अभी भी कुछ लोग नहीं जानते Gmail पर profile photo कैसे लगाया जाता है? या फिर कैसे Upload करते है वैसे जानकारी के लिए बता दे जिस तरह Facebook में profile photo लगाने की सुविधा है ठीक उसी प्रकार जीमेल अकाउंट में भी Photo Upload करने की सुविधा मौजूद है.
आज के समय में लगभग हर इंसान के पास एक Android Mobile है. तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब मोबाइल से ही Gmail पर फोटो लगाया जा सकता है तो फिर चलिए देर कैसी Gmail par photo kaise Lagaye? जान लेते है आसान भाषा में।
Mobile Se Gmail Par Profile Photo Kaise Upload Kare (lagaye)
Photo Upload करने के लिए आपको मोबाइल में Gmail App को ओपन करना होगा, सबसे पहले इसे खोल लीजिए। उसके बाद आगे बताए गए Steps को Follow कीजिए!
Step 1 – Gmail खुल जाने के बाद ऊपर दिए गए तीन क्षैतिज रेखाओं पर क्लिक करे।
Step 2 – अब नीचे की तरफ जाए और Setting पर क्लिक करे।
Step 3 – यहां आपको अपना जीमेल आईडी दिखाई दे रहा होगा इस पर टैप करें।
Step 4 – टैप करते ही आपको Manage My Google Account का ऑप्शन दिख रहा होगा, इस पर Press करें।
Step 5 – इसके बाद Google Verify करने के लिए एक OTP मैसेज मोबाइल नंबर पर भेजेगा, Code को देखकर Box में लिखकर वेरिफाई कर ले।
Step 6 – अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जिसमें बहुत से विकल्प दिए गए होंगे. मगर आपको Personal Info पर क्लिक करना है।
Step 7 – यहां पहले नंबर पर Photo Upload या Change करने का ऑप्शन मिल जाएगा, फोटो पर क्लिक करके अपना Profile Photo Upload कर ले।
Computer Se Gmail ID Par Photo Kaise Upload Kare
- अब हम आपको बताएंगे कंप्यूटर या Laptop से Gmail पर फोटो कैसे अपलोड करते है, इसके लिए सबसे पहले Chrome या किसी एक Intrrnet Browser को ओपन कर ले।
- उसके बाद सर्च बार में https://myaccount.google.com लिख कर साइट को खोल ले फिर अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन हो जाए.
- यहां ऊपर कार्नर में क्लिक करे और Change पर टैप करें।
- टैप करते ही फोटो अपलोड यानी लगाने का विकल्प दिखाई देगा, किसी एक फोटो को Select कर ले फिर Set as profile photo पर क्लिक करके Save कर दे।
Congratulations! आपको Gmail profile photo Upload करना आ गया।
Tips
दोस्तो ये रहे मेरी तरफ से Gmail Par Photo Kaise Upload Kare के 2 सबसे Best Method मुझे उम्मीद है आपको मेरी तरफ से दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी. यदि आपको फोटो लगाने में फिर भी परेशानी आती है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से मुझसे Help ले सकते है. साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे. मै मिलता हूं एक और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए Thank You!
क्या आपने ये पढ़ा!
>> Google में अपना Photo कैसे डाले?
>> Tik Tok (Musical.ly) Se Paise Kaise Kamaye