SBI ATM Pin Generation – दोस्तो आज का जमाना Digital हो गया है और इस डिजिटल जमाने में हर व्यक्ति ATM Machine के द्वारा पैसा जमा भी करता है और निकालता भी है। क्योंकि इतने व्यस्त टाइम में हर किसी के पास इतना वक्त नहीं है कि वो कैश काउंटर पर घंटो लाइन में लगकर पैसे निकाल पाए.
इसलिए सबसे Easy रास्ता है। ATM Machine से पैसे Withdraw करना, लेकिन एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक सीक्रेट पिनकोड की जरूरत पड़ती है और ये Pin code, बैंक ATM जारी करते समय आपको Provide करता है लेकिन जब किसी कारणवश हम ये Pin भूल जाते हैं।
तो इसकी वजह से ATM से पैसे नहीं निकाल पाते है। यदि आप भी अपना पिन भूल गए हैं तो घबराए नहीं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको New ATM Pin Generate/Reset Kaise Kare? इसकी जानकारी देने जा रहे है। और इस आर्टिकल में हम आपको दो बैंक के ATM Card Ka Pin code Kaise Pata Kare?
इसकी जानकारी देने जा रहे है। जिसमे से पहला होगा UCO Bank का Pin code Generation करना तथा दूसरा SBI यानी SBI ATM Pin Generation करना तो चलिए एक एक करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
Content
SBI/UCO ATM Pin Generation
दोस्तो सबसे पहले हम यूको बैंक का पिन नंबर जनरेट या रिसेट कैसे करते हैं ये जानेंगे। लेकिन ये सब करने से पहले आपके पास नीचे मेंशन की गई चीजे अवश्य होनी चाहिए।
- आपके पास एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए जो खाते से लिंक है।
- Account Number होना चाहिए।
- यूको बैंक का डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड होना चाहिए।
अब दोस्तो आपको Pin Generate करने के लिए अपने नजदीकी UCO Bank ATM पर जाना है। क्योंकि ये सुविधा आपको सिर्फ ATM के पास ही मिलने वाली है। यूको बैंक एटीएम का पिनकोड जनरेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।
UCO Bank ATM Pin Generation
Step 1
- सबसे पहले अपको कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करना है उसके बाद Green Pin विकल्प को दबाना है।
- Green Pin का चयन करने के बाद Generate OTP विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना खाता संख्या (Account Number) डालना है उसके बाद Press If Correct वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज प्राप्त होगा।
Step 2
- अब आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन में फिर से स्वाइप करना है और Green Pin विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस बार आपको Validate OTP विकल्प को चुनना है और अपना खाता संख्या डालना है ।
- Account Number डालने के बाद Press If Correct वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
इसके बाद मोबाइल पर आए छः अंको का OTP Code दर्ज करना है। उसके बाद Press If Correct पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपनी पसंद का Pin डालना है। उसके बाद वही Pin दोबारा से एंटर करना है।
Congratulations ! अब आप नए पिन से लेन देन सम्बंधी कार्य कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – वन नेशन वन कार्ड क्या है?
SBI का एटीएम पिन कैसे जेनरेट करें? [how to generate sbi atm pin]
दोस्तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी आपको ग्रीन पिन नाम की सर्विस मिलती है और इस सर्विस की मदद से आप बैंक जाए बिना ही अपने मोबाइल से New SBI ATM Pin Generation कर सकते हैं। SBI में दो प्रकार से अपना पिनकोड पता कर सकते है।
- SMS के माध्यम से
- Call करके
SMS से एसबीआई का पिन जेनरेट कैसे करें?
SBI ATM Pin Generation के लिए इसका भी प्रोसेस वही है। जैसा यूको बैंक में बताया गया है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना होता है। उसके बाद आपको एक OTP मैसेज भेजा जाता है। जिसे नजदीकी SBI ATM में कार्ड को स्वाइप करके बाकी का वही प्रोसेस करना होता है। जो हमने ऊपर बताया है। अयिए जानते है। SBI में मैसेज कैसे करना है।
- सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाए और टाइप करें Pin<xxxx><yyyy>
- इसमें xxxx की जगह एटीएम कार्ड के लास्ट का 4 नंबर लिखना है। जबकि yyyy की जगह खाता संख्या की लास्ट का 4 अंक लिखना है। और इसे 567676 पर भेज देना है।
Call करके नया पिन कैसे जेनरेट करे?
- SBI ATM Pin Generation के लिए यहां भी आपको कॉल करने पर OTP मैसेज प्राप्त होगा जिसका इस्तेमाल आपको अपने नजदीकी SBI ATM में करना है।
- सबसे पहले 02652639598 पर कॉल करे उसके बाद अपना ATM Card Number और अकाउंट नंबर Enter करे।
- उसके बाद आपको एक OTP मैसेज प्राप्त होगा। इसका इस्तेमाल कैसे करना है ये तो आप जानते ही है।
Tips
So Friends I Hope की आपको अच्छी तरह से समझ आया होगा कि SBI/UCO ATM Pin Generation कैसे करते हैं यदि आपको SBI ATM Pin Generation करने में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूले! Thanks For Reading !
क्या आपने ये पढ़ा !
- Bijli Ka Bill Jama/Online Payment Kaise Kare Mobile Se
- One Nation One Card Kya Hai? Card Ke Liye Apply Kaise Kare
- Airtel Digital TV Recharge Kaise Kare | DTH Recharge Kaise Kare हिंदी में
Bahut hi shandar information shere ki he aap ne sir ji
Thanks Balecha Ji
mujhe uco bank me number add karwana hai to kaise hoga. btaye
nbr add karwane ke liye aapko apne bank me jakar ek application dena hoga.