Hathi Mere Sathi एक Hindi Movie है जिसे Tamil Telugu भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है ये फिल्म Eros International और Trinity Films के बैनर तले बनी है जिसके Main Lead में Rana Daggubati है यह फिल्म 18 सितंबर 2021 को रिलीज होने जा रही है जिसके अंदर एक्शन और ड्रामा आपको भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा इस फिल्म को प्रभु सोलोमन ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने इसे प्रोड्यूस भी किया है
म्यूजिक की बात करें तो इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा है जो इससे पहले भी कई फिल्मों में अच्छे-अच्छे म्यूजिक दे चुके हैं और अगर गाने की बात करें तो गाने को लिखा है स्वानंद किरकिरे ने। कुल मिलाकर फिल्म बहोत ही अच्छी होने वाली है क्योंकि ऐसी Movie में Action Scene काफी अच्छे रखे जाते है।
Hathi Mere Sathi Full Movie Download From Movierulz
जैसा कि हमने आपको इस फिल्म की रिलीज और इसमें किन-किन एक्ट्रेस ने काम किया है इसकी जानकारी ऊपर के भाग में दे दी है लेकिन आपको बता दें कि यह फिल्म जैसे ही रिलीज होगी वैसे ही कुछ पायरेटेड वेबसाइट इसे रिलीज कर देंगे कहने का मतलब कि लीक कर देंगे जिसकी वजह से इन फिल्म निर्माताओं को काफी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है क्योंकि एक फिल्म बनाने में कई लोगों की टीम होती है जिसमें से ज्यादातर छोटे घर से भी जुड़े होते हैं जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती है।
लेकिन फिल्म की piracy करने वाले सिर्फ अपना भला देखते हैं क्योंकि जब वह किसी मूवी को रिलीज करने वाले दिन ही या उससे एक दिन पहले लीक कर देते हैं तो इससे उनकी भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है अगर आप भी ऐसी वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करते हैं तो थोड़ा सावधान रहें।
Hathi Mere Sathi Full 480p Movie Download From Filmyzilla
अब देखना यह रहेगा कि 18 सितंबर को Realese होने के बाद दर्शक इस फिल्म को कितना प्यार देते हैं और इन्हें यह फिल्म कैसी लगती है क्या आप यह फिल्म अपने OTT platform पर देखने वाले हैं क्योंकि यह फिल्म सिर्फ डिजिटल ही लांच किया जाएगा मतलब कि यह सिनेमा हॉल में लांच नहीं होगा।
Hathi Mere Sathi Full Movie Actor Star Cast
Movie | Hathi Mere Sathi |
Star Cast | Rana Daggubati, Pulkit Samrat, Vishnu Vishal, Zoya Hussain, Kalki Koechlin, Shriya Pilgaonkr |
Music Director | Shantanu Moitra |
Director | Prabhu Solemon |
Realease Date | 18 September (Digital Only) |
Lyrics Writter | Swanand Kirkare |
तो दोस्तों चलिए और आप भी किसी एक ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्स्क्रिप्शन ले लीजिए और इस फिल्म का आनंद उठाइए और ध्यान रहे कि किसी Pirated वेबसाइट से इसे डाउनलोड करने का प्रयास ना करें क्योंकि यह एक अपराध की कैटेगरी में आता है।
Disclaimer
भारतीय कानून के तहत किसी भी पायरेटेड वेबसाइट से लीक की गई मूवी को डाउनलोड करना अपराध की श्रेणी में माना जाता है इसलिए हमारी तरफ से आपको यही राय रहेगी कि ऐसी पायरेटेड वेबसाइट से दूर रहें और वहां से मूवी डाउनलोड करने का प्रयास बिल्कुल ना करें।
साथ ही आपको इस मूवी के अंदर जो एक्टर्स के नाम बताए गए हैं उनका आकलन करते हुए आपको क्या लगता है कि यह फिल्म कैसी रहेगी यह हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें धन्यवाद।