Coin Switch Kuber App क्या है – आज कल Cryptocurrency की बात की जाए, तो ये काफी चर्चा का विषय है। cryptocurrency के बारे में शायद अभी भी बहुत से लोग नहीं जानते, तो चलिए मैं आपको बताता हु। वैसे आपने bitcoin का नाम तो सुना ही होगा, bitcoin एक Cryptocurrency है। जो कि आज के समय मे काफी चर्चा में बनी रहती है।
Crypto currency एक digital currency है जिसका उपयोग चीज़ों को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है. लेकिन आप इसको कैसे प्राप्त कर सकते है इसका तरीका आज हम आपको इस पोस्ट के द्वारा बताने वाले है। क्योंकि आज के समय मे बहुत से लोग ऐसे भी है जो कि bitcoin जैसे crypto currency के बारे में जानते तो है लेकिन वो ये नही जानते है इसे कहा से खरीदे।
Cryptocurrency को exchange करने के लिए बहुत ही ज्यादा trusted और legal wallet है जिसका नाम coin switch kuber है। coin switch kuber एक बहुत ही famous cryptocurrency exchange wallet है। इसी के माध्यम से हम अपने पैसो को cryptocurrency से exchange करके अपने wallet में डाल सकते है।
तो चलिए जान लेते है Coin Switch Kuber क्या है इसका उपयोग हम कैसे कर सकते है। coin switch kuber wallet में account बनाने की प्रक्रिया क्या है। इसके लिए आपको किन किन document की आवश्यकता पड़ती है। इसे use करना safe है या नही।
इन सभी बातों की जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करेंगे।
Coin Switch Kuber क्या है इसके बारे में जानकारी।
Coin switch kuber एक cryptocurrency exchange wallet है। तथा coin switch की शुरुआत 2017 में की गयी थी। इसे India के लिए play store पर 31 may 2020 को upload किया गया था। यह एक famous cryptocurrency wallet है। जिसका इस्तेमाल हम cryptocurrency को buy और sell करने के लिए कर सकते है। इसकी एक सबसे खास बात यह है कि इससे हम अपने पैसे को Indian rupees (INR) में भी उपयोग कर सकते है।
यह एक प्रकार का application है जो आपको play store पर मिल जाएगा। इस app पर part time काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इसमें 100 रुपये से भी शुरआत कर सकते है। तथा इसके लिए आपको लाखो करोड़ों रुपये की आवश्यकता नही पड़ती। अगर आप घर बैठे कुछ पैसे invest करके अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आप इसका सहारा ले सकते है। यह एक secure user friendly crypto exchange platform है।
यहाँ पर आपको 100 से भी ज्यादा cryptocurrencies जैसे कि Bitcoin, Ethereum, dogecoin, Ripple, etc. को Buy कर सकते है। और future के लिए अपने पैसो को cryptocurrency में invest करके रख सकते है। जैसा कि आपको आज के समय मे पता ही है कि आज 1 bitcoin की कीमत लगभग 45 लाख रुपए से भी अधिक है। और जिन लोगो के पास आज के समय मे bitcoin मौजूद है वो आज के समय मे अमीर बन चुके है। वैसे ही आप coin switch का इस्तेमाल करके अपने पैसो से bitcoin खरीद कर रख सकते है। ताकि भविष्य में जब इसका price अधिक हो तो आप उसको sell करके profit कमा सके।
Coin switch kuber पर आपको बहुत से variety के payment option provide किए जाते है। जिससे कि इसको इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है।
coin switch kuber app में आप instant पैसो को deposit और withdrawals भी कर सकते है। जो कि काफी अच्छी चीज है। और इस app में आपको smart और superfast kyc मिलती है, जो कि इसको काफी ज्यादा खास बनाता है। देखा जाए तो beginners के लिए यह बहुत ही अच्छा platform है। साथ ही यहाँ आपको multiple payment method option मिलता जैसे कि debit cards, credit cards, UPI, bank transfer, and net banking, इसकी मदद से आप कोई भी crypto currency को अपनी मर्ज़ी से बहुत ही आसानी से खरीद सकते है।
Coin Switch Kuber कैसे Use करते है।
Coin switch app को use करना काफी आसान है। सबसे पहले आपको इसे download करने की जरूरत पड़ेगी।इसको download करने के लिए सबसे पहले आपको play store में जाना होगा और coin switch app को install करना होगा। आपको बता दूँ कि अगर आप किसी referral link से इसे download करते है तो आपको 50 रुपए bonus भी मिलता है।
Download करने के बाद आपको इस app पर sing-up process को करने की जरूरत पड़ेगी। जब आप एक बार इस process को complete कर लेंगे तो आप इसको इस्तेमाल करने के लिए ready है।
इसमे आपको बहुत ही simple interface देखने को मिलता है। आप simple UPI या debit या फिर आप credit card, neft, imps से पैसो को add करके उन पैसो से कोई भी cryptocurrency ले सकते हैं। इसके साथ ही आपको प्रत्येक cryptocurrency का यहाँ current live price chart भी देखने को मिल जाता है। जिससे कि आपको यह पता लगता रहता है कि currant समय में उस cryptocurrency का क्या price चल रहा है।
इसके साथ ही यह wallet पूरी तरह से hacker से भी safe है क्योंकि इसमें two layer की आपको protection मिलती है।
Coin Switch Kuber Wallet में Account बनाने का Process
Coin Switch App में Account बनाना बहुत ही सरल है। तो चलिए मैं आपको step by step बताता हूं आप इसमें कैसे account बना सकते है।
- सबसे पहले आपको Coin Switch Application को Play Store से Download करना होगा।
- इसके बाद आपको इसमे अपना mobile number enter करना होगा। आप यहाँ अपना सही mobile number ही डाले जो आपके bank में और हमेशा आपके पास मौजूद रहता हो।
- Mobile number enter करते ही आपको आपके mobile number पर एक OTP यानी one time verification code आएगा। अगर OTP ना आये, तो आप resend OTP पर click करके दोबारा OTP के लिए request कर सकते है।
- इसके बाद आपको अपने application के लिए pin set करना होगा। जो कि 4 digit का होता है।
- इसके बाद ये आपसे confirm pin के लिए पूछेगा, तो आपको दुबारा अपना 4 digit का पिन डालना होगा।
बस आब आपका account बनकर तैयार है। और आप अब आप इसको use कर सकते है।
Coin switch kuber account बनाने के लिए required documents
Coin switch account बनाने के लिए आपको कुछ documents की जरूरत होती है जैसे कि
- Bank account number
- IFSC Number
- Pan card
- Aadhaar card
Minimum आपके पास coin switch application को use करने के लिए इतने documents का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास ये सभी documents नही है तो आप coin switch app use नही कर पाएंगे।
क्योकि company को यह data government के साथ share करना पड़ता है और इसकी वजह से ही इंसान की पहचान भी होती है।
क्या coin switch secure exchange wallet है या नही
Coin switch app एक secure application है या नही बहुत से लोगो को इसके बारे में संकोच है। क्योंकि यह एक cryptocurrency exchange wallet है जिसके कारण लोग इस app पर भरोसा करने से पहले अनेक बार सोचते है।
लेकिन हम आपको बता दे कि coin switch app एक secure और safe application है। ये application safe इसलिए है क्योंकि इसमें आप अपने funds को store नही कर सकते। इसमे आप केवल coins को buy और sell कर सकते है। ये आपकी money को trading purpose के लिए नही रखता। तो आप coin switch application को safe wallet मान सकते है और आप इसे बिना सोचे use कर सकते है।
क्या India में cryptocurrency रखना legal है।
भारत मे cryptocurrency को लेकर बहुत से मतभेद है। क्योंकि cryptocurrency को RBI द्वारा 2018 में ban कर दिया गया था। परन्तु supreme court के द्वारा यह ban हटा दिया गया था। हालांकि आज के समय मे इस पर कोई भी ban नही है। और न ही कोई कानून है जो कि इसको गलत साबित करता हो। और आज के समय मे लोग भारत मे भी bitcoin जैसी cryptocurrency को रखे हुए है। लेकिन govt जल्द ही इसको एक कानून लाने वाली है। लेकिन government का कहना है कि वे cryptocurrency के लिए सभी रास्ते बंद नही करेंगे और कुछ trading के लिए रास्ते खुले रखेगे। क्योकि आज के समय में सभी companies cryptocurrencies को accept कर रही है और इसको ही आने वाला भविष्य मान रही है।
Coin switch app में kyc कैसे करते है।
- Coin switch app में KYC करने के लिए आपको application के profile वाले option पर click करना होगा।
- इसके बाद आपके पास कुछ options खुल जाएंगे। सबसे पहले आपको basic information’s fill करनी होगी। जैसे कि NAME, DATE OF BIRTH, EMAIL इसके बाद आपको एपीजे email पर एक OTP आएगा आपको उस OTP को डाल देना है और आपका ये वाले section complete हो जाएगा।
- इसके बाद आपको pan card verification वाले option को choose करना होगा। आपको यह कुछ instructions पढ़ने को मिलेगी, आप उसे ध्यान से पढ़ ले और next वाले option पर click करे।
- अब आपको अपने pan card की कैमरे से photo लेनी है, तथा यहाँ आप direct pan card की photo upload नही कर सकते।
- इसके बाद आपको next वाले option पर click करना है जो कि identity verification का है।
- यहाँ आपको तीन option मिलेंगे, aadhaar card, passport और voter id card अपने कोई भी एक को select करना है, जो भी आपके पास है।
- इसके बाद अपने अपने aadhaar card की photo कैमरे से ले लेनी है।
- यहाँ आपको selfie का भी option मिल जाता है। ये वाली kyc done होने में 2-5 मिनट का वक़्त लगेगा।
- इसके बाद आपको bank details वाले option पर जाकर, अपने bank की details fill कर देना है।
- इसके बाद आपको आपका pin डालना होगा। pin डालने के बाद आपको एक OTP आएगा, आपके email पर। जिसे आपको verify कर लेना है। इसके बाद आपकी kyc 100% complete हो जाएगी।
Tips
इस post में हमने coin switch app के बारे में जानकारी दी है और यह app कैसे काम करता है। और इसको कैसे इस्तेमाल करना है, इसके बारे में बताया है। दोस्तो अगर आप cryptocurrency में invest करना चाहते है तो आप इस app का इस्तेमाल करके cryptocurrency को buy कर सकते है। लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अपने cryptocurrency को अपने computer wallet में transfer कर ले, ताकि यदि इसमे कोई problem होता है तो आपका asset सुरक्षित रहे।
अगर आपको नहीं पता की किस कॉइन मे आपको इन्वेस्ट करना चाहिए तो आप इस ग्रुप को फॉलो कर सकते है यह रोजाना किस कॉइन मे पैसे लगाने से आपको फायदा होगा इसकी जानकारी मिलती रहेगी अधिक जानने के लिए इस ग्रुप को फॉलो करे और आज ही जॉइन कर ले। Join Telegram
लेकिन अगर आप cryptocurrency जैसे कि bitcoin में invest करना चाहते है तो Coin switch kuber app एक बहुत ही आसान तरीका है, cryptocurrency को buy और sell करने का। इसको आप बहुत ही आसानी से use कर सकते है, बस आपको app में अपना account बनाना है और अपनी kyc की सारी प्रक्रिया को पूरा करना है। kyc करना बहुत ही आसान है। और इसके बारे में हमने ऊपर जानकारी दी है। यह application भारतीय है इसलिए आप इस पर trust कर सकते है।
अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस post को अपने दोस्तों को भी share करे और उनको बताए कि यहाँ signup करने पर उनको 50 रुपए का bonus भी मिलेगा।
Read More
- Shine LPO क्या है Registration करके Tron कैसे कमाए जानिए पूरा बिजनेस प्लान!
- WazirX क्या है WazirX App का इस्तेमाल Coin Buy करने के लिए कैसे करे
Bahut achha
बहुत उपयोगी लेख, खासकर नौसिखियों के लिए
Very very nice
आपको धन्यवाद आपने बहुत ही सरल भाष में coin switch kuber के बारे में जानकारी दी
Nice पोस्ट
Mai Bhi Nivesh Krna Chahta Hu Isi Liye Me Net Par Exchange Ke Bare Me Search Kar Rha Tha Apne Kafi Acchi Jankari Di Hai CoinSwitch Kuber Ke Bare Me Aaj He Mai Is App Me Apna Account Bnaoga Thank You…☺
thank you keep visit again.