E Rupi App क्या है ई-रूपी कैसे काम करता है?

E Rupi App – देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 August 2021 को E-RUPI को launch किया है जोकि digital currency की तरफ पहला कदम माना जा रहा है और यह  E-RUPI Voucher के रूप में launch किया गया है। और यह पूरी तरह से digital currency है तथा targeted रूप से काम करने में समर्थ है।

इसको develop करने के पीछे के मकसद और लाभ के बारे में बात करते हुए government की तरफ से प्रधानमंत्री ने कहा की इससे पैसे से जुड़े भुगतान सही व्यक्ति  तक करने में काफी मदद मिलेगी और बिचैलियो को निकाला जा सकेगा। क्योकि आज के समय में सभी को पता है कि जब भी किसी योजना के तहत सरकार लोगो के लिए पैसो के रूप में मदद भेजती है तो उसमे से बहुत सा हिस्सा बीच वाले लोग ही खा जाते है जिसके कारण जितने लोगो तक उसका लाभ पहुंचना चाहिए उतने लोगो को लाभ नहीं मिल पाता है।

लेकिन government का अब मानना है कि इस E-RUPI Voucher की मदद से अब पैसो को direct beneficiary के phone पर QR Code के रूप में या SMS के द्वारा  दे सकते है और beneficiary इसे bank में जाकर redeem कर सकते है या direct pay कर सकते है शुभिधाओं को प्राप्त करने के लिए। इससे government को भी पाता रहेगा की उनका दिया हुआ पैसा सही जगह खर्च हुआ है या नहीं।

तो चलिए अब थोड़ा विस्तार से जान लेते है कि क्या है E-RUPI और यह कैसे काम करता है और इसको किसने बनाया है। तथा इससे भविष्य में क्या फायदे होंगे।

E RUPI App क्या है

what is e rupi

E-RUPI digital payment करने की शुभिधा प्रदान करता है और यह fast तथा secure है। इसमें पैसे voucher के रूप में beneficiary को QR code और SMS के रूप में दिए जाते है जिसको वो bank में जाकर cash करवा सकता है या अपने account में जमा करवा सकता है। इसके माध्यम से सरकार direct लाभार्थियों को पैसे उनके phone number पर send कर सकती है जिससे की योजनाओ का पूर्ण लाभ लोगो तक पहुंच सकेगा।

यह बिलकुल वैसा ही है जैसे कि आप amazon पर किसी के लिए gift voucher बना कर देते है ताकि वो उसका इस्तेमाल कर सामान खरीद सके।

E RUPI App कैसे काम करता है

E-RUPI को launch करते वक़्त कहा कि यह पूर्ण रूप से cashless, contactless, targeted payment solution है। इसके काम करने का तरीका बहुत ही आसान है।

जैसे की बताया गया है कि अभी E-RUPI voucher को हर कोई generate नहीं कर सकता है और केवल कुछ bank ही इसको generate कर सकती है जैसे कि SBI, HDFC bank, Axis Bank आदि, तो यदि government को यदि किसी व्यक्ति तक अपनी किसी योजना का लाभ पैसो के रूप में देना होगा तो government bank में उन पैसो को देकर उसके E-RUPI voucher बनाने को कहेगी तथा bank उस पुरे amount का E-RUPI voucher बना कर या तो government को दे देगी।

या फिर यदि government direct beneficiary को deliver करने को कहती है तो उसको  bank  द्वारा  पैसे  E-RUPI voucher के  रूप में जोकि QR code या SMS के रूप में beneficiary phone number पर send  कर दिया जायेगा। और जब beneficiary को E-RUPI voucher QR code या SMS के रूप प्राप्त होगा तो वो उसे bank में redeem कर सकता है या उससे direct payment भी कर सकता है। इससे government को भी पता रहेगा की उसके द्वारा दिए गए पैसे कहा खर्च हो रहे है।

तथा इन E-RUPI voucher को ऐसे भी design किया गया है कि यह तय की हुई जगह पर भी redeem किया जा सकता जैसे कि मान लीजिये कि govt. ने किसी योजना के तहत आपको कुछ पैसे E-RUPI voucher के रूप में दवाई खरीदने  के लिए दिए है तो आप उन पैसो को केवल दवाई खरीदने के लिए किसी pharmacy shop पर ही इस्तेमाल कर पाएंगे तथा किसी अन्य जगह वह QR code काम नहीं करेगा।

E-RUPI App को किसने develop किया है।

इस E RUPI digital payment solution को अपने UPI platform के जरिये National Payments Corporation of India (NPCI) ने Department of Financial Services, Ministry of Health and Family Welfare, और National Health Authority के साथ collaborate करके बनाया है। तथा अभी इसको और भी बेहतर रूप से develop और upgrade करने पर, अब मिलकर काम कर रहे है ताकि इसको और भी easy बनाया जा सके। मतलब की हो सकता है कि भविष्य में प्रतेक UPI user E RUPI voucher को create कर सकेगा  और किसी को भी payment के रूप में दे सकेगा और कोई भी अपने mobile से ही इसे redeem कर पायेगा। जिससे कि payment करना और भी easy और secure हो जायेगा।

E-RUPI को develop करने के पीछे का purpose क्या है।

सरकार ने एक बयान में कहा कि E-RUPI से लाभार्थियों को कल्याणकारी सेवाओं की delivery बिना बिचैलियो के  सुनिश्चित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। इसका उपयोग दवाओं, मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं, पोषण संबंधी सहायता, कृषि योजनाओ के जरिये किसानो को, और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी आदि जैसी अन्य योजनाओं के तहत सेवाएं देने के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा, यहां तक कि निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी को लाभ एवं उनके लिए कल्याण सेवाओं को  प्रदान करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है।

क्या E RUPI App Safe है।

National Health Authority (NHA) ने कहा है कि यह बिलकुल सुरक्षित है और users की privacy को secure रखने में कामयाब है। क्योकि इसमें पैसे एक voucher में store रहते है और उसको केवल bank या दिए गए destination पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है तो बीच में इसको कोई भी गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पायेगा। तथा इस voucher को redeem करते वक़्त beneficiary के mobile पर OTP भी जाता है जिसके बाद ही इसमें से पैसे redeem हो सकते है तो इसमें कोई संका की गुंजाईश नहीं है कि यह secure नहीं है।

Tips

दोस्तों अपने इस पोस्ट में E RUPI voucher के बारे में जाना कि यह E RUPI voucher क्या है और कैसे यह काम करता है तथा इसके जरिये योजनाओ का लाभ कैसे direct लोगो तक पहुंचाया जा सकता है।

अगर news leaks की माने तो यह केवल शुरुआत है digital currency की तरफ और जल्द ही government इसको digital currency के रूप में भी लागु कर सकती है। जिसके लिए इसके upgradation पर अभी भी काम चल रहा है। लेकिन फिलहाल तो इसका उपयोग केवल government और कुछ निजी कम्पनियाँ ही कर सकती है और केवल कुछ banks के द्वारा ही ये vouchers बनाये जा सकते है। लेकिन भविष्य में  हो सकता है कि इसको और भी develop किया जाये और आम लोग भी E RUPI voucher को create कर सके।

Mr. Samir HFT के Co-Author & Founder है इन्हे हमेशा से नयी चीजे सिखना और उसे लोगो के साथ शेयर करना पसंद है. अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here