Adhar Card Center – Hello friends, यदि आप नया आधार कार्ड बनवाना चाहते है. Adhar Card Update कराना चाहते है। तो इन सभी कार्य के लिए अब आपको Adhar Card Enrollment Center जाना होगा। क्योंकि ग्राहक सेवा केन्द्र (CSC) पर आधार कार्ड करेक्शन से संबंधित कार्य बंद कर दिए गए है। तो ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस समय ये Adhar Card Kaha Banta Hai. अगर आप अपने राज्य, जिले या एरिया में मौजूद Adhar Card Center का पता लगाना चाहते है। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Step By Step जानकारी देने वाले हैं कि आपके आस-पास Adhar Card Kis Bank Me Ban Raha Hai. और इसका पता कैसे लगाते हैं। वैसे आज के समय में आधार कार्ड कितना जरूरी हो गया है, ये आप अच्छे से जानते हैं। यदि आपको पासपोर्ट, राशन कार्ड बनवाना है, या फिर आधार कार्ड से लोन लेना हो या सरकारी योजना का लाभ लेना हो। तो आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए आधार कार्ड बनवाने तथा उसमें Correction करवाने के लिए आपको Enrollment Center जाना ही पड़ेगा।
इसे भी पढ़े – आधार कार्ड का स्टेटस चेक करे अपने मोबाइल से
Adhar Card Center कहां है? मोबाइल से कैसे चेक करे?
फ्रेंड्स अब आप मोबाइल का इस्तेमाल करके अपने आस पास मौजूद Adhar Card Center का पता आसानी से लगा सकते है। लेकिन इसे जानने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। हालांकि कभी-कभी ज्यादा यूजर्स होने की वजह से साइट को ओपन होने में समय लग सकता है। इसलिए आप परेशान मत होना। UIDAI की साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें – UIDAI.gov.in
वेबसाइट के खुल जाने के बाद यहां आपको Locate An Enrollment Center का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
इसके बाद दूसरे पेज में आपको State, Postal (Pin) Code, Search Box का विकल्प दिखाई देगा।
अपने Area में Adhar Card Center का पता लगाने के लिए Postal Pin Code के ऊपर टैप करें।
अब यहां अपने एरिया का पिनकोड डाले, तथा Captcha Code भरकर Locate A Center पर क्लिक कर दें। उदहारण के तौर पर मै लखनऊ का भर रहा हु.
क्लिक करते ही आपके एरिया में जितने भी आधार Enrollment सेंटर बनाए गए हैं। उसकी एक लिस्ट खुल जाएगी। जहां आपको बैंक का नाम, पता (Address) और कहां पर कितने आधार कार्ड बनाए गए है। सभी डिटेल्स दिखाई देगी।
इसे भी पढ़े ! – पैन कार्ड आधार से लिंक कैसे करे?
अब इनमें से जो भी Adhar Card Center आपके घर के पास है। आप वहां जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते है। लेकिन यहां जाने से पहले अपने साथ एक पहचान पत्र जरूर साथ ले जाए। जैसे – ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आदि।
Tips
So Friends, इस तरह अपने राज्य, जिले तथा एरिया में Adhar Card Kaha Banta Hai. इसका पता आसानी से लगा सकते है। यदि आपको Adhar Enrollment Center Find करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है। तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है. हमे आपकी मदद करने मी खुशी होगी। साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। hindifreetech में आने वालों का तहे दिल से शुक्रिया Thanks For Reading!
Read More
- आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते है? जानिये सही तरीका
- UP बेरोजगारी भत्ता के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- मतदाता सूची में नाम कैसे देखें?
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है? ऑनलाइन कैसे बनवाए!
- बिजली का बिल मोबाइल से कैसे निकाले?
Rishu Kumar