CISF Full Form, सीआईएसएफ क्या है. इसका पूरा नाम क्या है, क्या आप भी कुछ इस तरह के शब्दों का अर्थ जानना चाहते हैं?
CISF Full Form In Hindi – सीआईएसएफ का फुल फॉर्म
दोस्तो, CISF एक Paramilitary Force है. इसका English में फुल फॉर्म “Central Industrial Security Force” होता है. इस फ़ोर्स को Hindi में “केंद्रीय औधौगिक सुरक्षा बल” कहा जाता है. इसकी स्थापना सन 1969 में की गई थी. तथा CISF का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। ये सुरक्षा बल भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है. और आज के समय इस बल की संख्या 160000 से भी ज्यादा है।
C.I.S.F. का कार्य क्या होता है? [What is CISF]
CISF का मुख्य कार्य (Work) भारत की सरकारी उद्योगों की सुरक्षा करना है. इसके अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य, मेट्रो, भारत के वीआईपी लोगो की सुरक्षा, भारत के धरोहरों जैसे – जैसे ताजमहल, किला एवं देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इन्ही के पास होती है।
सीआईएसएफ में Job/कैरियर
वैसे तो सीआईएसएफ में सबसे ज्यादा डिमांड Constable की होती है. जिसके लिये सबसे ज्यादा वेकैंसी भी समय समय पर निकलती रहती है. लेकिन इसमें Driver, Head Constable, Assistant Sub Inspector, Sub Inspector और Assistant Commandant की रिक्तियां भी नकलती रहती है. जिसकी जानकारी पाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisf.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
नीचे हम Constable में भर्ती लेने के लिए आपको किन-किन शर्तो को पूरा करना होता है. ये बताने जा रहे है. इसलिए आगे के पॉइंट को थोड़ा ध्यान से पढ़िए।
सीआईएसएफ में कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता क्या है?
सीआईएसएफ में भर्ती लेने के लिए आपको जरूरी शारीरिक अहर्ता पूरी करनी होती है.
- ऊंचाई
अगर आप पुरुष है तो आपकी लंबाई कम से कम 170 CM होना चाहिए. और यदि महिला है तो 157 CM होना चाहिए.
- छाती
पुरुषों के छाती की चौड़ाई 80 CM होना जरूरी है. और फुलाने पर 85 CM.
- लंबी कूद
पुरुषों को 3 बार मे 12 फिट तथा महिलाओ को 3 बार मे 9 फिट तक कूद लगाना है.
- ऊंची कूद
पुरुषों को 3 बार मे 9 फिट तथा महिला को 3 बार मे 3 फिट ऊँची कूद लगाना है.
- दौड़
पुरुषों को 16 सेकंड में 100 मीटर तथा महिलाओ को 18 सेकंड में 100 मीटर तक दौड़ लगाना होता है।
सीआईएसएफ में कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?
यदि आप CISF में नौकरी करने के लिए इच्छुक है. तो आपको कम से कम 12th पास होना अनिवार्य है. या फिर आपने 10th भी किया है. तो इसके लिए Apply कर सकते है।
सीआईएसएफ के लिए आयु सीमा (Age Limit) एवं उसमे छूट
यहाँ नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए कम से कम 18 वर्ष तथा ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है. इसके अलावा O.B.C. वर्ग के लोगो के लिए आयु में 3 साल की छूट दी जाती है. जबकि SC/ST वर्ग के लोगो को 5 की छूट प्रदान की जाती है।
सी.आई.एस.एफ. में चयन प्रक्रिया कैसे होती है?
यहाँ Head Constable के लिए कुल मिलाकर 3 Base पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाती है. जिसमे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीबीटी और स्किल टेस्ट लिया जाता है. और जो कोई इन्हें पास कर लेता है. वो इन नौकरी के लिए पात्र हो जाता है।
CISF Syllabus ASI और Constable के लिए
- Numerical Ability – 50 Marks
- General Intelligence and Reasoning – 50 Marks
- Comprehension and communication skill – 50 Marks
- General Awareness & Professional Knowledge – 50 Marks
CISF की Salary कितनी होती है?
भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने वाले उम्मीदवार को शुरुवात में 5200-20200 तथा 2800 Grad Pay दिया जाता है. इसके अलावा उसे TA + DA यानी महंगाई भत्ता और अन्य भत्ता भी दिया जाता है।
Tips
So Friends I Hope की आपको CISF Full Form In Hindi, सीआईएसएफ क्या है. Full Form of CISF की जानकारी मिल गयी है. यदि इसके अलावा आपके मन मे इसको लेकर और भी दूसरे प्रश्न है. तो आप हमसे कमेंट बॉक्स की मदद से पूछ सकते है. साथ ही CISF की जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. Thanks For Reading & Keep Visit Again.
Join Our Telegram Group For Update
क्या आपने ये पढ़ा!
- BBA Full Form In Hindi – बीबीए (BBA) क्या है कैसे करें?
- IPS Full Form In Hindi – (IPS Officer) का फुल फॉर्म क्या होता है?
- Mi Full Form – एम.आई मोबाइल का पूरा नाम क्या होता है?
- India Ka Full Form Kya Hai? Kya Aap Jante Hai Nahi To Ye Padhe
- ITI Full Form In Hindi – आईटीआई फुल फॉर्म क्या होता है?
Good
Kaise hogi
Dhanyawad aapka