Airtel DTH Recharge कैसे करे? – एयरटेल Digital TV रिचार्ज कैसे करते है?

Airtel DTH Recharge – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज मै आपको Airtel Digital TV Recharge Kaise Kare इसके बारे में बताने जा रहा हूं. इसके अलावा अगर आप Dish TV, Videocon, TATA SKY Etc. का इस्तेमाल करते हैं. तो परेशान ना हो। क्योंकि आज मै Airtel DTH Recharge करने के दो तरीके बताने जा रहा हूं. हालांकि पहला तरीका Airtel के Official Website से रिचार्ज करने के लिए होगा, तो वहीं दूसरा तरीका App के माध्यम से किसी भी डीटीएच कंपनी के अकाउंट को रिचार्ज करने के लिए होगा।

दोस्तों, जैसा कि आप सभी इस बात से परिचित होंगे की 1 फरवरी 2019 से India में TV Channel को लेकर कई तरह के बदलाव हो गये है। यानी अब आप अपनी मर्जी से चैनल का चुनाव कर सकते है। यानी जो चैनल देखना है. सिर्फ उसी का पैसा देना होगा। क्योंकि TRAI ने भारत में नया नियम बना दिया है। जिसे 1 फरवरी से लागू भी कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक प्लान नहीं लिया है। तो इसे जल्दी से ले लीजिए. चलिए अब मै आपको बताता हूं .

Airtel DTH Recharge Kaise Kare?

Airtel DTH Recharge

Airtel Digital TV को रिचार्ज करने के लिए आप Paytm, Phonepe की मदद भी ले सकते हैं। इसके अलावा इसकी Official Website से भी Airtel DTH Recharge किया जा सकता है। यहां मै आपको आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज कैसे करते है, वो बताने जा रहा हूं.

  • सबसे पहले Airtel Digital TV Login लिंक को कंप्यूटर या मोबाइल के अंदर एक ब्राउज़र में Open कर लीजिए।
  • अब यहां Register पर क्लिक करके अपने उस नंबर से Sign-up कर ले, जो Number Digital TV के साथ रजिस्टर्ड है. साथ ही एक मजबूत पासवर्ड भी बना ले जैसे – [email protected] इसके बाद आपके नंबर एक OTP मैसेज आएगा इसे देखकर डाल ले.
  • रजिस्टर होने के बाद अपना नंबर और पासवर्ड डाल कर Log in हो जाए. Login हो जाने के बाद सामने Account से सम्बन्धित कुछ Information दिखाई दे रही होगी। जिन्हें आप देख सकते हैं, साथ ही यही से अपना नया प्लान भी ले सकते हैं। Airttel Channel Pack कैसे ले.
  • Airtel DTH Recharge करने के लिए Proceed To Recharge के ऊपर टैप करें, उसके बाद अपना Ammount डाले और Recharge पर क्लिक कर दे.
  • यहां आपको Payment Option दिखाई देगा जैसे – Airtel Payment Bank, Paytm, PhonePe, Debit Card, Credit Card, Net Banking किसी एक को चुनें।
  • मै यहां Debit Card पर क्लिक करके पेमेंट करने वाला हूं तो मै इसे चुन लेता हूं.
  • डेबिट कार्ड चुनने के बाद यहां अपना Card Number, Expiry Date तथा CVV Number डाल दे.
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मैसेज आएगा, इसे Box में भरकर Submit पर टैप कर दे।

ir?t=hindifreetech 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=1724906194Congratulations! आपका Airtel DTH Recharge हो गया है।

Dish TV, TATA SKY, Videocon Recharge Process

यदि आप उपरोक्त में से किसी कंपनी का DTH Recharge Karna चाहते हैं. तो इसके लिए आप Paytm, PhonePe का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन मै आपको PhonePe से रिचार्ज करके दिखाने जा रहा हूं आप अपनी इच्छनुसार किसी का भी चयन कर सकते है प्रोसेस यही रहेगा।

PhonePe से Recharge कैसे करे?

  • PhonePe से Airtel DTH Recharge करने के लिए सबसे पहले एप्प को इंस्टाल कर ले.
  • इसके बाद अगर आप चाहे तो अपना बैंक अकाउंट नंबर भी यहा add कर सकते है या फिर डेबिट कार्ड की मदद से भी रिचार्ज कर सकते है।
  • अब इसे Open कर दे और सामने दिखाई दे रहे DTH Recharge Icon यानी Logo के ऊपर टैप करें।
  • इसके बाद अपनी उस कंपनी को चुने जिसका DTH प्रयोग करते है, उदाहरण के तौर पर मै एयरटेल को चुन लेता हूं।
  • अब यहां अपना सेटअप बॉक्स नंबर या Customer ID Number डाल दे.
  • उसके बाद अपना Amount डाल कर Pay करने के लिए UPI या डेबिट, क्रेडिट कार्ड में से किसी एक को चुनें और पहले की भांति कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर डाल कर पेमेंट कर दीजिए.
  • इस तरह आपका Airtel DTH सफलतापूर्वक Recharge हो गया।

Tips

दोस्तों, आज मैंने आपको Airtel DTH Recharge Kaise Kare? इसके बारे में दो तरीके बताए है। जिसमें मैंने Debit Card का प्रयोग करके पेमेंट करना बताया है। जबकि आप अन्य तरीके को अपना कर भी रिचार्ज कर सकते है। यदि आपको Airtel Digital TV Recharge करने में समस्या आती है. तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

हम हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे. साथ ही पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले, ताकि वो भी अपने DTH Account घर बैठे आसानी से रिचार्ज कर सके।

Join Our Telegram Group

क्या आपने ये पढ़ा!

Mr. Samir HFT के Co-Author & Founder है इन्हे हमेशा से नयी चीजे सिखना और उसे लोगो के साथ शेयर करना पसंद है. अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

3 COMMENTS

    • Jaipal ji, इस पोस्ट में Airtel Digital TV Recharge करने के बारे में ही जानकारी दी गई है। रिचार्ज करते ही पैसा एयरटेल Digital TV के Account में शो करने लगेगा।

  1. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here