दोस्तो, आपने Amway का नाम तो सुना ही होगा. जी हां वही Network Marketing Company जिसमे Join करके आप भी घर से अपना Business शुरू कर सकते है. इतना ही नही इस business की मदद से आप प्रोडक्ट बेचकर अन्य मेंबर्स की तरह लाखो रुपये भी कमा सकते हैं. अगर आप जानना चाहते है Amway Kya Hai. इसको Join कैसे करे. तो लास्ट तक इस आर्टिकल को पढ़ते रहे। Amway क्या है, Amway Join कैसे करे. Free में, एमवे की पूरी जानकारी हिंदी में. एमवे से पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है. जानिए सबकुछ इस आर्टिकल में।
इसके अलावा अगर आप प्रोडक्ट बेस पर कंपनी नहीं जॉइन करना चाहते है तो नीचे Shine LPO का लिंक दिया गया है इस प्लान देखे और समझे मुझे उम्मीद है कि आप एमवे को भूल जाएंगे।
Amway Kya Hai?
एमवे एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है. जिसे शार्ट में MLM भी कहते है. ये एक direct selling कंपनी है. जिसने लगभग 108 देशों में धूम मचा रखी है. और चीन में इसे बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. ये कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को सीधा ग्रहको तक पहुँचाता है।
बता दें कि इस कंपनी की शुरुवात 9 नवंबर 1959 में अमेरिका से की गई थी. लेकिन भारत मे ये 1998 में आई. जिसे भारत मे Amway India Enterprises Private Ltd के नाम से भी जाना जाता है।
ये कंपनी Nutrilite, Home Care, Personal care के अलावा Beauty से संबंधित प्रोडक्ट्स भी सेल करती है. जिसे आप एमवे के Android एप्प के माध्यम से खरीद सकते है. और यदि आप एक Amway ABO है. तो आपको इसके प्रोडक्ट्स थोड़े सस्ते दाम पर मिल जाएंगे. साथ ही इससे पैसे कमाने का सुनहरा मौका भी मिल जाएगा।
इसके अलावा अपने नीचे दोस्तों को Add करके भी यहां से अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी Amway में ABO के तौर पर Join करना चाहते है. और आपको नही पता Amway में Joining कैसे करते है तो आगे पढ़ें!
Amway क्या है Online Joining कैसे करें?
दोस्तो, आज से कुछ साल पहले एमवे जॉइन करने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते थे. लेकिन उन पैसों के बदले आपको एमवे का सामान भी दिया जाता था. लेकिन अब इसमें Join होने का तरीका पूरी तरह बदल गया है।
जो एक दम Free Of Coast है. यानी पूरी तरह फ्री है. चलिए आपको Amway ABO Joining Process का पूरा तरीका बताते है. लेकिन जॉइन करने से पहले आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए. वो डॉक्यूमेंट कौन से है इसके लिए नीचे देखे।
- बैंक एकाउंट नंबर
- IFSC कोड
- आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी
- एक मोबाइल नंबर
- एक ईमेल आईडी
How To Joining Amway Online In Hindi
- एमवे जॉइन करने के लिए सबसे पहले इस लिंक को ओपन करे। – Amway Abo
- अब New User Sign up/Register पर क्लिक करें।
- इसके बाद Become An ABO को सलेक्ट करे।
- सेलेक्ट करने के बाद ऊपर के दो बॉक्स को टिक करे. और तीसरे बॉक्स में 15249092 नंबर भरकर Next बटन पर क्लिक करें।
- अब यहाँ अपना फर्स्ट Name, last Name, DOB, पता, City, पिनकोड, State, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरकर जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करा लें।
- इसके बाद I Am Not Robot को टिक करके कंटिन्यू बटन पर टैप करें।
- अब दूसरे पेज में आपको अपनी Bank Details भरनी है. उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और उसकी फोटो कॉपी अपलोड करके Terms And Condition को चेक करके सबमिट कर देना है।
उसके बाद आपको एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना है. और इसे अपने नजदीकी Amway ऑफिस में जमा करना है. अगर आप ऐसा नही करते है तो आपकी ID रिजेक्ट भी हो सकती है।
अगर आपको ऊपर बताये गए तरीके से ABO Join करने में दिक्कत आती है. तो आप आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है. तथा वहा पर ABO लिखकर मैसेज कर सकते है. उसके बाद हमारा टीम मेंबर आपको Amway में Join कर देगा. और आपकी पीडीएफ फ़ाइल आपको सेंड कर देगा।
Tips
So Friends i hope की आपको Amway Kya Hai? Amway में Online Joining करने का ये प्रोसेस समझ मे आ गया होगा. यदि आपको किसी प्रकार की दिक्कत आती है. तो आप बेझिझक ऊपर दिए गए Telegram Group से हेल्प ले सकते है। साथ ही आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले. और इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले!
क्या आपने ये पढ़ा !
- Shine LPO क्या है इससे जुड़कर आप करोड़ों कैसे कमा सकते है जानिए बिजेनेस प्लान
- पैसा वाला गेम खेलकर लाखो कमाए Mobile से | Paise Jitne Wala Game
- What is Tron (TRX) In Hindi – Tron क्या है? यह कैसे काम करता है।
- UC News Se Paise Kaise Kamaye | Make Money With UC Wemedia
- Tik Tok Se Paise Kaise Kamaye – Full Guide | Musical.ly App
Jaankari to achhi hai or achhe se batayi gayi bhi hai.nice one.
Hello sir
Help me
Check out this article – Shine LPO क्या है Registration करके Tron कैसे कमाए जानिए पूरा बिजनेस प्लान!
I Want to join amway. Rahul +91 836-0266607
Mujhe amway join karna hai. 9999992782
मैं कंपनी ज्वाइन करना चाहता हूं
Mujhe Amway join karna hai
Mujhe join karne ke liye kya karna hoga.