Hello Friends, क्या आप जानना चाहते हो, Conference Call Kaise Kare या कैसे करते है? यदि आप एक Mobile यूजर है. तो इसके बारे में भली-भाती जानते होंगे. लेकिन विभिन्न प्रकार के मोबाइल कंपनियों में कॉन्फ्रेंस कॉल करने का तरीका अलग होता है. जिसकी वजह से ज्यादातर यूजर्स कॉन्फ्रेंस कॉल करने में फेल हो जाते है. क्योंकि कॉल करते समय कॉन्फ्रेंस नाम का विकल्प सभी मोबाइल में आसानी से नहीं दिखता है।
यदि आपको भी कॉन्फ्रेंस कॉल करने में Problem होती है. तो आज के बाद ऐसा नहीं होगा. क्योंकि मै आपको Call Ko Conference Kaise Kare. इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा तो चलिए जानते है. Conference Call Kaise Kare Hindi Me. लेकिन इससे पहले ये जानना बहुत जरूरी है. कॉन्फ्रेंस कॉल क्या होता है।
कॉन्फ्रेंस कॉल क्या है?
जानकारी के लिए बता दें कि Conference का मतलब सम्मेलन होता है. यानी दो या दो से अधिक लोगों का एक ही मंच (प्लेटफॉर्म) पर आ जाना. जिससे वो एक साथ मिलकर अपने विचारो को एक ही बार में सभी लोगो तक पहुंचा पाए।
Conference Call की जरूरत कब पड़ती है?
इसकी जरूरत हमें कब पड़ती है। ऐसे समझिए जैसे आप और आपके कुछ दोस्त एक साथ एक ही कंपनी में नौकरी करते है। यदि आपके बॉस को एक सूचना सभी को एक साथ देनी है। तो वो कॉन्फ्रेंस करेंगे।
ठीक इसी प्रकार मोबाइल में कॉन्फ्रेंस कॉल है। जिसमें एक साथ कई लोगो को जोड़ (Add) दिया जाता है। और एक ही समय पर सभी लोगो से बातचीत करने का मौका मिल जाता है, इसी तरह आप अपने रिश्तेदारों को भी कॉन्फ्रेंस में ले सकते है। चलिए अब जान लेते हैं Conference Call Kaise Kare की Setting Mobile में।
Mobile Se Conference Call Kaise Kare In Hindi
दोस्तों, इस आर्टिकल में मै आपको कॉन्फ्रेंस कॉल की Setting Xiaomi, और Oppo के Mobile में करके दिखाने जा रहा हूं.
यदि आप इनके अलावा किसी और ब्रांड का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं। तो उसमे थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन System यही होगा। चलिए बताते हैं, Call Ko Conference Kaise Kare.
Step 1
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के डायलपैड में चले जाए।
Step 2
अब यहां से एक व्यक्ति को कॉल करे।
Step 3
इसके बाद सामने दिखाई दे रहे Add Call पर टैप करें।
Step 4
फिर यहां से दूसरे व्यक्ति को कॉल करे। पहले वाला ऑटोमैटिक Hold पर चला जाएगा।
Note – इसी तरह आप Add Button पर क्लिक करके और भी लोगों को जोड़ सकते हैं।
Step 6
एक बार दो या दो से अधिक लोगों को कॉल करने के बाद, Conference करने के लिए Merge Call पर क्लिक कर दे।
Congratulations! अब आपका कॉन्फ्रेंस कॉल Activate है।
Tips About Conference Call
कॉन्फ्रेंस कॉल करना कितना आसान है. ये आपने देख लिया. यदि आपको अब भी Conference Call करने में परेशानी आती है, तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है. हमे आपकी सहायता करने मी खुशी होगी, साथ ही दोस्तो आपको ये जानकारी पसंद आती है, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके हमें Support अवश्य करे। Thanks For Reading.
क्या आपने ये पढ़ा!
- DTH Recharge Kaise Kare
- Google में अपना Photo कैसे डाले?
- Photo Banane Wala App Download Kare Mobile Ke Liye
मै काल करता हूँ और जब दुसरे नंबर पर काल करने के बाद रिसीब होने पर मर्ज पर क्लिक करता हूँ तो भी कानफरेस नहीं हो रहा है कोई उचित सुझाव दे
राजेन्द्र जी मर्ज करने के बाद Conference हो जाता है और इसका तरीका भी यही है यदि आपका नहीं होता है तो कृपया एक बार फिर से Try कीजिए!
Merge karne pr call disconnect ho jata
current technology ke mobile me ab aise feature aa gaye hai ki ham bina kisi external app ke bhi video call kar sakte hai jaise ham normal call karte hai. to muje a samaj me nahi aa raha hai ki agar mere pass purana phone hai and usme inbuilt viideo call ka feature nahi hai to me dusre logo ke sath usme conference call nahi kar sakta na. (jabki vo dono kar sakte hai) matalab ham tino connect nahi ho payenge.
Can i speak to the admin of this website? It is important about your portal, you can email me
you can also send me massage by using contact us page. thank you
nice post
Very nice post step by step clear all quary
thank you keep visit again.
Mere paas oppo ka phone hai call ko conference call kar te hai to Marge enable likhta hai
Pankaj ji merge enable hone ke baad hi conference call shuru ho jaati hai.
नही हो पा रहा है बार बार anable लिख दी रहा है
rakesh ji kaun sa mobile hai aapka
Add cal ke bad bhi conferencing nahin Hoti hai added
Conference call ke samay 10-15mins ke bad koi call merge karte hai to avaj aani aur jani band ho jati hai