Airtel Balance Check USSD Codes [Data, Offer, Validity]

Airtel Balance Check - Airtel Provide too many option for balance check like ussd codes, android apps and sms number. in this post you can find all ussd code.

Airtel Balance Check – Airtel का Balance Check करना हो या किसी भी तरह का inquiry करना हो तो यहाँ हम आपको एयरटेल में Net बैलेंस चेक करने वाला USSD Code बताने जा रहे है जो 2G, 3G, 4G के लिए है.

दोस्तो, अगर आप मेरी तरह Airtel सिम यूज़ करते है. तो आज मैं आपको एयरटेल बैलेंस चेक करने वाला कोड बताने जा रहा हु. कैसे आप Mobile से Number को Dial करके किसी भी 2G, 3G, 4G या मुख्य बैलेंस चेक कर सकते है।

अगर आपने हाल ही में airtel sim recharge करवाया है. तथा उसमे Internet Pack या SMS Pack डलवाया है. तो जाहिर सी बात आपको ये जानने का हक है कि उस Pack का इस्तेमाल कितना किया है. तथा किस समयावधि के बाद plan expire हो जाएगा।

Airtel का Balance Check करने वाले USSD Codes और Number

Airtel Balance Check 2021 With All USSD Codes & Number

लेकिन जब आप USSD Code Dial करने जा ही रहे है. तो इससे पहले इसके बारे में थोड़ी रोचक बात जान लीजिए कि USSD Code का Full Form क्या होता है? तथा इसकी मदद से किस तरह के pack की जानकारी हासिल कर सकते है।

बता दें कि USSD को English में “Unstructured Supplementary Service Data कहा जाता है. जिसका Hindi अर्थ होता है. “असंरचना पूरक सेवा डाटा यानी इसकी मदद से Direct अपने एयरटेल का balance Check कर सकते है By Call. चाहे वो किसी प्रकार का पैक ही क्यों ना हो।

दोस्तो इस आर्टिकल मैं आपको एयरटेल बैलेंस चेक करने के सभी USSD Code के बारे में बताने जा रहा हु. मैं आपसे गुजारिश करूँगा की इन्हें Save करके एक जगह रख ले. ताकि भविष्य में जब कभी भी एयरटेल का Balance Details निकालने की आवश्यकता हो.

तो इन्हें आसानी से प्रयोग कर पाए. तो चलिए एक एक करके इन सभी Code को जानते है. तथा कौन सा कोड balance के लिए तथा कौन सा internet Data या SMS के लिए डायल करना है जान लेते है।

एयरटेल मुख्य बैलेंस देखने के लिए नीचे दिए गए No को Dial करे. इस Code की सहायता से बैलेंस के साथ Incoming और Outgoing Call की Validity देखा जा सकता है।

Airtel Main Balance Inquiry. Dial – *123#

एयरटेल एसएमएस बैलेंस जानने के लिए तीन कोड प्रयोग किये जाते है. जो इस प्रकार है।Airtel SMS Balance Check Code

For Local SMS Check Dial *123*2#
Local National Balance Dial *777*#
STD Balance Check Dial *123*7#

एयरटेल Data Balance चेक Code

एयरटेल का Net बैलेंस कैसे चेक करे, अगर आप 2G, 3G, 4G या फिर Night Data Pack की जानकारी लेने चाहते है. तो इन Code को डायल करे।

Airtel 2G Balance *123*10#
Airtel 3G Balance *123*11#
4G Data Balance *123*8#
Airtel Night Data Balance *123*197#

एयरटेल मिनट Balance Check Online

Airte To Airtel Minute Check करने के लिए *123*1#
STD Airtel To Airtel Minute के लिए *123*8#
Local Airtel To Airtel Night Minute के लिए *123*6#
  • 3G Activate कराने के लिए 3G लिखकर भेज दे 121 पर.
  • Number Port कराने के लिए PORT लिखकर भेज दे 1909 पर.
  • Currennt Bill Plan देखने के लिए BP लिखकर SMS करे 121 पर.

अन्य USSD कोड

अपना Airtel number Check करने के लिए *282#
Loan लेने के लिए *141*10# or 52141
Value Added Service के लिए *121*7#
GPRS Activate or Deactivate के लिए *567#
Offers और Rewards के लिए *566#
Hello Tunes के लिए *678#
Missed Call Alert के लिए *888#
My Airtel Offer के लिए *121#
DND Activate करने के लिए 1909
शिकायत करने के लिए 198
जानकारी पाने के लिए 121

तो दोस्तो इस तरह आप सभी प्रकार के Airtel का Balance Check 2021 में कर सकते है. इसके अलावा एयरटेल के और USSD Code है. मगर हमने सिर्फ उन्हीं कोड को शामिल किया है. जिसे सबसे ज्यादा बार यूज़र्स Search करते है।

My Airtel App से बैलेंस चेक कैसे करे

दोस्तो ऊपर बताये गए कोड की मदद से Airtel के Main, Internet, SMS बैलेंस चेक करने या Inquiry करने में आसानी होगी. यदि आपको और भी Service का पता लगाने के लिए No चाहिए तो नीचे दिए गए Comment Box में पूछ सकते है.

अगर आप एक एंड्राइड यूजर है. तो इसका एप्प डाउनलोड करके भी एयरटेल बैलेंस चेक कर सकते है.

Get My Airtel App

Join Our Telegram Group For Update

अगर आपको Airtel के उपर दी गयी जानकारी पसंद आयी है. तो दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. साथ ही Blog के नोटिफिकेशन को भी ऑन कर ले. ताकि समय पर पब्लिश होने वाले Post की अपडेट मिल जाये. | Hindi Free Tech के साथ अपना प्यार बनाये रखे!

Read More

Mr. Samir HFT के Co-Author & Founder है इन्हे हमेशा से नयी चीजे सिखना और उसे लोगो के साथ शेयर करना पसंद है. अगर आपको इनके द्वारा शेयर की गई जानकारी अच्छी लगती है तो आप इन्हे Social Media पर फॉलो कर सकते है। Thank You!

3 COMMENTS

    • Ritu ji, Main Balance se Recharge karne ke liye Sabse pahle dial paid me jaye aur waha *121# type karke dial kare. fir jo options aayenge unme se ek option ka number type kar send button par click karke recharge kar le.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here