दोस्तो, क्या आप IPS का Full Form जानते है. आई.पी.एस. में कौन से सिलेबस पढ़ाये जाते है. आईपीएस अफ़सर कैसे बने? अगर आप अभी भी इन सब चीजों से अनजान है तो आज के आर्टिकल में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है. तथा इस नौकरी को पाने के लिए आपको कौन कौन सी परीक्षाएं पास करनी होती है. ये सब भी बताने वाले है इसलिए आगे बताये गए पॉइंट को ध्यान से पढ़े.
Content
IPS Full Form In Hindi – आईपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?
बता दें कि IPS का Full Form “Indian Police Service” होता है. जिसे Hindi में “भारतीय पुलिस सेवा” के नाम से जाना जाता है. IPS Officer का काम देश मे कानून व्यवस्था को बनाये रखना तथा देश में होने वाले क्राइम को पूरी तरह से नियंत्रित (Control) करना होता है।
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने? [IPS IN HINDI]
IPS के अलावा अन्य प्रशाशनिक पोस्ट जैसे – IRS, IFS, IAS के लिए UPSC विभिन्न प्रकार के Civil Service Exam देश मे आयोजित करती रहती है. अगर आपमें भी हौसला है IPS ऑफिसर बनने का. तो इसमें नियुक्ति पाने के लिए आपको तीन परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है. ये कुछ इस प्रकार है।
- Preliminary – प्रारंभिक (I, II)
- Main – मुख्य
- Interview – साक्षात्कार
अगर आप इसे पास कर लेते है. तो उसके बाद आपको All India में Rank दिया जाता है. जिस प्रकार आपका Rank होगा उस प्रकार की Post आपको दी जाती है. सिलेबस जानने के लिए नीचे देखे।
IPS बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? [Eligibility For I.P.S. Officer]
दोस्तो, अगर आप IPS ऑफिसर बनना चाहते है. तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए मानको यानी Parameters को पूरा करना होता है. अगर आप निम्न चीजो को पूरा करते है तो आप बिलकुल IPS के लिए Apply कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
- पुरुषों की Height कम से कम 5.4 फिट तथा महिलाओ की 4.9 फिट होना अनिवार्य है।
- आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए।
- आवेदक के पास मान्यता प्राप्त University या Institute से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. जैसे – B.A. B.Sc आदि।
IPS का Syllabus
Prelimanary Paper 1 Syllabus
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं।
- भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
- पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे
- भारतीय और विश्व भूगोल – भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल।
- भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक
- नीति, अधिकार मुद्दे, आदि।
- आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी,
- सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि।
Prelimanary Paper 2 Syllabus
- समझ
- सामान्य मानसिक क्षमता
- निर्णय लेना और समस्या का समाधान
- संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
- तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
- संख्या और उनके संबंध, परिमाण के आदेश, आदि – (कक्षा दसवी स्तर),
- डेटा व्याख्या (चार्ट, ग्राफ, टेबल, डेटा पर्याप्तता आदि – (कक्षा दसवीं स्तर)
Main
छोटा निबंध
प्रिसिस राइटिंग
दिए गए मार्ग की समझ
उपयोग और शब्दावली
अंग्रेजी से भारतीय भाषा में अनुवाद और इसके विपरीत
[Note] – UPSC के द्वारा भविष्य इनमे बदलाव किया जा सकता है. इसलिए नेट पर इसके बारे विस्तृत जानकारी हासिल कर ले. For More Info Visit – syllabus
IPS Officer की Salary कितनी होती है?
इसके तहत चुने गए अधिकारी जैसे डीजीपी को ₹80,000, एडीजीपी या एससीपी का वेतनमान 37,400 से 67,000 होता है। इसके अलावा एक आईपीएस अधिकारी को पीएफ, पेंशन, सरकारी क्वार्टर जैसी मूलभूत सुविधाएं भी दी जाती है।
Tips
So Friends I Hope IPS Full Form In Hindi. आईपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है. Full Form Of IPS, आईपीएस के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है. इसकी सैलरी कितनी होती है आपको समझ मे आ गया होगा. यदि आपको फिर भी किसी प्रकार का सवाल पूछना है. तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
क्या आपने ये पढ़ा!
- BBA Full Form In Hindi – बीबीए (BBA) क्या है कैसे करें?
- Mi Full Form – एम.आई मोबाइल का पूरा नाम क्या होता है?
- India Ka Full Form Kya Hai? Kya Aap Jante Hai Nahi To Ye Padhe
- ITI Full Form In Hindi – आईटीआई फुल फॉर्म क्या होता है?
अगर हमे कोई परेशान किया या कोई धमकी दे तो हम IPS sir को कम्पलेन कर सकते हैं क्या
वैसे तो आप इन सब के लिए चौकी इंचार्ज या फिर कोतवाल से भी शिकायत कर सकते है यदि इन लोगों के द्वारा भी आपकी समस्या हल नहीं होती तो आप बेशक आईपीएस को कॉम्प्लैन कर सकते है।
nice post sir
thank you and keep visit again.
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Gyan Hi Gyann
bohot sahi post shear kara he apne sir ajkal bohat froud chal raha he logo o jagrok karna bohat zaroori he varna bohat se log is dhagi ka shikar ho jate he. thank’s
OPD Full From in Hindi
NICE JOB
my name is DEEPANSHU
thanks for comment deepanshu keep visit again