Best Breakup apps, आज के समय में breakup होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन Breakup के गम से move on करने में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगो को होती है जिनके साथ यह पहली बार होता है। ऐसे में उनको इस बात की जानकारी नहीं होती है कि इस बुरे situation से बाहर कैसे निकले? बता दे कि कुछ लोग breakup के गम से आसानी से और जल्दी बहार नहीं निकल पाते है। ऐसे में वो मानसिक तनाव के शिकार हो जाते है और खुद का बुरा कर बैठते है। जिससे की केवल उनको और उनके परिवारजनों को ही नुकसान पहुँचता है। तो हम इस post में आपको ऐसे ही कुछ best breakup apps के बारे में बताने वाले है जिनको इस्तेमाल करके आप breakup के गम से निकल सकते है तथा अपनी मानशिक स्थिति भी सुधार सकते है।
Best Breakup Apps [Top 5] Download For Your Mobile
तो चलिए अब आपको उन 5 best breakup apps के बारे में बताते है जोकि आपके mind के बुरे खयालो को निकाल कर आपको एक अच्छी और सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करते है.
RX Breakup
यह app आपको free में download करने को मिल जाएगी तथा यह Android तथा iOS दोनों ही platforms पर उपलब्ध है। अगर मै इस app के बारे में बात करू तो RX breakup app में आपको 30 दिनों का guide मिलता है जिसे आपको प्रतिदिन follow करना होता है। अगर आप अच्छे से प्रतिदिन सभी tasks को follow करते जायेगे, तो आप आसानी से breakup के दुःख से बहार निकल जायेगे। साथ ही यह app ये भी आपको जानने में मदद करेगा कि आपके relationship का अंत क्यों और कैसे, किस कारण से हुआ। ताकि आप भविष्य में फिर से वही गलतियाँ न दोहराए। अगर संछेप में कहु तो आप इस app को इस्तेमाल करके अपने मानसिक शक्ति को सकारातमक रूप से बढ़ा सकते है और किसी भी situation से deal कर सकते है।
No Contact Rule
ये app एक ऐसा app है, जोकि आपको distract करता है जब आप अपने ex के करीब जाने की या उससे नज़दीकिया बढ़ने की कोसिस करने लगते है जैसे कि call या message के द्वारा। इसकी click-through design पुष्टि और अनुस्मारक से भरी हुई है और ये आपको सचेत करता है जब आप अपने ex से contact करने की कोसिस कर रहे हो, तब यह आपको notify करता है और आपको contact करने से रोकता है तथा आपको remind करवाता है कि आप जिस पुराने relationship के गम से निकलने कि कोसिस कर रहे है उसमे आप नाकामयाब हो सकते है। तथा आप फिर से दुखी हो सकते है। No Contact App केवल iOS platform के लिए उपलब्ध है और यह app $0.99 का है।
Android – Not available
Ios – No Contact Rule on the App Store (apple.com)
Mend
यह app बहुत ही अलग और खाश है। क्योकि यह Artificial intelligence का इस्तेमाल करता है आपको breakup के गम से बाहर निकालने के लिए। अगर आप इस app का इस्तेमाल करते है तो इसका AI आपसे कुछ सवाल पूछेगा जैसे कि breakup का क्या कारण था, आप कितने समय तक एक दूसरे के साथ रहे, आदि। और उन्ही चीज़ो को analyze करने के बाद AI आपको suggestions देगा और आपको दोस्त की तरह treat करेगा, ताकि आप अपने EX के गम से बाहर निकल पाए। Mend app का AI system खाश तौर पर इन्ही चीज़ो को handle करने और लोगो को relationship के गम से निकालने के लिए design किया गया है। यह app केवल IOS users के लिए उपलब्ध है तथा आप web के द्वारा भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन यह app subscription based है जोकि आपको $12.49 प्रति माह पड़ेगा।
Android – not available
Onward
आप जिस व्यक्ति के साथ वर्तमान में रह रहे हैं, उसके साथ अपने संबंध तोड़ना बेहद मुश्किल हो सकता है। Onward एक website है जो लोगों को move on करने ने में मदद करता है। यह उन लोगों की मदद करने के लिए design किया गया है जो कि अपने relationship से उब्ब चुके है और अब अकेले रहना चाहते है। Onward पर तीन प्रकार के plans मौजूद है जो कि $ 99 से लेकर $ 500 के बीच उपलब्ध है और customers को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करते है। Onward की टीम आपको पैकिंग, आवास खोजने, आपके वित्त से निपटने और हर कदम पर चिकित्सा प्राप्त करने में सहायता करती है।
Android app – not available
iOS – not available
Breakup Boss
ये भी बाकि सभी apps की तरह best breakup apps है जो कि आपको breakup के बाद उससे होने वाले गम और तकलीफ से निकलने में मदद करता है। यह app खाश तौर पर केवल तत्कालीन breakup हुए लोगो के लिए तथा जो लोग लंबे समय से breakup के गम से जूझ रहे है उनके लिए है। इसमें आपको अपने मानशिक शक्ति को मजबूत करने के बारे में बताया जाता है। तथा आप अपने mood के अनुसार भी सलाह प्राप्त कर सकते है। लेकिन यह app free में उपलब्ध नहीं है न ही यहाँ कोई 7 days trial का option दिया जाता है जिससे आप यह जान सके की यह app सच में आपके लिए कारगर है या नहीं । अधिक जानकारी के लिए आप Breakup Boss की website पर जा सकते है। तथा यह app के रूप में भी मौजूद है जोकि android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। लेकिन 5.99 iOS device पर use करने के लिए और , $7.49 Android device पर use करने के लिए देने होंगे।
Tips
दोस्तों आप ने इस पोस्ट में जाना कि वो कौन से best breakup apps है जो कि आपको breakup के गम से निकलने में मददगार साबित हो सकते है। तथा इन सभी apps में क्या खुबिया है जोकि आपको बुरे मानशिक ख़यालो से सकर्मकता की और ले जाएगी।
आज के समय में breakup होना एक आम बात सी हो गयी है क्योकि आज के लोग छोटी छोटी बातो पर लड़ाई कर लेते है और समस्या को हल करने की वजाए एक दूसरे से breakup कर लेते है क्योकि उनके बीच ego आ जाता है कि पहले मेरा partner मुझे मनाये। और break up के बाद वो गम से नहीं निकल पाते है, जिसके बाद वो मानशिक तनाव के शिकार बन जाते है। तो ऐसे में आप भी यदि breakup से deal कर रहे है तो ऊपर बताये गए best breakup apps की मदद ले सकते है।
दोस्तों आप लोगो को हमारी जानकारी कैसी लगी आप अपने राय comment में जुरूर बताये और इस जानकारी को सभी के साथ शेयर भी करे ताकि अधिक से अधिक लोगो को best breakup apps के बारे में जानकारी हो सके।