यदि आप मोबाइल के लिए Best Song Down-loader App की तलाश कर रहे हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Gana Download Karne Wala Apps के बारे में ही जानकारी देने वाले है जिसकी मदद से आप एप्प में Online Song/gana सुनने के अलावा उसे डाउनलोड भी कर सकते है इतना ही नहीं इन एप्प की Help से Gane के Mp3 Song/Music या Video को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वो भी HD Quality के साथ तो चलिए देर कैसी Gana Download Karne Ka Apps के बारे में अभी जान लेते है।
Gana Download Karne Wala Apps [ Best Song Downloader App]
दोस्तो, आज के इस लेख में मै आपको कुल 5 Gana Download करने वाले ऐप्स के बारे में बताने जा रहा हूं। जिसमे से कुछ की मदद से सिर्फ MP3 Song/Music को डाउनलोड कर सकते हैं। जबकि बाकी की मदद से MP3 Song के अलावा उस गाने की वीडियो भी डाउनलोड कर सकते है। तो आयिए विस्तार से जानते हैं उन एप्स को जिनकी हेल्प से किसी भी गाने को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।
- SONGily
- MP3 Music Download
- Download MP3 Music
- Vidmate
- SnapTube
SONGily App से गाना कैसे डाउनलोड करें?
इस एप्प का निर्माण खासतौर पर म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रख कर किया गया है। 2.98 MB के इस एप्प से दुनिया में मौजूद किसी भी गाने को ऑनलाइन Stream/सुनने के अलावा बड़े आसानी से डाउनलोड भी किया जा सकता है। एप्प से गाना डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें।
सबसे पहले Google Play Store से SONGily App को मोबाइल में इंस्टाल कर ले आप चाहे तो यहां से भी एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्प डाउनलोड हो जाने के बाद ओपन करे उसके बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में उस गाने की टाइटल या सिंगर का नाम लिखकर सर्च करे।
अब आपके सामने सभी गानो की लिस्ट खुल जाएगी । गाने को डाउनलोड करने के लिए बगल में दिख रहे डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें।
आइकन पर क्लिक करते ही आपसे परमीशन मांगी जाएगी । परमीशन को Allow करके फिर से आइकन पर टैप करें।
अब आपका सॉन्ग डाउनलोड हो रहा है तथा कुछ देर के बाद इसे म्यूजिक प्लेयर में सुन सकते है।
ये भी पढ़े – Video Banane Wala Apps Free Download | Video Making App
MP3 Music Download App से गाना डाउनलोड करना
दोस्तो, 4MB की साइज में आने वाला ये एप्प भी कमाल का है। और अभी तक इसे 5 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड मिल चुके हैं। इसका इंटरफेस काफी सिम्पल है। जिसकी वजह से इस एप्प को इस्तेमाल करना आसान है।
Audio gana download करने के लिए एप्प को मोबाइल में इंस्टाल कर ले।
इंस्टॉल हो जाने के बाद ओपन करे तथा सामने दिख रहे बॉक्स में Song का नाम या सिंगर का नाम दर्ज़ करके सर्च करें।
सर्च करते ही सॉन्ग की लिस्ट ओपन हो जाएगी अब डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें।
आइकन पर क्लिक करते ही पूछा जाएगा कि आप किस क्वालिटी में सॉन्ग को डाउनलोड करना चाहेंगे आप Standerd Quality चुनें और गाने को डाउनलोड कर ले।
ये भी पढ़े – फ्री में क्रिकेट मैच देखने वाला एप्प डाउनलोड करे यहाँ से
Download MP3 Music – Gana Download Karne Wala Apps
4.2 रेटिंग के साथ इस एप्प को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप्प से गाने को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले App को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर ले।
उसके बाद ओपन करे और आगे का प्रोसेस वही है। जो उपरोक्त एप्प में गाना डाउनलोड करने के लिए बताया गया है।
So Friends, ये हो गया MP3 Song/Music/Gana Download Karne Wala Apps अगर आपको MP3 Gane के साथ इसका वीडियो भी डाउनलोड करना है। तो आप Vidmate, Snaptube जैसे एप्लिकेशन की मदद ले सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं किसी भी गाने का Video कैसे डाउनलोड करते हैं तो आप ये पढ़े Video Ko Download Karne Wala Apps Free Install करे इसमें मैंने आपको पूरे विस्तार से बताया है कि Video को डाउनलोड कैसे करते हैं।
Tips
दोस्तो ऊपर बताए गए MP3 Gana Download Karne Wala Apps से भी MP3 Song को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा Jio Saavn, Wynk और Gaana जैसे App भी है। जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी यदि आपका कोई सवाल है। तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। Thanks For Reading!
क्या आपने ये पढ़ा !
- Hindi Ko English Me Translate Karne Wala App (Software) Download Kare
- Photo Banane Wala App Download Kare | Photo Banane Ka Apps
- Paisa Wala Game: खेलकर लाखो कमाये Mobile से | Paise Jitne Wala Game