New Gmail Account Kaise Banaye? – ईमेल इंटरनेट जगत का वो हिस्सा है जिसकी बिना कोई भी online काम नहीं किया जा सकता यदि आप Job करते है. सरकारी Form भरना चाहते है या फिर Online Product खरीदना चाहते है। तो आपको एक Gmail id की जरूरत पड़ने वाली है. क्योंकि इन सभी काम में Email id इस्तेमाल करना आम बात हो गई है. वैसे एक बार मै किसी काम से बाहर गया हुआ था।
उस समय मेरे पास एक अंकल आए और कहने लगे कि बेटा मुझे एक New Gmail Account मुझे बनाने नहीं आता. क्या तुम मेरा ये काम कर सकते हो? तो मैंने कहा ठीक है अंकल मै कर देता हूं लेकिन ये मैंने कैसे किया ये आपको भी देखना होगा. ताकि बाद में आप खुद से भी New Gmail Account जान जाए. और दूसरो की help कर पाए. फिर मैंने उनको सिखाया Email id कैसे बनाते है।
Email ID क्या है?
दोस्तो ईमेल का Full Form “Electronic Mail” होता है. Email की मदद से आप दुनिया में किसी भी इंसान को पल भर में अपना मैसेज भेज सकते है। हालांकि की मैसेज भेजने के लिए आज WhatsApp और Facebook है. लेकिन Email को आज भी सुरक्षित माना जाता है. अगर पहले जमाने की बात करे तो उस समय चिट्ठी हुआ करती थी. जिसे लोग खत के नाम से भी जानते है. जब हम किसी दोस्त को जो हमसे बहुत दूर हुआ करता था। उस तक अपनी बात पहुंचाने के लिए चिट्ठी लिखकर डाक से भेजते थे।
ये भी पढ़े – Play Store Account कैसे बनाये ? [Full Guide In 2020]
लेकिन Internet आ जाने के बाद ये सभी काम तत्काल हो जाते है. और अब आप दुनिया में किसी को भी चंद सेकंड में अपनी बात पहुंचा सकते है. चलिए बताते है Email id Kaise Banaye.
वैसे Email id बनाने के लिए Yahoo, Gmail, Hotmail जैसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते है. लेकिन आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गूगल का जीमेल है. मैंने भी अपनी Email id यही से बनाई है. इसलिए आपको नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाते है। बताने जा रहा हूं।
New Gmail Account कैसे बनाये?
Gmail पर नई जीमेल अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है. लेकिन आईडी बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर का होना जरूरी है. अगर आपके पास मोबाइल नंबर है. तो सबसे पहले अपने Computer या Mobile में किसी भी Internet Browser खोल ले।
Step 2
सर्च करते ही सामने एक पेज खुलेगा. यहां आपको Creat New Gmail Account का विकल्प दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करे।
Step 3
जैसे ही Creat New Account पर क्लिक करेंगे तो सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. यहां आपको अपना नाम, पासवर्ड भरने के बाद Email Address भरना है।
Step 4
[ ध्यान रखे! ] ईमेल एड्रेस Unique होना चाहिए. कहने का मतलब है. ऐसा Email Address जिसे पूरी दुनिया में किसी ने भी ना Use किया हो। जैसे – hindifree737@g…com
Step 6
जैसे ही आप Next Button पर क्लिक करेंगे तो सामने Mobile number Verify करने का विकल्प दिखेगा.
Step 7
उसके बाद अलग से पॉप अप विंडो खुल जाएगा. जिसमें Privacy And Terms का मैसेज दिखाई देगा नीचे की तरफ जाए और Agree Button पर क्लिक कर दे। Continue To Gmail पर क्लिक करें.
Congratulations ! आपका ईमेल आईडी बन कर तैयार है. अब इसका प्रयोग कर सकते हो।
Tips
दोस्तो हमें उम्मीद है आपको अच्छी तरह New Gmail Account कैसे बनाये समझ में आ गया होगा अगर आपको ईमेल आईडी कैसे बनाते है। पोस्ट से रिलेटेड कोई Help चाहिए तो कमेंट Box में लिखकर पूछ सकते हैं साथ ही इस पोस्ट को अपने Friends के साथ शेयर करना ना भूले!
क्या आपने ये पढ़ा!
thank you show much.
Email id Kaise Banaye
Email ID kaise banaen
chandan ji ye post email id se hi related hai.
Hii me badal pawar
hello badal ji