दोस्तों, क्या आप जानते हैं. Online Electricity Bill Payment Kaise करते है? यदि नहीं तो हमारे साथ बने रहिए. क्योंकि इस आर्टिकल की Help से आपका ये काम भी आसान हो जाएगा. अगर आपने Online Electricity Bill Payment करने का मन बना लिया है, तो इस पोस्ट को ध्यान पढ़े! जिससे बाद में आपको परेशान ना होना पड़े. वैसे हम सब अच्छे जानते है.
आज के समय में किसी के पास इतना वक्त नहीं है. कि वो घंटो लाइन में लगकर बिजली का बिल जमा कर सके. क्योंकि दौड़ भाग भरी जिंदगी में हमें और भी ऐसे काम होते है. जिन्हें करना होता है. और ऐसे में एक ही काम के पीछे सारा दिन व्यर्थ चला जाए, तो ये अफसोस की बात है. हालांकि की पिछली पोस्ट में बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं? बता दिया है. आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
Online Electricity Bill Payment कैसे करें?
इस पोस्ट में हम घर बैठे अपने मोबाइल से बिजली का बिल जमा कैसे करते है. जानकारी देने जा रहे हैं. बता दे कि बिजली सप्लाई करने वाली कंपनिया अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करने का विकल्प देती है. यदि आप कभी बिजली ऑफिस में बिल जमा करने गए होंगे तो वहां भी आपको ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की नोटिस दिखी होगी. जहां कंपनी की वेबसाइट पर जाकर Bill Pay करने के लिए कहा जाता है.
ये भी पढ़े – डेबिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ?
मगर उस साइट पर कई उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में दिक्कत आती है. यही देखते हुए मैंने आपके लिए एक आसान रास्ता खोज निकाला है. जहा पर कोई भी व्यक्ति बिजली का बिल जमा कर सकता है. और वो रास्ता है. Paytm से बिजली बिल भुगतान करना, यदि आपको नहीं पता पेटीएम क्या है? तो इसे पढ़े – Paytm क्या है? Paytm में अकाउंट कैसे बनाते है?
दोस्तों, इंडिया में Paytm App ऑनलाइन पेमेंट करने के मामले में सबसे ऊपर है. इसकी मदद से आप Online Electricity Bill Payment, Mobile Recharge के अलावा और भी काम कर सकते है. पेटियम की help से आप उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यो का बिजली बिल जमा कर सकते है. और ये बहुत ही आसान है. तो चलिए जानते है. Paytm से Online Electricity Bill Payment करने का तरीका।
Paytm से बिजली बिल जमा (Payment) कैसे करते है?
सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm को खोल लीजिए।
उसके बाद सामने दिखाई पड़ रहे Electricity के ऊपर एक बार टैप करें।
टैप करते ही ऊपर Electricity Board और Apartments नाम का दो विकल्प दिखेगा, मै यहां पहले वाले को टिक कर रहा हूं.
टिक करते ही नीचे की तरफ आपको राज्य (State), बोर्ड, जिला (District) और Account Number या BP नंबर भरने का विकल्प मिलेगा. एक एक करके सभी डिटेल को सावधानीपूर्वक भर दे. उसके बाद सीधा Proceed बटन पर क्लिक करे।
अब उसी पेज में नीचे आपको उपभोक्ता का नाम, डिविजन, पता, बिल नंबर, और कितना अमाउंट जमा करना है. आदि चीजे दिखाई देगी। एक बार कन्फर्म कर लेने के बाद Proceed To Pay पर टैप कर दे।
फिर आपको दूसरे पेज पर ले जाया जाएगा, जहां पेमेंट करने के लिए Paytm Wallet, Debit Card, Credit Card और Net Banking की सुविधा दी गई है। मै डेबिट कार्ड से पेमेंट करता हूं. इसलिए डेबिट कार्ड को सेलेक्ट कर रहा हूं. आप अपने अनुसार किसी एक को चुनें सकते है।
ये भी पढ़े – डेबिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ? CVV आदि
डेबिट कार्ड सेलेक्ट करते ही सीवीवी नंबर डालकर Pay Securely पर टैप कर दें, अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मैसेज आएगा इसे देखकर सामने Box में भर कर पेमेंट कर दे।
Congratulations! आपको Paytm से Online Electricity Bill Payment करना सीख लिया है।
दोस्तों ये हो गया Paytm से Online Electricity Bill Payment करना, लेकिन आप चाहो तो बिजली देने वाली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी पेमेंट कर सकते है। नीचे हम आपको कुछ राज्य और वहां बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की सूची दे रहे है. इन्हे भी चेक कर सकते है. ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए।
Online Electricity Bill Payment Website
- सिक्किम (Sikkim) – Energy & Power Department govt. of Sikkim
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) – TANGEDCO
- तेलंगाना (Telangana Electricity bill payment online) – TSSPDCL
- उत्तर प्रदेश (Uttar-Pradesh) – UPPCL
- उत्तराखंड (Uttarakhand) – UPCL
- चंडीगढ़ (Chandigarh) – CED
- छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) – CSPDCL
- दिल्ली (Delhi) – BSES, TATA Power,
- गोवा – Goa Electricity Department
- गुजरात (Gujarat) – DGVCL, PGVCL, UGVCL, MGVCL
- हरयाणा (Haryana) – DHBVN, UHBVN
- हिमांचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) – HPSEB
Tips
घर बैठे पेटीएम से Bijli Bill Online Jama कैसे करते है. ये आपने देख लिया हमें उम्मीद है. आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, मगर फिर भी Online Electricity Bill Payment करने में आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है. तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमे आपकी help करने में खुशी होगी. साथ ही इस पोस्ट को दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें. Thanks For Reading!
क्या आपने ये पढ़ा!
- Dish TV में चैनल कैसे चुने?
- एयरटेल डीटीएच में चैनल कैसे सेलेक्ट करे
- DTH Recharge Kaise Kare हिंदी में
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
Nise
Thank You! Jeevan Ji.
Bill payments
Rikihi colony
Rikihi colony ⁷