हेल्लो फ्रेंड्स, आज मै आपको Debit Card Se Mobile Recharge Kaise Kare, के बारे में Step By Step जानकारी देने जा रहा हूं. क्योंकि अब लोग Online Mobile Recharge Kaise Kare. इसके बारे में जानना चाहते हैं. यदि आप खुद के ATM या Bank Account Se Mobile Recharge करना चाहते हैं. तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है. इसलिए आगे बताए जा रहे तरीको को ध्यान से पढ़े! ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो. लेकिन इससे पहले आप ये जान लो, डेबिट कार्ड क्या होता है? और इसका इस्तेमाल हम कहा कर सकते है।
डेबिट कार्ड क्या है?
दोस्तों, भारतीय बैंक ग्राहकों को ATM से पैसे निकालने, ऑनलाइन कार्य करने के लिए दो तरह के कार्ड की सुविधा देती है. पहला डेबिट कार्ड तथा दूसरा क्रेडिट कार्ड, लेकिन इन दोनों में भी थोड़ा फर्क है. क्योंकि क्रेडिट कार्ड ज्यादातर उन ग्राहकों को दिया जाता है. जो सरकारी नौकरी करते हैं या जिनका बैंक के साथ लेनदेन अच्छा होता है. और रही बात डेबिट कार्ड की तो ये कार्ड बैंक के सभी ग्राहकों को दिया जाता है. जिसकी मदद से वे पैसे निकालने, ऑनलाइन शॉपिंग करने के अलावा अन्य जगहों पर पेमेंट कर सकते हैं.
आपने देखा होगा कि भारत के ज्यादातर डेबिट कार्ड के ऊपर Rupay का चिन्ह बना होता है. बता दें कि ये पेमेंट गेटवे कंपनी होती है. जिसका मतलब है. आप इसका इस्तेमाल India में कहीं भी कर सकते है. तथा ऑनलाइन पेमेंट करने लिए अलग से एक भी रुपए चार्ज नहीं देना होता है. जबकि डेबिट कार्ड से देश के बाहर पेमेंट करने के लिए, उस पर Master Card या Visa का होना अनिवार्य होता है. जो Online Transaction के लिए कुछ रुपए चार्ज करती है. चलिए अब जानते है. Debit Card Se Mobile Recharge कैसे करते है.
Debit Card Se Mobile Recharge Kaise Kare
मुझे उम्मीद है. आपको समझ में आ गया होगा डेबिट कार्ड क्या है. चलिए अब जानते है. डेबिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं. यहां डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए मै PhonePe App का प्रयोग करने जा रहा हूं. आप चाहे तो Paytm या Taskbucks का भी उपयोग कर सकते हैं.
>> PhonePe से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले App को ओपन कर लीजिए।
>> उसके बाद रिचार्ज के ऊपर क्लिक कीजिए।
>> अब अपना मोबाइल नंबर, ऑपरेटर्स, सर्किल तथा एम्मांउट डालकर नीचे डेबिट कार्ड के ऊपर टैप कर दे।
>> यहां अपने कार्ड का नंबर, Expiry Date, और CVV Number भरकर Recharge के ऊपर क्लिक कर दे।
>> अब आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाया जाएगा, जहां कोड भरने के लिए एक बॉक्स दिखाई देगा. ये कोड आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आयेगा, जिसे OTP कहते हैं।
>> ओटीपी कोड को भरकर Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Congratulations! आपको Debit Card Se Mobile Recharge करना आ गया।
Tips
So Friends, देखा आपको Debit Card Se Mobile Recharge करना कितना आसान है. यदि आपको फिर भी किसी प्रकार की परेशानी आती है. तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमे आपकी help करने में खुशी होगी. साथ ही इस पोस्ट को दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करे.
ताकि और भी लोग इस बारे में जानकारी ले सके. इसके साथ ही आप गूगल में hindifreetech.in सर्च करके भी साइट पर आ सकते है। मै आपसे मिलता हूं. एक और नई जानकारी के साथ Thanks For Reading!
क्या आपने ये पढ़ा!
- वन नेशन वन कार्ड क्या है? कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे.
- Bijli Ka Bill Jama Kaise Kare Mobile Se
- DTH Recharge Kaise Kare हिंदी में
- Paisa Wala Game खेलकर लाखो कमाये Mobile से
Sir mera mobile number debit card se link nhi hai
Ravendra Ji, आप बैंक में जाकर आसानी से Mobile Number Link करवा सकते हैं।
Very nice & useful post
Otp number nhi aa rha hai
vinod ji, iske liye aapko apne bank me jakar baat karni hogi.
Iski jankari stetment me ati h
Good
Mera San detail Dale ke Baad transaction failed bta rha hai technical problem likha as rha hai me Kya kru
akshu ji ye bank ki taraf se technical issue ho sakta hai. aap kuch der ke baad fir se try kijiye ho jayega.
Nice information sir very useful thank you
Debit card se recharge karne par filed bta raha hai
sanilal ji aap kuch der ke baad fir se try kijiye ho jayega, ho skata hai koi technical issue ho.
ATM number dalne ke bad OTP nahin a raha hai
banti ji fir se try kijiye aa jayega aapke bank account se koi technical problem hogi.
Hii