Mobile Friendly Blogger Templates – दोस्तो क्या आप Blog के लिए Free Mobile Friendly blogger Templates या SEO Optimized template सर्च कर रहे हैं? यदि हा तो हमारे साथ बने रहिए। क्योंकि आज हम आपको top 5 best Mobile Friendly Blogger Templates के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप website या blog को अच्छे से design कर सकते हैं. बता दे कि Blog के लिए हमेशा Mobile Friendly और SEO Optimized template ही प्रयोग करना चाहिए ।
क्योंकि साधारण टेंप्लेट अपलोड करने के बाद वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो सकती है। जिसकी वजह से सर्च इंजन से Traffic कम आने लगते हैं। अगर आपने ब्लॉग blogger blogspot पर बनाई है तो Blogger के लिए best free premium looking blogger template के बारे में मै आपको बताने जा रहा हूं। तो चलिए शुरू करते हैं।
Content
Mobile Friendly Blogger Templates Top 5 Best (2022)
1. Publister Mobile Friendly Blogger Template
Publister Mobile Friendly Blogger Template का प्रयोग मैंने कई बार किया है। इसे Sora Template के द्वारा design किया गया है। ये template किसी भी Niches के लिए best है। इसके अलावा ये template fully responsive है। जो iPad के साथ-साथ Android में भी अच्छे से फिट हो जाता है। अगर आप इसका प्रयोग News और Technology से संबंधित blog के लिए करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा। इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को नया लुक दे सकते हैं.
ये भी पढ़े – Blogger में Custom Page Not Found (Error 404) कैसे Fix करे
2. Top Magazine Blogger Template
अगर आपकी साइट Magazine, Travel, Food, Sports या News संबंधित है तो आप इस Template का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि Top Magazine Template Fully Responsive Template है। जिसकी मदद से आप ब्लॉग या वेबसाइट को easily Customize कर सकते हैं यदि आपको Customize करने में परेशानी आती है। तो आप इसका वीडियो Tutorial भी देख सकते हैं। जो आपकी काफी हद तक मदद भी करता है।
3. Pink Steady Blogger Template
अगर आप Blog या Website पर Information से Related पोस्ट लिखते हैं। तो Pink Steady Template आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। क्योंकि ये टेम्पलेट Fast Loading के साथ साथ SEO Optimized और Fully Responsive भी है। इस टेंपलेट के अंदर Social Share Button, Comments System, Simple Admin Layout और Auto Read more जैसे Features मौजूद है.
ये भी पढ़े – Free Blog Kaise Banaye? (Complete Guide in 2021)
4. Palki 2 Mobile Friendly Templates
Palki 2 Blogger Template Popular टेम्पलेट है. जिसे लगभग हजारों ब्लॉगर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि Palki 2 SEO Optimized Responsive Free Blogger Template है। इसके अलावा ये Mobile friendly भी है। जो हर प्रकार के Mobile display को सपोर्ट करता है. वैसे अब Google Mobile Friendly Templates को ज्यादा महत्व देता है। क्योंकि Google के नए अपडेट के अनुसार यदि आपका थीम mobile friendly नहीं है तो गूगल इसे कम रैंक देता है। और आप जानते ही है कि यदि site की रैंकिंग कम हो जाए तो इसका असर आपके Earning पर भी पड़ता है।
5. Nubie Fast Blogger Template
Nubie Fast Mobile Friendly Blogger Templates एक Simple Looking template होने के साथ-साथ Responsive और Fully SEO Optimized है। जो Computer, Laptop और Mobile Display मैं अच्छी तरह फिट हो जाता है। इस टेंपलेट के अंदर सोशल मीडिया शेयर बटन रिसेंट पोस्ट और Popular Post का विकल्प पहले से मौजूद होता हैं। इसके अलावा इस टेंप्लेट में Ads Ready विकल्प भी दिया गया है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में आसानी से Ads लगा सकते हैं।
Tips
तो दोस्तों ये रहे Blog ke liye top 5 Best Free Mobile Friendly Blogger Templates. मुझे उम्मीद है। आपको यह टेंप्लेट जरूर पसंद आये होंगे। यदि आए हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले! Thanks For Reading !
क्या आपने ये पढ़ा !
Sir aapne Koun Sa Template Use Kiya Please Batayen🙏🙏
Sachin Ji, Mai WordPress Me Amp Template Use Karta Hu.
thank you and keep visit again.
thanks sir