Hello दोस्तों, पिछली पोस्ट में मैंने बताया कि Custom Page Note Found यानी Error 404 को कैसे Fix करते है लेकिन आज की आर्टिकल में आपको Custom Redirects Blogger में क्या होता है इसकी जरूरत क्यों पड़ती है और कैसे करते है इन सभी के बारे में बताने जा रहा हूं क्योंकि Blog में किसी भी Setting का प्रयोग करने से पहले उससे होने वाले फायदे और नुकसान के बारे जान लेना चाहिए ताकि आगे किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
Custom Redirects की जरूरत Blogger में कब पड़ती है
मान लीजिए पोस्ट पब्लिश करते समय पोस्ट का यूआरएल https://hindifreetech.in/blog-post-redirect/ लिखा गया है और बाद में पता चले कि blog की जगह vlog का होना चाहिए था तो उस समय हम Permalink को change करके नए लिंक https://hindifreetech.in/Vlog-post-redirect/ कर देते है. इस दौरान Old Link Google में पहले से index होता है. जिसकी वजह से Visitor को वहीं Old Link दिखता है. तथा जब वह उस पर क्लिक करता है. तो Error 404 दिखने लगता है, जिसकी वजह से यूजर ब्लॉग पर ज्यादा टाइम Spend नहीं कर पाता है. लेकिन Custom Redirects की Help से Visitor को नए Post या home Page पर भेज सकते है.
कस्टम रेड़ीरेक्ट क्या होता है?
साधारण भाषा में कहे तो ये पुराने लिंक (old link) को नए लिंक (new link) में Transfer करता है Blogging की languages में इसे 301 Redirection कहा जाता है इसका सबसे ज्यादा प्रयोग उस समय ज्यादा किया जाता है जब हम अपने Blog को Blogger से WordPress पर शिफ्ट करते है क्योंकि Blogger में हमारे Post का URL https://hindifreetech.in/2018/11/…. से शुरू होता है. लेकिन WordPress में https://hindifreetech.in/….से होता है जिसकी वजह से इसका प्रयोग उस समय ज्यादा करते है वैसे Redirection विभिन्न प्रकार की होती है जैसे http Redirect, Domain Redirect आदि लेकिन आज हम Custom Redirect के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते है इसे Set कैसे करते हैं.
Custom Redirects कैसे सेट करे?
Note: Custom Redirect का प्रयोग हम सिर्फ अपने सभी Blog Post के लिए कर सकते है किसी दूसरे व्यक्ति के ब्लॉग पर नहीं कर सकते.
अस्थाई रेडायरेक्ट (Temporary Redirect)
- अस्थाई के लिए अपने Blogger के Dashboard में जाए.
- अब Setting पर क्लिक करके Search Preference पर जाए.
यहां पर Custom Redirect में जाकर ऊपर वाले Box का में पुराना लिंक Paste करे फिर नीचे वाले Box में नया लिंक डालकर Save कर दे.
इस तरह आप अपने उन सभी Post के URL को नए यूआरएल में Redirect कर सकते हो जो Expire हो गए है या जिन्हे बदलने की जरूरत है.
स्थाई रिडायरेक्ट (Permanent Redirect)
स्थाई रिडायरेक्ट करने के लिए आपको यहां पर Permanent का विकल्प दिख रहा होगा इस पर क्लिक कर दे इसके अलावा सभी Expire पोस्ट के यूआरएल को एक साथ बदलने के लिए ऊपर वाले Box From के सामने Old-page.html लिख दे तथा नीचे To के सामने New-page.html लिख कर Permanent पर चेक करके Save बटन पर क्लिक कर दे.
Congratulations! आपको Custom Redirect Set करना आ गया.
Tips
दोस्तों मैंने Custom Redirects blogger क्या है कैसे सेट करते है इसकी जरूरत क्यों पड़ती है इन सभी के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछना ना भूले साथ ही पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें.
इन्हे भी पढ़ सकते हैं
- Blogger में Custom Page Note Found (Error 404) कैसे Fix करे
- Custom Robots Header Tags Settings Blog में सही तरीके से करना जाने
- Robot.txt फाइल क्या है? Blog में Add करना क्यों जरूरी होता है
- Blog Me Domain Name Kaise Add Kare | Fix All Error
Pretty! This has been an extremely wonderful article.
Thanks for providing this info.
Thanks for your feedback!
Thank You! Nails.
I just like the helpful information you supply in your articles.
I’ll bookmark your blog and take a look at once more right here frequently.
I am reasonably certain I will be told many
new stuff proper here! Best of luck for the following!