ये भी पढ़े – ब्लॉग कंपास क्या है? ब्लॉगर के लिए क्यों जरूरी है
कभी-कभी Blogger me third party domain name add करते समय एक अलग तरह की Error मैसेज दिखाई देती है. आगे मैं आपको यह भी बताऊंगा आप इस एरर को कैसे fix कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने ब्लॉग में blogspot.com को हटा कर अपना खुद का Domain Name कैसे प्रयोग कर सकते हैं.
Blog के लिए Domain Name कहा से खरीद सकते है
हो सकता है मेरी पोस्ट पढ़ते समय आपने Domain Name पहले से ही Buy कर लिया हो, यदि आपने डोमेन नेम अभी तक Buy नहीं किया है. तो आप डोमेन नेम sell करने वाली वेबसाइट से कम कीमत में अपनी पसंद का डोमेन नेम खरीद सकते हैं. नीचे हमने कुछ वेबसाइट के बारे में बताया है. जो आपको कम कीमत में डोमेन रजिस्टर्ड करने का मौका देती है।
Blogger Me Custom Domain Name Add कैसे करे?
सबसे पहले blogger.com साइट पर जाकर अपने अकाउंट को लॉगइन करें. फिर यहां से सेटिंग में जाए.
यहां आपको setup a third party URL for your blog का विकल्प दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
अब आपको Domain Name Add करना है. याद रहे! Domain name add करते समय www जरूर प्रयोग करे.
इसके बाद नीचे दिए गए सेव बटन पर क्लिक कर दे। क्लिक करने के बाद आपको यहां कुछ error दिखेगा.
अगर आपको ये Error नीचे दिए गए Screenshot की तरह दिखाई देता है. तो आप इस error को कैसे fix कर सकते हैं. पहले मैं इसका तरीका बताने जा रहा हूं. उसके बाद नीचे बताए गए Process को follow करके आप Domain Name Add कर सकते हैं।
अगर आपको Whoops, that’s an error (bx-y2…) इस तरह का Error दिखाई देता है. तो आपको सबसे पहले डोमेन नेम Google Search Console में Add करना है.
ये भी पढ़े – Blog के Post या Content को चोरी (Copy) होने से कैसे बचाए
Search Console Me Site Kaise Add Karte hai
Search Console में डोमेन नेम एड करने के लिए सबसे पहले searchconsol.com को अपनी Gmail ID से खोल ले.
Open होने के बाद यहां Add Property का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आपने जिस डोमेन नेम को खरीदा है उसे यहां लिखकर ऐड कर दें।
अब आपसे Ownership Confirm करने के लिए Domain name Provider से कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा उस Provider को चुने जहां से आपने डोमेन नेम रजिस्टर्ड किया है. अब verify पर क्लिक कर दें.
Godaddy में Login होने के बाद Authorize पर क्लिक कर दे अब गूगल आपके डोमेन नेम की पुष्टि करेगा इसमें कुछ मिनट का समय लग सकता है.
एक बार सत्यापित हो जाने के बाद वापस blogger में जाकर अपने domain name को Add करके save बटन पर क्लिक कर दें अब आपके सामने दूसरा Error दिखाई देगा इसे Fix करने के लिए आगे पढ़ें..
दूसरे Error को Fix करने के लिए आपको उस साइट पर Login होना है जहां से आपने डोमेन रजिस्टर्ड किया है मैं यहां उदाहरण के तौर पर Godaddy के बारे में बता रहा हूं.
Godaddy Me DNS Setting Kaise kare
>> सबसे पहले Godaddy में Login होने के बाद Manage My Domain पर क्लिक करें.
अब आपके सामने Domain की List खुल जाएगी आपको यहां DNS के विकल्प पर क्लिक करना है.
यहां पर Record के नीचे आपको Add विकल्प दिखाइए दे रहा होगा इस पर क्लिक करें.
अब यहां पर सबसे पहले CNAME सिलेक्ट करें इसके बाद Host में www टाइप करें.
Points To में ghs.google.com टाइप करके TTL 1 Hour ही रहने दें उसके बाद सेव बटन पर क्लिक कर दें.
अब पुनः एड बटन पर क्लिक करके फिर से CNAME सेलेक्ट करें इसके बाद आपको यहां Host में शॉर्ट कोड डालना है फिर Points To में उसके सामने वाला बड़ा कोड दर्ज करना है ज्यादा जानने के लिए स्क्रीनशॉट देखिए.
अब TTL में 1 Hour सिलेक्ट करके सेव बटन पर क्लिक कर दे.
आपने ये कोड सही से ऐड किया है या नहीं इसे एक बार जांच लें! उसके बाद अपने ब्लॉग में वापस जाकर Save बटन पर क्लिक कर दे अब आपका Domain Name अच्छी तरह से Blogger में Add हो गया है.
Tips
अब आप खुद के Domain Name को Browser में टाइप करके ब्लॉग या वेबसाइट को खोल सकते हैं. लेकिन ध्यान दें. DNS Setting को Update होने में 20 से 24 घंटे का वक्त लगता है. इसलिए थोड़ा इंतजार कीजिए. कुछ देर के बाद अपने Site को फिर से Open करके चेक कीजिए. अगर यह भलीभांति खुल जाता है तो ठीक है अगर नहीं खुलता तो जरूर आपके द्वारा कोई गलती की गई होगी जिसके लिए आपको फिर से वहीं Setting पड़ दोहरानी पड़ सकती है.
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगर में blogspot.com को हटाकर Blog Me Domain Name Kaise Add Kare अगर आपको परेशानी आती है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं इसके अलावा आप इस पोस्ट को अपने दूसरे ब्लॉगर दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले!
क्या आपने ये पढ़ा !
Very quickly this web page will be famous among all blogging viewers,
due to it’s nice articles
Thanks Apotek