Website Kaise Banaye – आज मै आपको Website को Kaise Banaye बताने जा रहा हूं. साथ ही Blogging करके Blog से पैसे कैसे कमाएं. इसकी भी पूरी जानकारी देने वाला हूं. इसलिए आप मेरी तरफ से बताए गए तरीको को फॉलो कीजिए. जिससे आप भी अपना ब्लॉग या website बना सके. दोस्तों इंडिया में बहुत से ऐसे Blogger है. जो अपनी Knowledge इंटरनेट पर शेयर करके Online पैसे कमा रहे है यदि आपके अंदर भी जुनून है.
Blogger बनने का तो आप भी इसकी शुरुवात कर सकते है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको एक blog बनाना होगा. मगर आपके मन सवाल उठ रहा होगा कि मुझे तो Blog बनाना नहीं आता है. कैसे बनाऊ तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योकि ये पोस्ट आपके लिए ही है. तो चलिए आपको बताते है ब्लॉग कैसे बनाये. लेकिन पहले ये जानना जरूरी है. ब्लॉग क्या होता है?
Blog क्या होता है?
दोस्तों, कुछ लोग तो Blog बनाकर सिर्फ अपनी फोटो अपलोड करते है. ताकि उनकी फोटो गूगल सर्च में दिखाई दे. लेकिन एक ब्लॉग का मतलब इतना तक ही नहीं रह जाता है. क्योंकि ब्लॉग का असली मकसद है जानकारी देना. यानी आप अपनी Knowledge को पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं.
जैसे – खाना बनाने का तरीका, Make up करने का तरीका या फिर फिट कैसे रह सकते है. ये लोगों को बताने का इसके अलावा और भी Topic है. जिसके ऊपर खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते है.
बता दें कि शुरू में ब्लॉग start करने के लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इंटरनेट पर बहुत से Platform है. जहां आप Without Money खर्चा किए Blog Start कर सकते है. लेकिन ऐसे फ्री प्लेटफार्म पर आपके कुछ फीचर नहीं मिलेंगे जिसकी वजह से आप जल्दी से अपने पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक कर पाए.
हलाकि जब आप फ्री के अलावा कुछ पैसे खर्च करके दूसरा प्लेटफार्म जैसे वर्डप्रेस चुनते है तो वहा आपके blog के सक्सेस होने का चांस बढ़ जाता है और एक बार यदि आपका ब्लॉग कुछ दिनों में या महीने में चल पड़ा तो उससे प्रतिमाह लाखो रुपए की कमाई भी कर सकते है।
Website Kaise Banaye Hindi Me
Website क्या है? इसको इस तरह समझिए जैसे – India की E-commerce कंपनी Flipkart है और इसकी अपनी एक अलग Website है जहां पर ये अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके ग्राहकों को बेचती है. ये अपना सामान सिर्फ एक ही जगह या शहर में सेल नहीं करती बल्कि पूरे देश में सेल करती है.
इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पकड़ बनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने website बनाई है. जहां पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया से भी कोई व्यक्ति साइट पर आकर Product को देख सकता है व पसंद आने पर उसे Buy करने के लिए Order कर सकता है.
उसके बाद कंपनी आसानी से अपने सामान को एक ही जगह से सभी स्थानों में सेल करती है जबकि Blog, Website से अलग है. ब्लॉग में आपको कौन सा समान कैसा है इसे खरीदना फायदेमंद रहेगा या नहीं इन सब के बारे में बताया जाता है।
Website Kaise Banaye?
Free Blog बनाने के लिए इंटरनेट पर कई Free Blog Creator प्लेटफॉर्म मौजूद है. जहां पर खुद का ब्लॉग आसानी से बना सकते है. जैसे – Blogger, WordPress, Quora, Tumbler, Overblogreader, Free Blog Maker आदि। लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म Blogger और WordPress है.
जिनके माध्यम से ब्लॉग बनाना Easy है. बस आपको यहां अपने अनुसार एक डोमेन नेम Buy करना होता है. यदि आपको Domain नहीं खरीदना है तो Free का Domain भी Available होता है उसका भी Use कर सकते है.
या फिर आप नई डोमेन और होस्टिंग लेकर उस पर वर्डप्रेस वेबसाइट या blog को इनस्टॉल कर सकते है. वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने का तरीका हमने अपनी निचे दी गयी पोस्ट में बताया है आप इसे भी पढ़ सकते है. डोमेन खरीदने के लिए ये पढ़े! Domain Kaise Kharide.
- Hosting कैसे ख़रीदे? Hostgator, Godaddy और Reselllerclub से
- WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये? (Step By Step Full Guide)
Website Kaise Banate Hain
वेबसाइट बनाने के लिए Wix, Weebly, Websitesbuilder जैसे Platform मौजूद है जहां Drag and Drop करके Website बना सकते है यदि आप बिजनेस या Shop से Related Website बनाने की सोच रहे है तो मै आपको वेब डेवलपर हायर करने के लिए कहूंगा.
क्योंकि उन्हें website banane ka tarika पता होता है. Website Build करने की जो कुछ पैसे लेकर आपकी वेबसाइट बना देते है। अगर आपको website banane wale ka number चाहिए तो आप टेलीग्राम पर मैसेज करके विस्तृत जानकारी पा सकत है.
Blogger पर Blog कैसे बनाये?
Step 1
सबसे पहले Computer या Laptop में Internet Browser खोल कर सर्च बार में Blogger.com लिख कर वेबसाइट को Open कीजिए।
Step 2
अब अपने E-mail id से Log in हो जाए, यदि आपको ईमेल आईडी बनाना नहीं आता है, तो लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।
Step 3
एक बार Login होने के बाद सामने Creat New Blog का विकल्प दिख रहा होगा इस पर टैप करें।
Step 4
यहां आपको एक Pop Up Window दिखाई देगा, जहा पर आपसे सभी जानकारियां भरने के लिए कहा जाएगा. जैसे – Title, Address, टाइटल में अपने blog का नाम लिखे तथा एड्रेस में भी blog का नाम लिखे बिना स्पेस दिए अच्छे से समझाने के लिए Screenshot देखें.
Step 5
इसके बाद निचे से किसी एक Template को Select करके Creat Blog पर क्लिक कर दे।
Congratulations! आपने कर दिखाया आपका Free Blog बनकर Ready है. अब आप किसी भी Browser में Blog Address को टाइप करके खोल सकते है।
Note – अभी तो आपने Blog बनाया है लेकिन इसमें और भी काम (Work) बाकी है जैसे अच्छी Template Use करना Main Page ( About Us, Contact Us, Privacy Policy) आदि।
Tips
मुझे उम्मीद है Friend आपको Website Kaise Banaye या blog कैसे बनाते है. इसकी जानकारी मिल गई होगी. यदि आपको फिर भी किसी प्रकार की दिक्कत आती है. तो कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं.
साथ ही इस पोस्ट से Related Article नीचे दिए गए है आप उसकी जानकारी भी ले सकते हैं। तब तक के लिए मै आपसे मिलता हूं एक नई पोस्ट के साथ Thanks For Reading!
क्या आपने ये पढ़ा !
बहुत अच्छा ब्लॉग है और बहुत अच्छे से समझाया है।
Rohit arya
Apne kamal ka article likha hai, Very thankful to you
Sunil Verma
Ankit Patel nagar