक कर सकते हैं। Ticket Book करने के लिए आप Smartphone या फिर Computer का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आसानी से online Ticket Cancellation
जैसे आप IRCTC के द्वारा Ticket Book कर सकते हैं वैसे ही आप Ticket Cancel भी कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको ज्यादा समय नहीं देना होगा लेकिन इसके लिए कुछ Charges Cut होते हैं बाकि पैसा refund हो जाता है। तो Ticket Cancellation के लिए भी आपको किसी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है आप Online ही Ticket Cancel कर सकते हैं।
खान-पान
वैसे तो सभी Train में Railway द्वारा खाने की सुविधा दी जाती है लेकिन आप IRCTC के द्वारा भी इसका लाभ उठा सकते हैं। आप अपना खाना इसके द्वारा बुक कर सकते हैं जिससे आपको बाद किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि आप पहले से ही इसका भुगतान करके भोजन Book कर चुके होंगे। यह पूर्णतः आप पर निर्भर करता है कि आप डायरेक्ट भोजन लेना चाहते हैं या भोजन की Pre-booking करवाना चाहते हैं।
तत्काल सेवा
यह बहुत ही अच्छी सेवा Railway में Provide की गई है इसके द्वारा अगर किसी व्यक्ति का यात्रा करने का अचानक Plan बनता है तो वे आप तत्काल में Ticket बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सुबह सुबह Ticket विंडो पर नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
हवाई यात्रा टिकट
IRCTC केवल Rail तक ही सीमित नहीं है अगर किसी को Air Ticket Book कराना है तो यह सुविधा भी इसमें दी गयी है। जब आप IRCTC में Login करेंगे तो आपको कई प्रकार की सुविधाएं दिखेंगी जिनका आप लुफ्त उठा सकते हैं।
IRCTC की उपलब्धियाँ
IRCTC को कई प्रकार के पुरूस्कार मिले हैं एवं कई उपलब्धियाँ रही हैं जो हम यहाँ देखेंगे:
- पर्यटन मंत्रालय द्वारा IRCTC को नैशनल टूरिज़्म अवॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है।
- 2007-08 संयुक्त रूप नैशनल अवॉर्ड फॉर ई-गवर्नेंस से भारत सरकार द्वारा IRCTC को सम्मानित किया गया।
- 2007-08 वर्ष में “सर्वश्रेष्ठ सिटिज़न सेंट्रिक एप्लीकेशन” होने के कारण इसे नैशनल अवॉर्ड फॉर ई-गवर्नेंस अवार्ड प्रदान किया है।
- सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट को देखते हुए 2007 में IRCTC को सीएसआई (CSI) -निहिलेंट ई-गवर्नेंस अवॉर्ड मिला।
- आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक रिटेल एक्सीलेंस अवॉर्ड से 2005 में IRCTC को सम्मानित किया गया।
- पाथ ब्रेकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
- मीनी रत्ना कैटगरी-1 से भी रेल मंत्रालय द्वारा IRCTC को पुरुस्कृत किया गया।
- इस तरह से IRCTC को कई प्रकार के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Tips
I hope की IRCTC क्या है इसमे New Account कैसे बनाते है, इन सब से रिलेटेड आपको सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो गई होगी अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना नया भूले Thanks for reading.