Domain Kaise Kharide – अगर आप अपने व्यवसाय के लिए या ब्लॉगिंग के लिए Domain खरीदने का मन बना चुके है तो आज के आर्टिकल में Domain Kaise Kharide. या फिर Buy करने का तरीका बताने जा रहे है. क्योंकि ज्यादातर नए लोग जो पहली बार Domain खरीदने जा रहे उन्हें दिक्कत होती है।
क्योकि जब आप कही पर भी godaddy का प्रचार देखते है तो वहां दुकान को ऑनलाइन लेने जाने के लिए कहा जाता है. लेकिन ये नही बताया जाता कि शॉप को ऑनलाइन कैसे करते है. मगर आज हम इसका पहला स्टेप बताने वाले है. जिससे आपका काम काफी हद तक आसान हो जाएगा।
अगर आप Business को Online करने का मन बना चुके है या Blogging में कैरियर बनाना चाहते है तो एक Domain Name की आवश्यकता जरूर पड़ेगी. जिससे आपकी ऑनलाइन एक पहचान बन सके. तो चलिए शुरू करते है लेकिन इससे पहले आपको कुछ जरूरी चीजें पता होनी चाहिए. जिसका ज़िक्र हम नीचे करने जा रहे है।
Domain Name क्या होता है
ये एक तरह से किसी वेबसाइट का पता (Address) होता है. जैसे आपको इंटरनेट पर फेसबुक साइट सर्च करना है तो आप वहां www.facebook.com लिखकर सर्च करेंगे. इसे ही Domain Name कहा जाता है. इसी तरह हमारी वेबसाइट का पता HindiFreeTech.In है. जिसे Godaddy से खरीदा गया है।
अगर आप डोमेन खरीदना चाहते है तो सबसे पहले एक नाम का चयन करना होगा. उसके बाद godaddy में सर्च करना होगा उदाहरण के तौर पर आपको एक फोटोशॉप के लिए डोमेन चाहिए तो आप दुकान के नाम पर सर्च कर सकते है. जैसे – Pratibhastudio.com, angelbeutyparlour.com आदि।
यदि आप चाहे तो .com की जगह .in, .net, .shop जैसे एक्सटेंशन को भी प्रयोग कर सकते है।
Best Domain Name कैसे Choose करे
कभी कभी .com से खत्म होने वाले डोमेन पहले से ही खरीदे जा चुके होते है तो ऐसे आपके पास .in, .Net, .Org जैसे एक्सटेंशन से खत्म होने वाले डोमेन को खरीदना पड़ता है. हालांकि GoDaddy में इसका पता लगाने में काफी समय बर्बाद हो जाता है. लेकीन हम आपको एक शॉर्टकट बताने जा रहे है. जिससे आपका काम आसान हो जाएगा।
इसके लिए आपको सबसे पहले ब्राउज़र में Instantdomainserach.com को ओपन करना है. उसके बाद ऊपर दिए गए बॉक्स में उस नाम को लिखना है. जिस नाम से डोमेन खरीदना चाहते है. उदाहरण के तौर पर मैं Angel broker लिख रहा हु।
हालाँकि इस नाम से .com या .in एक्सटेंशन में डोमेन उपलब्ध नही है. लेकिन आप इसकी जगह .co.in के साथ खरीद सकते है. या दूसरे नाम से सर्च करके देख सकते हैं. अब इनमे से जो डोमेन पसंद है उसे GoDaddy में जाकर सर्च करे. उसके बाद नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Domain Name Buy करने के 3 फेमस वेबसाइट है. जिनमें से GoDaddy सबसे ऊपर है तो आइए एक एक करके जानते है.
Domain कैसे खरीदे Godaddy से
Step 1
- सबसे पहले ब्राउज़र में Godaddy.com को ओपन करे।
- उसके बाद किसी एक नाम को बॉक्स में भरकर सर्च बटन पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही आपके सामने इससे रिलेटेड डोमेन नेम दिखाई देंगे।
Step 2
- किसी एक का चयन करे और Add to Cart पर क्लिक करे।
- अब बॉक्स के बगल में Continue to Cart पर टैप करें।
- अब यहां आपको Sign in करना है यदि GoDaddy में आपका एकाउंट पहले से है तो उसे डालकर लॉगिन करे. अगर नही है तो पहले एक Account Create कर ले।
Step 3
- Account बनाने के लिए Create Account पर क्लिक करें उसके बाद अपना ईमेल आईडी डाले। | नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये? – जीमेल पर आईडी बनाने तरीका सीखे
- फिर यूजरनाम दे उसके बाद एक मजबूत पासवर्ड बनाये जैसे – Hindi@123
- सबकुछ सही से भरकर चेक कर ले, फिर Create Account पर क्लिक करें।
- अब आपके ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन करने के लिए लिंक भेज जाएगा. इस पर टैप करके वेरीफाई कर ले।
Step 4
- अब आपके सामने Checkout का पेज खुल जायेगा जहा पेमेंट करने लिए Credit Card, Debit Card, UPI, Net Banking, Wallets की सुविधा दी गयी है।
- किसी एक को चुने और अपनी Billing Information भरे जैसे – नाम, पता, राज्य, पिनकोड आदि। (मैं यहां Debit Card चुन रहा हु)
- डोमेन कितने दिनों के लिए खरीदना चाहते है 1 साल या 2 किसी एक को चुने और Complete Purchase पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही एक पॉप अप विंडो खुलेंगी जहा आपको नीचे जाना है. और अपना Payment Method सेलेक्ट करना है. उसके बाद कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी भरकर Make Payment पर क्लिक कर दे।
- अब मोबाइल में आने वाले OTP को डालकर सफलतापूर्वक खरीद ले, अब आप Manage Domain में जाकर डोमेन का इस्तेमाल कर सकते है।
Bigrock से Domain कैसे खरीदे
- BigRock से Domain खरीदने के लिए Bigrock.com को ओपन करे।
- फिर Search box में कोई एक नाम लिखे और सर्च करे।
- अब किसी एक एक्सटेंशन को सेलेक्ट करे और Buy Button पर Click करे।
- इसके बाद बगल में Checkout पर टैप करें। इसके बाद निचे आये और Continue Checkout पर फिर से क्लिक करे।
- कितने साल के लिए डोमेन खरीदना चाहते है सेलेक्ट करे. फिर Next बटन पर क्लिक करे।
- अब यहां आपको एकाउंट बनाने के लिए बोला जाएगा तो जैसा हमने गोडैडी में बताया है. उसी प्रकार यहाँ भी खाता बनाये और पेमेंट कर ले।
Tips
दोस्तो I Hope की आपको Domain Kaise Kharide वो भी Godaddy, BigRock, Name cheap से समझ मे आ गया होगा. लेकिन इस बात का ध्यान रखे अगर आप 1 साल के लिए डोमेन खरीदते है तो अगले साल उसे Renewal भी कराना पड़ेगा. इसलिए इस बात का ध्यान हमेशा रखे।
साथ ही ये आर्टीकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताये और दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।
Read More
- Hosting कैसे ख़रीदे? Hostgator, Godaddy और Reselllerclub से
- Blog कैसे बनाए? [Blogger Complete Guide]
- Blogger Blog Me Domain Name Add Kaise Kare?
- Sitemap Kya Hota Hai? Blog Ke Liye Sitemap Kaise Banaye
- Top 10 Simple Blogger Templates [Highly SEO Optimized]
nice post sir ji
thank you and keep visit again.