Android App Kaise Banaye? या फिर app को बनाने में किसकी जानकारी होना आवश्यक है. अगर आप भी जानना चाहते है. एप्प कैसे बनता है. तो आज मै App बनाने का Secret बताने जा रहा हूं। जिसकी मदद से आप भी Android App बना सकते हो. इतना ही नहीं बनाए गए application से पैसे भी कमा सकते हैं.
तो चलिए विस्तार से जानते है. App Kaise Banaye? या Android app बनाने का Process क्या है. और इसमें कितना समय लगता है. वैसे तो आपके Android Device में भी कई तरह के App मौजूद होंगे. अगर आप Facebook, Instagram use करते है तो इसका Android App भी जरूर इस्तेमाल करते होंगे.
ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठता होगा की भई ये एप्प बनता कैसे है. क्या में भी खुद का Application बना सकता हूं. तो मेरा जवाब है जी हां! आप बिल्कुल अपना एप्प बना सकते हो और एप्प से पैसे भी कमा सकते हो. लेकिन पैसे कमाने से पहले आप ये जान लो Android App बनता कैसे हैं. या फिर एप्प को बनाते कैसे है.
बता दें कि Android App Development करने के लिए Coding का इस्तेमाल किया जाता है. जी हां जिस तरह HTML की मदद से किसी वेबसाइट का निर्माण किया जाता है। ठीक उसी प्रकार Android App बनाने के लिए Coding का इस्तेमाल होता है. आप विकिपीडिया की मदद से जान सकते है. Coding क्या है? और इसका कोर्स करके आप भी कोडिंग सीख सकते है. लेकिन आज के समय में Internet पर कई ऐसी website उपलब्ध है।
जो महज कुछ मिनट में ही app बनाकर दे देती है कहने का मतलब है कि आप यहां 5 मिनट में खुद का Android App बना सकते है. साइट पर एक बार अपने ईमेल आईडी से साइनअप करके लॉगिन करना है। क्या यहां Coding की जरूरत है? जी नहीं यहां कोडिंग की जानकारी होना जरूरी नहीं है. एक बार साइट में लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने कई तरह के विकल्प दिखाए जाएंगे. जहां आपसे पूछा जाएगा आप किस तरह की एप्प बनना चाहते है.
Android App Kaise Banaye? [How To Make Android App In Hindi]
Appsgeyser से Android App Kaise Banaye?
सबसे पहले अपने Mobile, Computer या Laptop में Appsgeyser खोल लीजिए।
अपनी इच्छानुसार किसी एक विकल्प का चयन कीजिए. जिस प्रकार की एप्प आप बनाना चाहते है यहां मै Browser App बना रहा हूं तो मैं ब्राउज़र को चुन लेता हूं।
Browser पर क्लिक करने के बाद दूसरी Windo खुल जाएगी। अब Creat Now पर क्लिक करना है फिर Next Button पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
इसके बाद Bookmark List बनाने के लिए Title, Link डालें. तथा Image को Attach करके Next पर क्लिक करें।
[ध्यान रहे!] यहां सभी विवरण को भरना अनिवार्य है। विस्तार में जानने के लिए Screenshot देखिए!
अब आपसे Widgets, Custom Homepage और Website Add करने के लिए कहा जाएगा। इन सभी को भरके Next Button पर क्लिक करे।
यहां Toolbar, Drawers इन सब को Set करके आगे बढ़ जाए। इसके बाद अपने एप्लिकेशन का नाम, Description और लोगो चुनकर आगे बढ़ जाए। और Create button पर क्लिक करके अपना एप्प बना ले।
अब बनाए गए एप्प को Google Play store पर Published कर दे। पब्लिश करने के बाद आप भी खुद के एप्प से पैसे बना सकते है।
Browser App Kaise Banaye?
खैर ये बात हो गई 5 मिनट में एप्प बनाने की अगर आप इससे भी अच्छा एप्प बनाना चाहते है। तो आपको Coding आना जरूरी नहीं है। लेकिन आपके पास कंप्यूटर जरूर होना चाहिए। क्योंकि इस Site पर आप Manualy किसी भी एप्प के एक-एक हिस्से को बना सकते है।
ये भी पढ़े – Dj Name Mixing Apps: अपने नाम का डीजे सॉन्ग कैसे बनाए?
Manualy App बनाने के लिए Makeroid, Thunkable जैसी साइट का प्रयोग कर सकते है। क्योंकि यहां अपनी मर्जी से किसी भी एप्प को design कर सकते है। तथा एप्प में विभिन्न प्रकार के थीम भी बदल सकते है। लेकिन इन सब कार्यों में अधिक समय लगेगा। अगर आपके पास समय की अधिकता है तो इन साइट का इस्तेमाल भी कर सकते है।
Tips
तो दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा की Android App Kaise Banaye. या फिर App कैसे बनाते है अगर आपको एप्प बनाने में दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमे आपकी सहायता करने में खुशी होगी. साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले.
यदि आप चाहते है कि इस साईट पर पब्लिश की गयी नई आर्टिकल की जानकरी आपको हमेशा मिलती रहे. तो आप blog को सब्सक्राइब कर सकते है या फिर नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है. जिससे भविष्य में आपको इस साईट की सभी अपडेट देखने को मिल जाएगी. अब हम आपसे मिलते है एक और नई जानकारी के साथ. तब तक के लिए Thanks For Reading & Keep Visiting.
क्या आपने ये पढ़ा
Photo se kapse hatana hai
Newapp,and,wobside
kya aap new app banwana chahte hai?
Books ka app banana hai pr topic kaise dale ye to direct app ban jata hai.
Monotige ka koi oftion hi nahi milta
rahul ji books app manually banane ke liye aap thunkable website ka istemal kar skte hai.